Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra - Business Mantra

Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra

#businessmantra #chaibusinessideas #lowbudgetbusiness


Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra, Chai Business Ko Brand kaise Banai, चाय की चुस्कियों का अड्डा, चाय का बिजनेस कैसे करे, business ideas, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra,
Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra





Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra - न्यू बिजनेस आइडिया के अन्र्तगत जानकारी दे रही हूं Chai Business को ब्रांड कैसे बनाएं. चाय के बिजनेस का नाम सुनकर अक्सर लोग नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं. Chai Business को कोई छोटा-मोटा बिजनेस ना समझे. Chai Businessसे कई लोग करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. आप भी अपने शहर में Chai Business को ब्रांड बना कर प्रति माह लाखों और सालाना करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. आइए जानते है कैसे?

चाय को राष्ट्रीय पेय माना गया है. देश के अधिकतर लोग चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं. यही चाय की चुस्कियां आपको कामयाबी की राह पर ले जा सकती हैं. यदि आप एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो Chai Businessशुरू कर सकते हैं.


Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra, Chai Business Ko Brand kaise Banai, चाय की चुस्कियों का अड्डा, चाय का बिजनेस कैसे करे, business ideas, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra,
Chai Business Ko Brand Banai 


चाय कॉलिंग chai calling

Chai Business बरेली के दो इंजीनियर दोस्तों ने अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर Chai Business शुरू साबित कर दिया है. Chai Business काई छोटा-मोट बिजनेस नहीं हैं. उन्होंने Chai Business चाय कॉलिंग के नाम से अपनी टी-चेन शुरू की और देखते ही देखते Chai Business से करोड़ो की कमाई करने लगे. इस वक्त उन्होंने बरेली और नोएडा में चाय कॉलिंग के नौ आउटलेट स्थापित कर चुके है. देश के अन्य हिस्सों में चाय काॅलिंग के आउटलेट खोलने की इच्छा रखते हैं.


आप भी Chai Business शुरू कर एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो जान लें चाय बनाना जितना आसान है, Chai Business करना उतना आसान नहीं है. इस बात से परेशान ना हो. कहने का मतलब है. Chai Business शुरू करने से पहले Chai Business की बारिकियों को समझना जरूरी है. जरा सी भी चुक आपको नुकसान पहुंचा सकती है.


Chai Business को शुरू करने से पहले यह भी जान लें, मार्केट, कंज्यूमर, प्रतिस्पर्धी आदि सबके बारे में बारीकी से समझना होगा. इस बिजनेस में आपको काफी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर आप सफलता के शिखर पर पहुंच पाएंगे. यह सब जरूरी बातें आप अच्छे से समझ लेगे तो Chai Business में फेल नहीं होगें और आपका कीमती समय बच जाएगा.

आइए जानते हैं कि Chai Business शुरू करने से पहले किनकिन चीजों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है.






चाय बिजनेस मार्केट का रिसर्च करें Market Research the Chai Business

Chai Business सबसे पहले मार्केट का रिसर्च करें. आप जिस इलाके में Chai Business शुरू करना चाहते हैं उस इलाके में किस कटेगरी के लोग रहते हैं. वे किस तरह के चाय पीना पसंद करते हैं. दिन में कितनी बार चाय पीते है. मंहगा या सस्ता चाय पीना पसंद करते हैं. इन सब बातों को नोट करके एक एवरेज निकालेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि वहां Chai Business से आपको रोजाना कितना प्राॅफिट होगा.


Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra, Chai Business Ko Brand kaise Banai, चाय की चुस्कियों का अड्डा, चाय का बिजनेस कैसे करे, business ideas, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra,
Chai Business Ko Brand Banai 


चाय बिजनेस चाय की यूनिक रेसिपी की तलाश करें Unique recipe of Chai Business

Chai Business शुरू करने से पहले चाय की यूनिक रेसिपी की तलाश करें. चाय कैसे बनाएं इसे सिखाने के लिए कोई स्कूल, काॅलेज या ट्रेनिंग सेंटर नहीं है. इसे अपने से सीखनी होगी. यह भी जान लें कि चाय लोगों की पसंद की होनी चाहिए पर आप ऐसे चाय परोसे की सबको पसंद आ जाएं.

Chai Business इसके लिए अपने शहर के 10-15 फेमस चाय की दुकान पर जाकर वहां की चाय पीए. उन चाय की खूबियों को जानें. चाय पीने वालों से चाय की खासियत के बारे में पूछे. इसके अलावा युट्यिुब पर अच्छे चाय की रेसिपी की तलाश करें. घर पर उस चाय को बना कर टेस्ट करें. चाय के लिए सबसे अह्म होता है चाय पत्ती. अच्छे क्वालिटी की चाय पत्ती की भी तलाश करें.

Chai Business शुरूआत में चाय बना कर आसपास के लोगों को पिलाएं. उसने चाय के बारे में पूछे. उन्होंने कितने मार्क दिए, इससे चाय के टेस्ट के बारे में जान सकते हैं. अच्छा रिस्पांस ना मिलने पर उसे कैन्सल करें. नई चाय की रेसिपी से चाय तैयार करें. जिस रेसिपी की चाय को लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिले, उस चाय की रेसिपी को फायनल करें. इस बात का ध्यान रखें, जब भी आप चाय बनाएं उसके नाप को नोट करके जरूर रखें. फाइनल रेसिपी के नाप के अनुसार ही हमेशा चाय बनाएं.



Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra, Chai Business Ko Brand kaise Banai, चाय की चुस्कियों का अड्डा, चाय का बिजनेस कैसे करे, business ideas, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra,
Chai Business Ko Brand Banai 

चाय बिजनेस के लिए लोकेशन Location for Chai Business

Chai Business  चाय का फ्लेवर फाइनल हो जाने के बाद ध्यान दें लोकेशन पर. किसी भी बिजनेस के लिए लोकेशन का सही चुनाव करना जरूरी है. चाय स्टाॅल पर शुरू करें या शाॅप में, लोकेशन मायने रखता है. चाय की दुकान मेन रोड, मार्केट एरिया, भीड़भाड़ वाली जगह, इंडस्ट्रीरियल व आॅफिस एरिया जैसी जगह पर होने से बिजनेस को पीकअप लेने में देर नहीं लगेगी.

चाय की कीमत Tea price

Chai Business पर कीमत का प्रभाव भी पड़ता है. चाय ना तो अधिक मंहगी हो और ना ही अधिक सस्ती होनी चाहिए. कीमत के लिए चाय की क्वालिटी से भी समझौता ना करें. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि चाय काॅलिंग वाले शुद्ध दूध में मिनरल वाटर मिलाकर चाय बना कर देते हैं. उनके यहां कटिंग चाय की कीमत 5 रूपये, स्पेशल और कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 10-10 रूपये, ग्रीन, लेमन और मसाला चाय 15-15 रूपये में उपलब्ध है. इस तरह से आप भी अपने शहर के हिसाब से चाय की कीमत रख सकते हैं.

चाय को ब्रांड बनाएं How to brand tea

Chai Business चाय को ब्रांड बनाना है तो उसे पेश करने का तरीका भी बदले. इसके लिए चाय के गिलास पर अपने नेम ब्रांड को प्रिंट करवाएं, जो एक अलग पहचान दिलाएगा. सेल्फ सर्विस प्रमोट करें. चाय डिलेवरी बाॅय का हुलिया बदले. उसे अपने ब्रांड के नाम के टीशर्ट पहनाएं. एक ही काॅलिंग पर चाय कस्टमर तक पहुंचाए. शाॅप या स्टाॅल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. आसपास का एरिया भी साफ रखें. कूड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन रखें.

Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra, Chai Business Ko Brand kaise Banai, चाय की चुस्कियों का अड्डा, चाय का बिजनेस कैसे करे, business ideas, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra,
Chai Business Ko Brand Banai 

कस्टमर की संख्या बढ़ाएं Increase customer count

Chai Business आय बढ़ाने के लिए कस्टमरों की संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान दें. कस्टमर की संख्या बढ़ाना है तो चाय की कई तरह की क्वालिटी रखें. चाय के साथ समोसा, कचैरी, बिस्कुट आदि रखें. समोस, कचैरी गरम करने के लिए माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल करें.

Chai Business आसपास के आॅफिस, स्कूल, काॅलेज, इंडस्ट्रियल कंपनी, दुकानदारों के पास जाकर चाय टेस्ट करवाएं. रेट और टेस्ट पसंद आने पर उनसे रेगुलर आर्डर मिल सकते हैं.


चाय बिजनेस ब्रांड नाम से वेबसाइट बनवाएं Create a website under the name Chai Business Brand

Chai Business को हाई लेबल तक ले जाने के लिए एक वेबसाइट बनवाएं. जमाना आॅनलाइन का है. अपने ब्रांड नेम से वेबसाइट बनवाएं. अपनी वेबसाइट में चाय बिजनेस के बारे में डिटेल पब्लिश करें. साथ में वाट्सएप नंबर भी दें, ताकि लोग चाय के आर्डर वाट्सएप पर दें सके.





          


Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra


चाय बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए इन उपायों को अपनाएं

  • सोशल मीडिया पर ध्यान दें
  • फेसबुक पर बिजनेस पेज बनाएं
  • ब्रांड नाम से वाट्सएपग्रुप बनाएं
  • समय-समय पर शहर के किसी सिलिब्रिटी को अपने स्टाॅल पर बुलाएं
  • किसी बड़े सिलिब्रिटी के नाम से एक चाय का नाम रखें जैसे सलमान खान चाय, संजय दत्त चाय या फिर बाहुबली चाय आदि नाम रख सकते हैं.
  • स्टाॅल पर किसी एक स्पेशल चाय की कीमत 500 रूपए रखें. इस कीमत पर चाय की बिक्री भले ही कम होगी लेकिन यह कीमत फ्री में आपके चाय बिजनेस की पब्लिसीटी करेगा. शहर के ही नहीं बाहर से आने वाले लोग भी एक दूसरे से कहेंगे अरे, भाई उस चाय वाले के यहां तो 500 रूपये की चाय भी मिलती है. 
  • समय-समय पर मीडिया में अपने यहां की न्यूज शेयर करें. इसके लिए पत्रकारों को चाय पीने के लिए अपने स्टाॅल पर बुलाएं. 
  • पब्लिसिटी के लिए सप्ताह में एक दिन गरीबों को खाना या नाश्ता करवाएं. आप नाश्ता के रूप में चाय ब्रेड भी दे सकते हैं.
  • इसी तरह से स्टाॅल की पब्लिसीटी के लिए नए-नए उपाए खोजते रहे. जो लोगों को आपके स्टाॅल तक ले आएगा.

फ्रेंड्स, Chai Business चाय बिजनेस को ब्रांड कैसे बनाएं इस बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. बताएं गए उपायों को अपना कर आप अपने चाय को ब्रांड बना सकते हैं. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #lowbudgetbusiness

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।