Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra - Business Mantra

Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness

Best business ideas, Business Mantra, How to Become Rich, women business, महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस, mk majumdar, business mantra, maanoj mantra
Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare | Business Mantra

Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं 




            
Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. महिला बिजनेस के अन्र्तगत आज मैं मेंहदी डिजाइनर बिजनेस को हाईफाई तरीके से कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रही हूॅ. मेंहदी लगाने का काम काफी प्राॅफिट वाला काम है. अनेक महिलाएं मेंहदी डिजाइन में माहिर तो होती है पर वह अच्छी कमाई नहीं कर पाती है.

पहले महिलाएं किसी खास मोके पर मेंहदी लगवा लेती थी. अब जब मन हो जाए तब मेंहदी लगवा लेती है. महिलाएं में मेंहदी का इतना अधिक क्रेज है कि जैसे उन्हें लगता है कि बिना मेहंदी के कोई शुभ कार्य होगा ही नहीं. और इस का फायदा मेहंदी डिजाइनर को उठाना चाहिए.



भारत में मेहंदी लगाने का चलन बहुत पुराने समय से हो रहा है. आजकल इसका प्रचलन काफी बढ़ गया है. शादी, तीज, राखी, दीपावली, भैयादूज, करवाचैथ, पार्टी, ट्रैवल, मंदिर यात्रा, किसी घर आमंत्रण में जाना जैसे समय पर भी महिलाएं मेहंदी लगाने लगी है. इसे अच्छे से समझ ले मेंहदी भी महिलाओं के ब्युटी और मेकअप में आ गया है. जिसके बिना महिला अपना श्रंगार अधूरा समझती है. ऐसे में मेंहदी डिजाइनर कैसे फायदा उठाए इस पर ध्यान दें.






See this videos :-

Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

मेंहदी के ढ़ेर सारे शैली, पैर्टन ओर डिजाइन है. आपको जितनी अधिक डिजाइन, पैर्टन आती है. उतना ही लाभ आप उठा सकती है. मेहंदी लगाने वाले मार्केट में जहां तहां बैठे मिल जाएंगे. यहां हम मेहंदी लगाने के बिजनेस को हाईफाई बनाने की बात कह रहे है. यदि मेंहदी लगाने के काम से अधिक लाभ कमाना चाहती है तो मैं जो बता रही हूॅ. उसे गौर से सुनें.

मेहंदी लगाने के बिजनेस को ब्युटी पार्लर की तरह करें. जहां बड़े घर की महिलाएं आकर आराम ये बैठ कर मेंहदी लगवाएं. वहां उन्हें आने में चिक ना हो. वे टाइम लेकर मेंहदी लगवाने के लिए आ सके. मेंहदी डिजाइन पार्लर का कांसेप्ट मेट्रो सीटी में तेजी से बढ़ रहा है. जहां मेंहदी लगवाने के हाईफाई चार्ज भी किए जा रहे हैं. आप भी अपने शहर में मेंहदी डिजाइन पार्लर शुरू कर सकती है. इसके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकती है.




कैसे शुरू करें मेंहदी पार्लर How to start Henna Parlor

शहर के मेन मार्केट या पाॅश एरिया में पार्लर शुरू करें. इसके लिए एक हजार स्क्वायर फीट की जगह लगेगी. जिसमें रिसेप्शन, बैठने के लिए सोफे और मेंहदी डिजाइन के लिए जगह बना सकती है. पार्लर का लुक ब्युटी पार्लर की तरह ही होगा. चारों ओर मीरर लगे होंगे. मेंहदी लगाने के लिए बैठने के लिए अच्छे किस्म के ईजी चेयर होंगे.

अपने यहां दो-चार मेंहदी लगाने वाले रखें. उन्हें मंथली पेमेंट पर रखें तो अच्छा रहेगा. जिन मेंहदी लगाने वाले डिजाइनर को रखें. उन्हें मेंहदी अनुभव हो मेंहदी डिजाइन भी अच्छी बना पाएं. हाईफाई मेंहदी पार्लर में डिजाइनों के ड्रेस भी एक जैसे हो जिस पर आपके पार्लर का लोगों बना हो. इसके लिए ड्रेस कोड साड़ी या जींस टीशर्ट रख सकती है. डिजाइनरों के ड्रेस किसी अच्छे डिजाइनर से तैयार करवाएं.

Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

Read this :-


मेंहदी पार्लर के ब्रोसर तैयार करवाएं. मेंहदी की अनेक तरह की शैली, पैर्टन और डिजाइन होती है. उन्हें अपने लिस्ट में शामिल करें. साथ में कुछ अपने ओर से नए नाम तैयार करें. जो आपके पार्लर को एक अलग पहचान दिलाए. उन सभी पैर्टन के रेट निश्चित करें. मेंहदी डिजाइन के रेट पता करने के लिए वेबसाइट पर इनके रेट रख सकते हैं. कुछ बड़े ब्युटी पार्लर या सड़क किनारे बैठ कर मेंहदी लगाने वालों से पता कर सकते हैं. जान लें मेहंदी लगाने वालों द्वारा मनमाना पैसा वसूला जाता है. जो कि सौ रूपए से प्रारंभ हो कर 21 हजार या उससे अधिक तक हो सकता है.

Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

मेंहदी पार्लर की डिजाइनिंग  Henna Parlor Designing

भारतीय शैली मेहंदी डिजाइन, अरेबिक मेहंदी डिजाइन, पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, मोस्क्कन मेहंदी डिजाइन, मुघलाई मेहंदी डिजाइन, ब्राइडल मेंहदी, धार्मिक डिजाइन, आजकल मेहंदी के नवीनतम डिजाइन में ग्लिटर मेहंदी और मल्टी कलर मेहंदी दिखाई देते हैं.

मेंहदी पार्लर का नाम Henna Parlor Name 

मेंहदी पार्लर का एक अच्छा सा नाम रखें. पार्लर का नाम पुराने या नए पैर्टर में कुछ युनीक रखें. आपने किसी मेंहदी डिजाइन का नाम कुछ युनीक रखा है. उसे रख सकते हैं. इसी नाम से वेबसाइट का डोमेन लें. एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार कर लें. वेबसाइट पर मेंहदी के सारे पैर्टन के अच्छे फोटोग्राफ लगाएं. फोटोग्राफ किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से तैयार करवाएं. शहर के किसी महिला सिलिब्रिटी को अपने पार्लर का ब्रांड एंबेसिडर बना सकती है. वेबसाइट को सोशल मीडिया द्वारा प्रोमोट करें.


Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra


मेंहदी पार्लर की पब्लिसीटी एण्ड मार्केटिंग Publicity and Marketing of Henna Parlor

मेंहदी पार्लर की पब्लिसीटी के लिए अपने शाॅप पर एक अच्छा सा बड़ा बोर्ड लगाए. इलैक्ट्रानिक या फिर डिजीटल बोर्ड होगा तो और भी अच्छा होगा. कलर पेपर पर पार्लर का एड प्रिंट करवाएं. उसमें मेंहदी की डिजाइन के साथ रेट भी लिखें. कुछ डिस्काउंट भी दें. स्पेशल आॅफर भी देते रहे. इन पम्पलेट को पाॅश एरिया में बटवाएं. अंग्रेजी पेपर के अंदर डाल कर डिस्टिबुट करवाएं. अपने आसपास के पाॅश कालोनी में बैनर व बोर्ड लगवाएं.
लोकल एफएम पर एड दें. केबल टीवी पर स्टीप चलवाएं.

Read this :-


मेंहदी पार्लर मार्केटिंग के लिए कुछ यंग लड़कियों को रखें जो महिला काॅलेज, इंस्ट्टिीयुट, सरकारर, गैर सरकारी आॅफिस के महिलाओं से मिलें. उन्हें अपने पार्लर के बारे में जानकारी दें. आॅफर और डिस्काउंट के बारे में जानकारी दें. कैटरिंग व टेंट वालों को ब्रोसर व नंबर देकर आएं. उनके माध्यम से जो भी कस्टमर आएं उन्हें कुछ कमीशन भेंजवाएं.

मेंहदी प्रतियोगिता Henna competition

समय-समय पर मेंहदी प्रतियोगिता करवाते रहे. जीतने वालों को पुरस्कार दें. त्यौहारों के समय में पूजा पांडाल पर अपने बैनर, बोर्ड या गेट लगवाएं. वहां भी मेंहदी प्रतियोगिता करवाएं. इस तरह से आपका मेंहदी पार्लर कुछ ही दिनों में शहर में धूम मचा देगा.

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है हाईफाई मेंहदी पार्लर के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : Mehndi Design Parlour | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं | Business Mantra

#businessmantra #mahilabusiness #ghar baithe business
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।