Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent | Ladies Inner wear Online Business - Business Mantra

Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent | Ladies Inner wear Online Business



#businessmantra #onlinebusiness #womenbusiness

Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent | Ladies Inner wear Online Business
Women Business Idea 2020 | Ladies Inner wear Online Business


Women Business Idea महिला बिजनेस आइडिया 2020 | 500 फीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा | Profit of more than 500 percent |Ladies Inner wear Online Business


यहां हम business womanके लिए एक खास online business (ऑनलाइन बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसके द्वारा महिलाएं घर बैठे online business for sale को करके हर महिने लाखों रूपयों की कमाई कर सकती है. यह Business है ladies inner wear (लेडीज इनरवियर) का.

ladies inner wear business (लेडीज इनरवियर) की खास बात यह है कि किसी-किसी प्रोडेक्ट पर 500 फीसदी तक का मुनाफा मिल जाता है. यदि आप घर बैठे कोई online selling business शुरू करना चाहती और इसके द्वारा मोटी कमाई करना चाहती हैं. तो Online ladies inner wear business (ऑनलाइन लेडीज इनरवियर बिजनेस) एक अच्छा ऑप्शन है.

ladies inner wear (लेडीज इनरवियर) business को हाउसवाइफ भी आसानी से कर सकती है. ladies inner wear business के माध्यम से women entrepreneurs (महिला उद्यमी) के तौर पर भी अपनी पहचान बना सकती है. clothing business ideas for housewives में लेडीज इनरवियर बिजनेस एक खास बिजनेस है.



यदि आप ladies inner wear (ऑनलाइन लेडीज इनरवियर बिजनेस ) के बारे में जानकारी पूरी जानकारी चाहती हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर कमेंट बाक्स में लिखें, हम उसका जवाब देगें.

जो फ्रेंड्स इस ब्लाग पर नए आएं है. जिन्होंने अभी तक ब्लाग को फाॅलो नहीं किया है वे ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करके दें. ताकि आपको नए आर्टिकल्स के बारे में नोटिफिकेशन मिलता रहे.

लेडीज इनरवियर बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस Ladies Innerwear Business Coffee Profitable Business


ladies inner wear business काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. ladies inner wear business (लेडीज इनरवियर बिजनेस) एैसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी खत्म होने वाली नहीं है. भारतीय महिलाओं को मार्केट जाकर लेडीज इनरवियर खरीदने में अक्सर शर्म व परेशानी महसूस होती है.



ऐसे महिलाओं के लिए ladies inner wear की ऑनलाइन खरीदी एक अच्छा ऑप्शन है. ऑनलाइन मार्केट सर्वे के अनुसार, आज महिलाओं की रूचि ऑनलाइन शाॅपिंग के प्रति बढ़ रही है. ऐसे में internet business लेडीज इनरवियर शुरू अच्छा प्राॅफिट कमा सकती है. यदि आप घर बैठे मोटी कमाई करना चाहती हैं तो online selling business शुरू करें. जिसके द्वारा घर बैठे लाखों रूपए महिने कमा सकती है.


लेडीज इनरवियर की तेजी से बढ़ रही है डिमांड Demand for ladies innerwear is increasing rapidly


दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. आज पश्चिम का फैशन हर किसी को चकाचैंध कर रहा है. ऐसे में भारतीय महिलाओं में वेस्टर्न इनवियर के प्रति लगाव बढ़ा है. मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ सालों में भारतीय मार्केट में वेस्टर्न ladies inner wear  की 400 फीसदी की बढ़ौत्तरी हुई है, जिसके चलते आज best business for women में  ladies inner wear business (लेडीज इनरवियर बिजनेस) 10 टाॅप हाॅट बिजनेस में से एक बन गया है.

लेडीज इनरवियर का ऑनलाइन बिजनेस क्यों? Why Ladies Innerwear Online Business?

अब बात आती है कि ladies inner wear का online selling business (ऑनलाइन बिजनेस) ही क्यों? भारतीय महिलाओं के लिए मार्केट में ladies inner wear खरीदना आसान नहीं है. क्योंकि मार्केट में ladies inner wear  की अधिकतर शाॅप पुरूषों के हैं. शर्म के मारे अनेक महिलाएं वहां से इनरवियर खरीद नहीं पाती है. ऐसे में वे बिना देखे-परखें जल्दी से इनरवियर खरीदी कर चली आती है.



घर आकर फिटिंग ना होने पर उसे लौटाने जाना उनके लिए और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बिना सही नाप व पसंद के इनरवियर पहनना उनकी मजबूरी हो जाती है. महिलाओं की इस परेशानी का हल online business website (ऑनलाइन इनरवियर साइट) कर रही है. इनरवियर का internet business  ऑनलाइन बिजनेस आप भी बड़े आराम से कर सकती है.

क्या इंटरनेट पर ऑनलाइन इनरवियर की वेबसाइट नहीं है? Don't have an online innerwear website on the internet?

ऐसा ना समझे इंटरनेट पर ऑनलाइन इनरवियर की वेबसाइट नहीं है. इंटरनेट पर ladies inner wear बेचने वाली बहुत सारी साइट है. इनके अलावा फेमस ईकामर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, शॅापक्लूज आदि पर लेडीज इनरवियर बिक रहे हैं. उनकी साइट पर ladies inner wear की काफी अच्छी सेल भी हो रही है.

अब बात आती है कि इतनी सारी ladies inner wear की online business website होने पर भी online selling business में क्यों उतरे? मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, इंडिया में ladies inner wear के सैकड़ों साइट होने के बाद भी इस क्षेत्र में सेलिग के हिसाब से online business website (आॅनलाइन साइट) काफी कम है. ऐसे में नई साइट आने पर भी किसी के सेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जो नई साइट होगी वह भी ladies inner wear बिजनेस में अच्छी कमाई करेगी.



मार्केट विशेषज्ञों, के अनुसार आगे आने वाले दिनों में ladies inner wear की बिक्री में और भी तेजी आने वाली है. अनुमान के अनुसार, सन् 2020 तक आॅनलाइन लेडीज इनरवियर बिजनेस में 100 फीसदी से अधिक का उछाल आने वाला है.


लेडीज इनरवियर का भारतीय मार्केट बहुत बड़ा Indian market of ladies innerwear is very big


मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय ladies inner wear मार्केट बहुत बड़ा है. ऐसे में नए साइट शुरू करने वालों को घबराने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है. लेडीज इनरवियर की नई साइट शुरू करने वाले यदि आॅनलाइन बिजनेस के सारे रूल फाॅलो करते हैं तो उनका बिजनेस काफी आगे तक पहुंचने वाला है.

ladies inner wear बिजनेस की एक सबसे खास बात यह है कि ladies inner wear बिजनेस में लाभ कमाने के लिए बड़ी संख्या में प्रोडेक्ट बेचने की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में लोगों के मन में एक प्रश्न आता है भला क्यों? क्योंकि लेडीज इनरवियर पर मार्जिन काफी अधिक है. किसी-किसी प्रोडेक्ट पर तो 500 फीसदी का प्रोफिट मिल जाता है. दिन में एक आर्डर भी मिल गए तो काफी है.


ऑनलाइन लेडीज इनरवियर बेचने के लिए आवश्यक बातें Essential things to sell ladies innerwear online

ladies inner wear बिजनेस को आप कैसे शुरू करेगी. internet business, ladies inner wear बेचने के लिए आपके पास एक अच्छी वेबसाइट होनी जरूरी है. जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडेक्ट को देश-विदेश में आसानी से बेच सकती हैं.

वेबसाइट के अलावा गुमस्ता लायसेंस, उद्योग आधार लायसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि की आवश्यकता होगी.
See this videos :-

लेडीज इनरवियर की लिस्ट List of ladies innerwear

ladies inner wear की एक लंबी रेंज है, जिसमें फैंसी, लन्जरी, रेगुलर इनरवियर, एनीमल प्रिंट इनरवियर (ब्रा-पेंटी), सिल्क एण्ड काटन इनरवियर (ब्रा), नाइट शूट, स्पोर्ट्स वियर, जिम वियर, नाइट वियर, स्वीमिंग वियर आदि है. ladies inner wear आप होलसेल मार्केट से थोक में खरीद सकती है. होलसेल मार्केट में ladies inner wear काफी कम दामों में मिल जाएगें, जिन्हें सौ से लेकर पांच सौ परसेंट की मार्जिन में बेच सकती हैं.


लेडीज इनरवियर की खरीदें कहां से करें Where to buy ladies innerwear / 
wholesale market

ladies inner wear अपने पास के बड़े शहर के  wholesale market (थोक मार्केट) से आप माल रखरीद सकती है. और अधिक सस्ते में माल लेना है तो इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर ladies inner wear के wholesaler  (होलसेलर) की तलाश कर सकती है. पुरानी दिल्ली स्थित जाफराबाद ladies inner wear का सबसे सस्ता wholesale market मार्केट है. यहां पर मंहगें और सस्ते दोनों तरह के माल मिल जाएंगे.

Read this :-

लेडीज इनरवियर बिजनेस के लिए खास टिप्स  Special tips for ladies innerwear business
  • ladies inner wear के लिए सही मैनुफैक्चरिंग कंपनी या व्होलेसेलर का चुनाव करें. ताकि आपको सही रेट और अच्छी क्वालिट का माल मिलें. 
  • ladies inner wear कलेक्शन पर विशेष ध्यान दें. लेडीज इनरवियर के लेटेस्ट डिजाइनिंग, प्रिंट, क्वालिटी अच्छी हो ताकि कस्टमर को पसंद आ जाए. 
  • ladies inner wear की सभी साइज अपने पास रखें. ताकि आर्डर आने पर को परेशानी ना हो. 
  • ladies inner wear के सस्ते कलेक्शन की बजाए मंहगे कलेक्शन पर ध्यान दें. दिन में एक प्रोडेक्ट भी सेल हो जाए तो काफी है.
  • ऑनलाइन लेडीज इनरवियर बिजनेस की पब्लिसीटी
  • किसी भी बिजनेस की पब्लिसीटी करना जरूरी है. तभी आप इससे लाभ पा सकते हैं.
  • ऑनलाइन लेडीज इनरवियर बिजनेस की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्रिूुटर, प्रिटंरेस्ट, लिंकडन, इंस्ट्रग्राम पर बिजनेस पेज बना कर प्रमोट करें.
  • online business website के साथ-साथ ब्लाग Blog क्रिरिएट करें. उसमें अपने प्रोडेक्ट की रिव्यू करें. ब्लाग पर आने वाले लोगों को ladies inner wear की खरीदी के लिए वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करें.
  • गूगल एडवर्ड और फेसबुक एड का सहारा लें. अपनी वेबसाइट को पापुलर बनाने के लिए अच्छे मार्केटिंग टूल का सहार लें.

फ्रेंड्स, online ladies inner wear ऑनलाइन इनरवियर बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जो फ्रेंड्स सस्ते में वेबसाइट बनवाना चाहते हैं. वे ब्लाग के एबाउट एस में दिए गए नंबर पर फोन नंबर जानकारी ले सकते है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent | Ladies Innerwear Online Business
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़े :-