मोबाइल एसेसरीज बिजनेस | Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare | Business Mantra - Business Mantra

मोबाइल एसेसरीज बिजनेस | Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare | Business Mantra

 Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare | मोबाइल एसेसरीज बिजनेस  

Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare | मोबाइल एसेसरीज. Mobile Accessories Business | मोबाइल एसेसरीज बिजनेस | Business Mantra. मोबाइल एसेसरीज बिजनेस कम पैसों में किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं. यदि आपका गांव बड़ा है तो वहां भी मोबाइल एसेसरीज बिजनेस mobile accessories Business शुरू किया जा सकता हैं


    Mobile Accessories Business | मोबाइल एसेसरीज बिजनेस | Business Mantra - न्यू बिजनेस आडिया new business के अन्र्तगत हम मोबाइल एसेसरीज बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस कम पैसों में किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं. यदि आपका गांव बड़ा है तो वहां भी मोबाइल एसेसरीज बिजनेस mobile accessories Business शुरू किया जा सकता हैं.

    .मोबाइल एसेसरीज बिजनेस Mobile Accessories Business छोटी-सी शाॅप पर एक काउंटर, कुर्सी दीवार पर कांच लगे कुछ रैक हो तो चल जाता है. शाॅप के सामने के हिस्से पर कई तरह की एसेसरीज लगाकर शाॅप का अट्रैक्शन बढ़ा सकते है.

    Mobile Accessories Business, Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare,| Business Mantra

    मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हर साल मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में मोबाइल के साथ-साथ इससे जुड़ी एसेसरीज के प्रोडेक्शन में भी इजाफा देख सकते हैं. लोग डिजाइनर आउटफिट्स, स्टाइलिश हैंड बैग्स और फैशनेबल फुटवेयर्स के साथ-साथ डिजाइनर मोबाइल एसेसरीज का भी शौक तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते मोबाइल एसेसरीज की डिमांड काफी बढ़ी है. एक रिर्पोट के अनुसार मोबाइल एसेसरीज का मार्केट 60 परसेंट की दर से बढ़ रहा है. ऐसे में मोबाइल एसेसरीज की शाॅप mobile accessories shop शुरू करना काफी फायदेमंद होगा.

    क्या होता है मोबाइल एसेसरीज बिजनेस

    mobile accessories shop मोबाइल एसेसरीज से मतलब है मोबाइल से संबंधित अनेक प्रकार की चीजें जैसे मोबाइल चार्जर, इयरफोन, हेडफोन, माईक, मोबाइल बैक कवर, टेम्पर्ड ग्लास, यूएसबी केबल, ओटीजी केबल, पाॅवर बैंक, मोबाइल रिपेयरिंग पार्ट, मोबाइल रिपेयरिंग किट आदि चीजों को सेल करने से है.

    कैसे शुरू करें मोबाइल एसेसरीज बिजनेस? 

    मोबाइल एसेसरीज mobile accessories business शुरू करने के लिए एक शाॅप की आवश्यकता होगी. मोबाइल एसेसरीज बिजनेस अधिक बड़ी ना तब भी चलेगा. Mobile Accessories business का लोकेशन मेन मार्केट, मेन रोड, चैराहा, काॅलेज या इंस्ट्यिुट के आसपास या इंडिस्ट्रयल एरिया में हो तो काफी अच्छा होगा. ऐसे स्थानों पर मोबाइल एसेसरीज बिजनेस को पीकअप लेने में अधिक देर नहीं लगेगी. खास लोकेशन पर शाॅप ना मिलने पर आउट साइड में भी मोबाइल एसेसरीज की शाॅप Mobile Accessories business शुरू कर सकते हैं. क्योंकि मोबाइल के यूजर हर जगह है. वे कहीं भी पहुंच जाएंगे.

    Mobile Ke Saaman Ka Business kaise Kare 

    मोबाइल एसेसरीज बिजनेस Mobile Accessories business के लिए डेकोरेशन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती. छोटी-सी शाॅप पर एक काउंटर, कुर्सी दीवार पर कांच लगे कुछ रैक हो तो चल जाता है. मोबाइल एसेसरीज बिजनेस के सामने के हिस्से पर कई तरह की एसेसरीज लगा कर शाॅप का अट्रैक्शन बढ़ा सकते है. 

    बाहर एक बोर्ड रखें जिस पर सिम के रेट, नई स्कीम, कंपनी के पोस्टर आदि लगा सकते हैं. Mobile Accessories business का एक अच्छा सा नाम रखें. उसी नाम का बड़ा-सा एक बोर्ड शाॅप पर जरूर लगवाएं जिस पर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, कंपनियों के लोगो, कुछ एसेसरीज डिजाइन किया हो नीचे मोबाइल नंबर, ईमेल, वेबसाइड आदि होना चाहिए.

    मोबाइल होलसेल मार्केट दिल्ली

    Mobile Accessories business सेट होने के बाद आपको मोबाइल एसेसरीज की आवश्यकता होगी. मोबाइल एसेसरीज किसी अच्छे थोक विक्रेता या डिस्टिब्युटर से खरीदे. ताकि आपको वह सस्ते रेट में पड़े. दिल्ली में कई mobile accessories wholesale है. जहां से आप सस्ते रेट पर Mobile Accessories खरीद कर ला सकते हैं. 

    पहले एक दो बार आप मार्केट में जाकर कई दुकानों पर माल का रेट पता करें. जिस दुकानदार का रेट सही लगे और उसका व्यवहार अच्छा हो उसी से लेन-देन करें. कई बार आने जाने के बाद दुकानदार से अच्छी पहचान हो जाने पर फोन पर आर्डर देकर माल मंगवा सकते हैं. यहां हम दिल्ली के कुछ खास मोबाइल एसेसरीज मार्केट Mobile Accessories Market के बारे में बता रहे हैं. जहां आप 30 से 40 प्रतिशत में मोबाइल एसेसरीज खरीद कर ला सकते हैं.

    Mobile Accessories Wholesale Market : Gaffar market 

    गफ्फार मार्केट मोबाइल एसेसरीज Mobile Accessories Business के लिए दिल्ली काफी सस्ता मार्केट है. गफ्फार मार्केट से आप माल खरीद सकते हैं. नई दिल्ली के पास स्थित करोलबाग में गफ्फार मार्केट मोबाइल एसेसरीज के लिए फेमस मार्केट बतायी जाती है. जहां हर प्रकार के लेटेस्ट व पुराने एसेसरीज मिल जाते हैं. यहां बड़े शोरूम के साथ फुटपाथ पर भी बड़ी-बड़ी दुकाने मिल जाएंगी.


    Mobile Accessories Wholesale Market : Bhagirathi Palace Market 

    भागीरथ पैलेस मार्केट पुरानी दिल्ली के लाल किला के बिलकुल सामने भागीरथ पैलेस मार्केट मौजूद है. जो बिजली के सामान, एलेक्ट्रोनिक आइटम्स और मोबाइल एसेसरीज Mobile Accessories के लिए फेमस है.भागीरथ पैलेस मार्केट बेहद सस्ते दामों में यह चीज मिल जाएगी. खासतौर पर अगर आपको सस्ते और खूबसूरत मोबाइल एक्सेसरीज चाहिए तो भागीरथ पैलेस मार्केट काफी अच्दा मार्केट माना जाता है. इस मार्केट में ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह के मोबाइल एसेसरीज मिल जाएगा.


    Mobile Accessories Wholesale Market : Nehru Place 

    वेस्ट दिल्ली के नेहरू प्लेस को इलेक्ट्रॉनीक आइटम्स, कंप्युटर, लैपटाॅप, मोबाइल तथा मोबाइल एसेसारीज का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है. यहां आपको लैपटॉप से लेकर मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज Mobile Accessories सस्ते दामों में मिल जाएंगे. इस मार्केट की एक अच्छी बात यह है कि यहां से गारंटी और वॉरंटी के साथ सामान खरीद सकते है.


    मोबाइल एक्सेसरीज नाम लिस्ट 

    मोबाइल बैक कवर, मोबाइल कवर, मोबाइल केस, मोबाइल लेदर केस, मोबाइल बैग्स, मोबाइल चार्जर, मोबाइल बैट्री, वायरलेस चार्जर, मोबाइल डिस्प्ले, टेम्पर्ड ग्लास, स्क्रीन गार्ड, इयर फोन, डिजाइनर हेड फोन, युएसबी केबल, ओटीजी केबल, मोबाइल पावर बैंक, वायरलेस चार्जर, सेल्फी स्टिक, मेमोरी कार्ड, मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स, मोबाइल रिपेयरिंग पार्ट, हैंड्सफ्री ब्लूटूथ डॉगल, ब्लूटूथ ईयरपीस, आदि रख सकते हैं. इनके अलावा सिम कार्ड, मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं.


    मोबाइल एसेसरीज बिजनेस लागत

    मोबाइल एसेसरीज बिजनेस Mobile Accessories Business शुरू करने के लिए शाॅप के डेकोरेशन के लिए 20 हजार रूपए तथा लगभग 30 हजार रूपए एसेसरीज का अच्छा कलेक्शन ले सकते हैं. शुरू में हर माल थोड़ा-थोड़ा ही खरीदे. एक तो शुरू में सेलिंग कम रहेगी. किस चीज की डिमांड होगी यह पता नहीं होती तीसरी बात एसेसरीज के आयटम रोजाना बदलते रहते हैं. इसलिए सावधानी के साथ खरीदी करनी होगी. 

    Mobile Accessories Profit मोबाइल एसेसरीज बिजनेस में बचत

    मोबाइल एसेसरीज Mobile Accessories Business में काफी मार्जिन मिलता है. जैसे मल्टी ईयरफोन 50/-, माइक्रो एसडी कार्ड (32 जीबी) 300/-, फोन चार्जर 50 से सौ रूपए, हेडफोन 100/-, पावर बैंक 250/-, मोबाइल कवर 10/-, सेल्फी स्टिक 50 से 100/- में मिलते है. जो डबल रेट में आसानी से बिक जाते है. किसी-किसी आयटम में तो 200 से 300 प्रतिशत तक की बचत हो जाती है.


    Read this :-


    फ्रेंड्स, मोबाइल एसेसरीज शाॅप mobile accessories Business के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

    Web Title : Mobile Accessories Business | मोबाइल एसेसरीज बिजनेस | Business Mantra

    Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।