Home Painting Services | हाउस पेंटिंग सर्विस शुरू करें । भरपूर कमाई करें | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Home Painting Services | हाउस पेंटिंग सर्विस शुरू करें । भरपूर कमाई करें | Business Mantra

New Business Ideas : Home Painting Services | हाउस पेंटिंग सर्विसेज शुरू करें । भरपूर कमाई करें




होम पेंटिंग सर्विसेज, home painting services, हाउस पेंटिंग, हाउस पेंटिंग कलर कॉम्बिनेशन,




Home Painting Services, हाउस पेंटिंग सर्विस शुरू करें, भरपूर कमाई करें, Business Mantra - न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत Home Painting Services  एक ऐसी सर्विस कंपनी शुरू करने के बारे में जानकारी दे रही हूं जिसे अधिकतर लोग सीजनल बिजनेस समझते है, जबकि यह सालभर चलने वाला बिजनेस है. Home Painting Services कंपनी को कैसे शुरू करें, इसके लिए आवश्यक लाइसेंस आदि के बारे में जानने के लिए ब्लाग को पूरा पढ़ें. Home Painting Services (हाउस पेटिंग सर्विस) कंपनी शुरू करने के लिए पेंटिंग आना जरूरी नहीं है. आप Home Painting Services कंपनी शुरू करके कुछ अच्छे कारीगरों को रखकर इस बिजनेस को कर सकते है. यदि आप हाउस पेंटिंग सर्विसेज शुरू करें को अच्छे से कर पाते हैं तो सालभर अच्छा बिजनेस पा सकते हैं.





    होम पेंटिंग सर्विसेज क्या है? 


    फ्रेंड्स, आइए सबसे पहले समझते हैं कि होम पेंटिंग सर्विसेज बिजनेस क्या है? हाउस पेंटिंग से मतलब है घर में पेंट या कलर करवाने से है. आम बोलचाल की भाषा में इसे घर की सफेदी करने से है.

    कुछ समय पहले छोटे-छोटे घर होते थे. लोग खुद ही घर की सफेदी कर लिया करते थे. लेकिन अब बड़े-बड़े डिजाइनर ऊंचे घरों में कई तरह के house painting colour किए जाने की वजह से यह सब काम कॉन्ट्रैक्ट पर होने लगे हैं. ऐसे में हाउस पेटिंग सर्विस की कंपनी शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

    हाउस पेंटिंग, हाउस पेंटिंग कलर कॉम्बिनेशन, होम पेंटिंग सर्विसेज,



    हाउस पेटिंग सर्विस कंपनी कैसे शुरू करें 


    How to start a Home Painting Services company - होम पेंटिंग सर्विसेज कंपनी शुरू करने के पहले आप पेंटिंग व पुताई यानी चूना करने वाले कुछ कुशल और कुछ अर्धकुशल कारीगरों की तलाश करें. उन्हें अपने साथ काम करने के लिए मंथली रेट पर अनुबंध कर लें. इससे आपके पास कारीगरों की कमी नहीं रहेगी. आप समय से काम पूरा करके दे सकेगें. जब आपके पास काम ना हो उन कारीगर को दूसरे कांट्रैक्टर के पास काम करने के लिए भेंज सकते हैं.



    Read this :-


    सारे कारीगरो के नाम, पते, मोबाइल नंबर नोट कर लें. जरूरत के मुताबिक नए-नए कारीगर की हर समय भर्ती करते रहे. कारीगर की तलाश कैसे करें इस बारे में जानने के लिए आप हमारा वीडियो ‘‘ब्लूकाॅलर जाॅब एजेंसी’ देख सकते हैं.


    हाउस पेंटिंग, हाउस पेंटिंग कलर कॉम्बिनेशन, होम पेंटिंग सर्विसेज,



    होम पेंटिंग सर्विसेज कंपनी के लिए एक अच्छा सा ऑफिस 


    A good office for a Home Painting Services company - Home Painting Services  (हाउस पेटिंग सर्विस) कंपनी शुरू कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो एक अच्छा सा ऑफिस शुरू करें. ऑफिस का डेकोरेशन अच्छा होना चाहिए ताकि कस्टमर के आने पर उसे हाईफाई कंपनी का एहसास हो. ऐसे में आप कस्टमर से अच्छा चार्ज कर पाएंगे.

    home painting services near me कंपनी का एक अच्छा सा नाम रखें. ऑफिस पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाए. आॅफिस की ओपनिंग करके पब्लिसीटी शुरू कर दें. पब्लिसीटी के लिए कलर पेपर पर अपने सर्विस के बारे में जानकारी दें. साथ में ऑफिस का पता, मिलने का समय, फोन नंबर, मोबाइल नंबर जरूर दें, जिससे कि लोगों को सर्विस के बारे में अच्छे से पता चल जाएं.



    See this videos :-



    हाउस पेटिंग सर्विस कंपनी की वेबसाइट बनवाएं 


    house painting design images ऑनलाइन का जमाना है. कंपनी का एक वेबसाइट होना जरूरी है ताकि कंपनी का स्टैंडर्ड तगड़ा लगे. village house painting design कंपनी के नाम डोमेन लें. साथ में शहर का नाम जोड़ दें ताकि उसी शहर में तेजी से आपकी पहचान बनें.

    house painting design front वेबसाइट के नाम से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्यिुटर, लिंकडेन, प्रिंटरसेट, वाट्सएप पर बिजनेस पेज बनाएं. अपनी सर्विस की जानकारी पब्लिश करते रहे. यहां से भी आपको काफी काम मिल जाएगा.

    हाउस पेटिंग सर्विस का काम कहां से मिलेगा

    Home Painting Services आप सोच रहे होंगे कि ऑफिस तो शुरू कर लिया. 50 हजार रूपए भी खर्च हो गए अब वर्क से मिलेगा. काम पाने के लिए शुरू में आपको कुछ मेहनत करनी होगी. इसके बाद तो आपके पास काम खुद चल कर आएगा.

    आप अपने शहर में चल रहे नए कंटेªक्सन वाले एरिया में जाएं वहां पर नए मकान बना रहे मकान मालिकों या बिल्डर से मिलें. house painting images उन्हें अपनी सर्विस के बारे में जानकारी दें. आपका रेट मार्केट रेट से कुछ सस्ता होने पर आपको धड़ाधड़ आर्डर मिलने लगेगा.

    Read this :-


    इसके अलावा स्कूल, काॅलेज, इंस्ट्टियुट, कारपोरेट आॅफिस में जाएं वहां एडमिनिस्ट्रशन से मिले. अपने सर्विस के बारे में जानकारी दें. उन्हें अपना ब्रोसर व कार्ड देकर आएं ताकि जब उन्हें अपने यहां पेटिंग की जरूरत हो आपक से सम्पर्क कर सके.

    समय-समय सरकारी इमारतों के पटिंग व मेंटेनेंस के लिए टेंªडर निकलते रहते हैं. लोकल पेपर पर नजर रखें. उनमें भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अर्थाराइज कांट्रैक्ट लायसेंस होना जरूरी है.



    हाउस पेटिंग सर्विस के साथ-साथ 


    village house painting design हाउस पेटिंग सर्विस के साथ-साथ कुछ ऐसे काम भी है जिन्हें आसानी से किये जा सकते है. इसके लिए आपको अपने यहां इससे संबंधित कारीगरों को रखना होगा.


    हाउस पेटिंग सर्विस के साथ इंटीरियर लाइटिंग

    Interior Lighting with House Petting Service इंटीरियर लाइटिंग का काम किया जा सकता है. आज कल घर, ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग को खूबसूरत बनाने के लिए लाइट का काफी प्रयोग किया जाने लगा है. house painting design images यह काम इंटीरियर लाइटिंग वाले करते हैं. इंटीरियर लाइटिंग के जानकारों को रख कर इंटीरियर लाइटिंग के ठेके ले सकते हैं.


    हाउस पेटिंग सर्विस के साथ वॉलपेपर लगाना 

    Wallpaper with house painting service हाउस पेंटिंग सर्विस के साथ साथ वाॅलपेपर लगाने का काम भी कर सकते है. आजकल लोग घर की दीवारों को सुंदर दिखाने के लिए पेंटिग की बजाएं वॉलपेपर का प्रयोग करने लगे है. 

    house painting design images इसकी सर्विस देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अधिकतर घरों या शाॅप में वाॅलपेपर लगाना आम बात है. वाॅलपेपर लगाने वाले काफी लोग आपको मिल जाएंगे. इसे शुरू करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

    होम पेंटिंग सर्विसेज के साथ लेबर प्रोवाइड करना 


    Providing Labor with House Petting Service इसी तरह, हाउस पेंटिंग सर्विस के साथ साथ कारीगर प्रोवाइड करवा सकते है. हाउस पेंटिंग के अलावा भी बहुत सारे काम ऐसे होते है जिन्हें करने के लिए कारीगरों की आवश्यकता होती है. 

    house painting images ऐसे में होम पेंटिंग सर्विसेज का आर्डर लेने के साथ-साथ दूसरों को जरूरत के हिसाब से कारीगर प्रोवाइड करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही शहर में जहां भी कारीगरों की जरूरत हो वहां भेंजवा सकते हैं.



                    


    हाउस पेंटिंग सर्विस लायसेंस 


    House painting service license होम पेंटिंग सर्विसेज कंपनी शुरू करने के लिए लायसेंस की आवश्यकता होगी. इसके सबसे पहले आॅफिस का गुमस्ता, फर्म या कंपनी रजिस्ट्रेशन, लेबर लायसेंस, कांट्रैक्टर लायसेंस जिसे ठेकेदारी का लायसेंस भी कहते है तथा जीएसटी की आवश्यकता होगी.

    See this videos :-




    हाउस पेंटिंग, हाउस पेंटिंग कलर कॉम्बिनेशन, होम पेंटिंग सर्विसेज,


    हाउस पेंटिंग सर्विस बिजनेस टिप्स

    House Painting Service Business Tips हाउस पेंटिंग सर्विस कंपनी शुरू करने के लिए कुछ बातों पर ध्यान दें
    • - कारीगरों के साथ जो कमेंटमेंट करें उसे पूरा करें.
    • - कारीगरों को समय पर पमेंट दें. जिससे वे आपके साथ जुड़े रहे.
    • - कारीगरों को पैसों की परेशानी होने पर उनकी मदद करने में पीछे ना हटे. कारीगरों के दुखदर्द को हमेशा अपना दुखदर्द समझे.
    • - कारीगरों द्वारा घर जाने के लिए छुट्टी मांगे तो उनकी जरूरत को समझ कर छुट्टी जरूर दें
    • - कारीगरों के साथ हमेशा प्यार से व्यवहार करें. उनके साथ कभी भी मरपीट या उन्हेंगाली गलौंच ना दें.
    • - कारीगरों के समय का ध्यान रखें. समय ओवर होने पर को ओटी जरूर दें.


    फ्रेंड्स, हाउस पेंटिंग सर्विस कंपनी शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

    Web Title : Home Painting Services | हाउस पेंटिंग सर्विस शुरू करें । भरपूर कमाई करें | Business Mantra

    #businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness
    Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।