#businessmantra #businessideas #onlinebusiness
Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business.Mantra |
Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business.Mantra | Mk Majumdar
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. न्यू बिजनेस आइडिया के अन्र्तगत आज मैं सब्जी बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है. सब्जी बिजनेस की बात जब जेहन में आती है तब सड़क किनारे रेहड़ी लगाने या गली-गली सब्जी ले लो आवाज लगाने वालो की छवि उभरती है. अब इस बात को भूल जाएं. दिमाग में एक नई छवि बनाएं. सूट-बूट पहनकर अपटूडेट होकर कोई सब्जी बेच रहा है.इसमें हंसने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि अब जमाना बदल चुका है. सब्जी का व्यापार सुनने में भले ही कम निवेश में किया जाने वाला एक छोटा-सा व्यापार माना जाता है पर इस व्यापार को भी काफी बड़े लेबल पर कर सकते हैं. किसी भी बिजनेस को बड़ा बनाया जा सकता है. बस सोच बदलना होगा.
सब्जी भाजी का हाईफाई बिजनेस
अनपढ़ लोगों का कारोबार समझे जाने वाला सब्जी भाजी का बिजनेस अब हाईफाई लेबल पर होने लगा है. पढ़े-लिखें अपटूडेट एमबीए पास लोग इस क्षेत्र में आने से इस बिजनेस का हुलिया भी पूरी तरह से बदल रहा है. अब बड़ी-बड़ी कंपनी भी फ्रेश सब्जी के बिजनेस में उतर आयी है जो घर-घर सब्जी पहुंचाने में लगी है जिसकी वजह से हर छोटे-बड़े शहर में फ्रेश सब्जी का बिजनेस का स्कोप बड़ा है. इस बिजनेस में आप भी उतर कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
See this videos :-
सब्जी बिजनेस भरपूर कमाई करने के तरीके
सब्जी बिजनेस द्वारा भरपूर कमाई करने के कई तरीके है. इसे अच्छे से समझ कर आप भी इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं. सब्जी बिजनेस के तरीके की बात करें तो इसमें केवल फुटकर विक्रेता के तौर पर रेहड़ी लगाने वाले या गली-गली फेरी लगाकर कर सब्जी बेचना ही सम्मिलित नहीं है बल्कि होलसेल सब्जी भी बेच सकते हैं. मंडी से होलसेल में सब्जियां खरीद कर छोटे सब्जी व्यापारी को सप्लाई दे सकते हैं.
Read this :-
Sabji Business Ko Haifai Banai |
माॅल में सब्जियों की सप्लाई दे
छोटे व्यापारियों के अलावा शहर के माॅल में सब्जियों की सप्लाई दे सकते हैं. आजकल हर छोटे-बड़े शहर में माॅल खुल गए. माॅल में अच्छी फ्रेश सब्जियां बिकती है. जिसकी वजह से लोग माॅल से सब्जी खरीदना पसंद कर रहे हैं. इन माॅल को सब्जियों की सप्लाई देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. माॅल में सब्जी सप्लाई देने के लिए माॅल के मार्केटिंग मैंनेजर से मिलना होगा. मैंनेजर को माल का सैम्पल और रेट देना होगा. अच्छी क्वालिटी और सही रेट मिलने पर वहां से नियमित आर्डर मिल सकता है.See this videos :-
सब्जियां सप्लाई के लिए मालिक या मार्केटिंग मनेजर से मिले
छोटे-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट, फूड जोन में रोजाना ताजे सब्जियों की आवश्यकता होती है. यदि उन्हें मार्केट जाए बिना उसी रेट पर अपने जगह पर ताजी सब्जी मिल जाएं तो वे लेना जरूर पसंद करेंगे. इससे उनका टाइम, लेबर चार्ज और ट्रांसर्पोट का खर्चा भी बचेगा. ऐसी जगहों पर सब्जियां बेचने के लिए होटल के मालिक या मार्केटिंग मनेजर से मिलना होगा.Read this :-
Sabji Business Ko Haifai Banai |
कैंटिन आदि जगहों पर सब्जियों की सप्लाई दे
इनके अलावा आप हाॅस्पिटल, हाॅस्टल के कैंटिन, बड़े टिफिन सेंटर को भी ताजी सब्जियां सप्लाई कर सकते हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित छोटे-बड़े फैक्ट्री की कैंटिग, ऑफिस की कैंटिन आदि जगहों पर भी सब्जियों की सप्लाई दे सकते हैं.See this videos :-
सरकारी विभाग भी सब्जियों की खरीदी करता है
रेलवे के फूड विभाग को भी सब्जियों की सप्लाई दे सकते हैं. आजकल इस प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है. इसके लिए रेलवे की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. रेलवे विभाग अपने जोन के हिसाब से सब्जियों की खरीदी करता है. आपका रेट सही होने पर आपको यह आर्डर मिल सकता है. ऐसे अनेकों सरकारी संस्थान है जहां काफी मात्रा में सब्जियों की खरीदी की जाती है. उनसे सम्पर्क कर सकते हैं.Sabji Business Ko Haifai Banai |
फ्रेंश सब्जियों का आउटलेट शुरू करे
सब्जी से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो फ्रेंश सब्जियों का आउटलेट शुरू कर सकते हैं. जहां सब्जियों के साथ फ्रूड्स भी रख सकते हैं. सब्जियों के आउटलेट में अच्छे फ्रेश, साफ-सुथरे और अच्छे पैकिंग में सब्जियों को बेचेंगे तो इसका भाव भी आपको अच्छा मिलेगा. सब्जियों की साफ-सफाई, पैकिंग आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं जिसका लिंक इसी पेज पर मिल जाएगा. इसके अलावा भी आपको सब्जियों के बिजनेस से कई वीडियो के लिंक मिल जाएंगे. उन्हें भी देख कर काफी जानकारी पा सकते हैं.See this videos :-
ऑनलाइन फ्रेंश सब्जियों का बिजनेस शुरू करे
आजकल ऑनलाइन का जमाना है. ऑनलाइन फ्रेंश सब्जियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन फ्रेंश सब्जी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको वेबसाइड और एप्प की आवश्यकता होगी, जिसके द्वारा आप सब्जी सेल कर सकते हैं.Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business.Mantra
अपने वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम रखें. नाम के साथ अपने शहर का नाम लगाएं ताकि अपने शहर में आपकी पहचान बन जाएं. ऑनलाइन सब्जियों को बेचने के साथ-साथ आप वेबसाइट द्वारा ग्रोसरी आयटम, डेयरी प्रोडेक्ट, कोल्ड ड्रिंक, मसाले आदि भी बेच सकते हैं. अन्य किसी दुकानदार से टाइअप करके उनके प्रोडेक्ट वेबसाइट पर डिस्प्ले कर उन्हें सेल कर सकते हैं. उससे कमीशन के रूप में आपको अच्छा प्राॅफिट मिल जाएगा.
Sabji Business Ko Haifai Banai |
Vegetables and Fruits Business In Hindi
- Fruits and vegetables business Ideas | बड़ा सोचो बड़ा बनो बड़ा करो | Business Mantra
- Vegetables and Fruits Business In Hindi | लाखों कमाओ पार्ट टाईम सब्ज़ी बिज़नेस से | Business Mantrra
- Vegetable And Fruits Business | सब्जी बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra
- Ondoor Vegetable and Fruit Business : Business Mantra
- How to start an online vegetables and fruits business in hindi : Business Mantra
- Business Mantra : डोर-टू-डोर सब्जियों का बिजनेस
फ्रेंड्स, आपने देखा छोटे से दिखने वाले सब्जी बिजनेस को किस तरह से हाईफाई तरीके से करके प्रति माह लाखों की कमाई की जा सकती है. फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकता होगी. एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ एक नए आर्टिकल्स में बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business Mantra
#businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।