Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra



#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness

 tea business, tea stall business idea in hindi, चाय स्टॉल बिजनेस, food business, business ideas, business mantra, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra
Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra
Tea Stall Business चाय स्टाल बिजनेस को कर अपनपढ़ लोग भी बन सकते हैं करोड़पति 
Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | चाय स्टॉल बिजनेस | Business Mantra - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. Tea Stall Business (चाय स्टाल) शुरू करने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. Tea Stall Business (चाय स्टाल)  के बिजनेस को अनपढ़ लोगों का बिजनेस माना जाता था. पर आज जमाना बदल चुका है. Tea Stall Business (चाय स्टाल)  बिजनेस को पढ़े लिखें ऊंची डिग्री वालो ने हाईफाई बना दिया है. यदि आप Tea Stall Business (चाय स्टाल)  शुरू करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिससे आप अपने Tea Stall Business(चाय स्टाल)  को पापुलर कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात यह है कि चाय बिजनेस में जब से हाई एजुकेटेड जैसे एमबीए, इंजीनियर्स ने एंट्री की है तब से चाय बिजनेस हाईफाई बिजनेस बन गया है. पढ़ेलिखों द्वारा Tea Stall Business शुरू करना अब खराब नहीं माना जा रहा है.



चाय एक नशा है, जिसे इंसान शौक से ज्यादा, तलब के तौर पर पीता है. हर मौसम में चाय का धंधा फलता-फूलता है. गर्मी हो या बरसात, सर्दी हो या कोई भी दूसरा मौसम, चाय की तलब कभी खत्म नहीं होती. सड़क किनारे लगा कोई छोटा सा चाय का खोखा देख लें, वहां लोगों की चहल-पहल हमेशा मिल जायेगी. आज के समय में जो चाय बिजनेस के फंडे को समझ गया यकीनन उसे Tea Stall Business से करोड़पति बनने में देर नहीं लगेगी.


Tea Stall Business (चाय स्टाल) कैसे शुरू करें  

यदि आप भी Tea Stall Business (चाय स्टाल)  शुरू करना चाहते हैं तो इसकी पूरी तैयारी लिखित में करें.
क्या कहा, आप कम बजट में चाय बिजनेस शुरू करना चाहते है? तो इसमें परेशान होने की क्या बात है. आप भी छोटे-छोटे स्टेप को फालो करके अपने बिजनेस की सारी बातों को लिख सकते है.

See this videos :-



Tea Stall Business (चाय स्टाल) पर फोकस करें Focus on tea business

  • चाय बनाने के कई तरीके है. यह जानकर आप भी हैरान हो जाएगें कि चाय की भी कई रेसीपी है. आपके पास चाय की एक अच्छी रेसीपी होनी चाहिए. चाय की रेसीपी ऐसी हो कि एक बार चाय पीने के बाद उस चाय को बारबार पीने का मन करें. चाय का स्वाद ही आपको ब्रांड बनाएंगा. Tea Stall Business
  • Tea Stall Business जब भी चाय बनाएं जितनी भी चाय बनाएं. उसका एक ही स्वाद हो. जैसे आप मेकडोनल के किसी भी रेस्टोरेंट में जाएं सब जगह पर एक जैसा ही स्वाद मिलेगा. क्योंकि उनके पास रेसीपी का एक नाप है. उसी नाप के द्वारा ही हर जगह फूड प्रोडेक्ट तैयार किए जाते है. इसलिए उनका स्वाद एक जैसा होता है. 
  • Tea Stall Business आपके पास चाय की एक सही नाप होनी चाहिए, यानी चाय बनाने में कितना पानी, दूध, शक्कर, चाय पत्ती, अदरक, मसाले की मात्रा क्या होगी. जब भी आप दो चाय बनाएं या 10 चाय उसका टेस्ट एक जैसा ही होना चाहिए. उसे पीने वाला यह ना कहें आज की चाय कल जैसी नहीं थी. इसके लिए चाय की रेसीपी की सही-सही नाप आपके पास होनी चाहिए.  


  • Tea Stall Business लोकेशन का चुनाव करें. किसी भी बिजनेस के लिए लोकेशन का चुनाव करना जरूरी है. इसी पर आपकी कमाई निर्भर होगी. शहर के प्राइम लोकेशन जैसे आॅफिस या इंडस्टिीयल एरिया, भीड़भाड़ वाली जगह, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, कालेज, अस्पताल, हाॅस्टल, पार्क, मेन मार्केट, हाईवे जैसी जगहों का चुनाव फायदेमंद होगा. 
  • Tea Stall Business तीसरी बात चाय बेचने का नया तरीका अपनाएं. चाय को पेश करने का तरीका भी लोगों को लुभाता है. कांच के गिलास की बजाए पेपर कप, थर्माकोल या फिर कुल्हड़ में पेश की गई चाय लोगों को खूब भाता है. आज कल नए डिजाइन वाले पेपर कप और कुल्हड़ मिलने लगे हैं. जिन्हें अपना सकते हैं. अपने हिसाब से कस्टम डिजाइन भी करवा सकते हैं.  
  • Tea Stall Business चाय खानपान से संबंधित है, इसलिए स्टाल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. खुद ही नहीं अपने यहां काम करने वाले व चाय पहुंचाने वाले को भी साफ रहने के लिए ट्रेंड करें.
  • Tea Stall Business चाय स्टाल में कांच के गिलास में चाय देने की बजाएं. डिस्पोजल का इस्तेमाल करें ताकि गिलास की साफसफाई पर अधिक ध्यान ना देना पड़े. 


Read this :- 

चाय को बनाए ब्रांड Tea brand



  • Tea Stall Business चाय को ब्रांड बनाना मुश्किल काम नहीं है. इसे बड़ी आसानी से ब्रांड बना सकते हैं. चाय स्टाल का एक अट्रैक्टिव नाम रखें जो आपके प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी देता हो. चाय काॅलिंग, टी पाॅट, टी टाइम, चायोस, केटली, छोटू चायवाला जैसे नाम कस्टमर को अट्रैक्ट करते हैं. ऐसे ब्रांड नेम से कस्टमर में अपनी पहचान बनाने में समय नहीं लगा.

            


  • Tea Stall Business चाय ब्रांड का अपना लोगो बनवाएं. लोगो   का इस्तेमाल जितनी जगह पर कर सकते हैं करें. 
  • Tea Stall Business चाय को ब्रांड बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले. आज के जमाने में बिना सोशल मीडिया के बिजनेस को ब्रांड बनाना या बिजनेस को आगे बढ़ना मुश्किल है. इसके लिए Facebook, Instagram, linkedin, Twitter, YouTube, Pinterest  आदि पर आईडी बना कर अपने ब्रांड का प्रमोशन करें. इसके लिए हैजटेक का इस्तेमाल करें. 
  • Tea Stall Business अपने स्टाल के नाम की एक वेबसाइट बनाएं. इसमें हंसने की बात नहीं है. वेबसाइट आज बिजनेस को बढ़ाने का साधन बन गया है. जामेटा, युबेर इट्स, फूडपांडा जैसे वेबसाइट के काफी आर्डर मिल जाते है.   स्टील के बने टी स्टाॅल 20 से 30 हजार रूपए में खरीद सकते है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग देखें. ब्लाॅग का लिंक डिस्केपशन में दिया गया है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

Web Title :Tea Stall Business Idea in Hindi | चाय बिजनेस से करोड़ों कमाएं | Chai ki dukan kaise kare

#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
 Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / Facebook instagram / twitterpinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिे करें।