How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें - Business Mantra

How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

#businessmantra #mahilabusiness #businessideas

#cookingclasses #cooking #homecookclasses #homecookclasses #homeclasses #homecook, #onlinecookingclass, #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #gharelubusiness, women business, mahila business, gharelu business, महिला बिजनेस, ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस,  कुकिंग क्लासेस,mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,
 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें



How to start a cooking class business at home | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें - बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर आपका स्वागत है. न्यु बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आज महिला बिजनेस से संबंधित जानकारी दे रही हूं. महिला बिजनेस के अंतर्गत जानकारी दे रही हूं कुकिंग क्लासेस के बारे में. कुकिंग क्लास चलाना महिलाओं के लिए काफी आसान है. आजकल महिलाएं ही नहीं पुरूष द्वारा भी कुकिंग क्लास चलाएं जा रहे है. आपको कुकिंग का शौक है तो आप इस शौक को अपनाकर घर से ही कुकिंग क्लास शुरू करके काफी अच्छी इनकम कर सकती है.

आजकल लोगों में कुकिंग का शौक पहले से काफी बढ़ रहा है. खास कर घर से बाहर रहने वाले युवक युवतियां कुकिंग सीखना चाहते हैं. किसी नई रेसीपी को बनाने के लिए मोबाइल फोन या इंटरनेट की मदद से रेसिपी के टिप्स लेते रहते हैं.

खाना और खिलाना आपको अच्छा लगता है परिजनों और दोस्तों को नई डिश बनाकर खिलाने में आपको आनंद आता है. अपने हाथों से बनाएं लजीज व्यंजनों के जरिए कई बार आपने तारीफ भी सुनी होगी. कई बार रिश्तेदारों ने आपसे रेसिपी के बारे में पूछा होगा. किटी पार्टी में अपनी सहेलियों को ग्रेवी टेस्टि बनाने के लिए टिप्स भी दिए होगें. आपके बनाए खाने की सभी तारिफ करें तो कुकिंग क्लासेस शुरू करने की सोचें.
आपको बता दूं आप अपनी इस कला से सिर्फ तारिफ ही नहीं पैसा भी कमा सकती हैं, वह भी घर बैठे ही. आप अपनी इस कला को व्यावसायिक तौर पर अपना सकती है.




यदि आप कुकिंग को कमाई का जरिया बनाना चाहती है तो इससे जुड़ी कई और कामों को आप कर सकती है. जैसे कुकिंग क्लास शुरू करने पर आप विभिन्न प्रकार की रेसीपी तैयार करने का प्रशिक्षण दे सकती है. इसके अलावा खाद्य उत्पादों जैसे चटनी, साॅस, पापड़, मसाले, फूड प्रोडेक्ट बनाने वाली कपंनियों में कंसलटेंट के रूप में भी काम कर सकती है.

 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

आप कुकिंग में महीर है तो विभिन्न प्रकार के आइटम बनाकर सप्लाई दे सकती है. जैसे बड़े होटलों, बेकरी, रेस्टोरेंट में चाॅकलेट, केक बिस्कुट, ब्रेड व कुकिज जैसे बेकरी आइटम के आॅर्डर लेकर उन्हें सप्लाई कर सकती है. विभिन्न प्रांतो के व्यंजन, चाइनीज, थाई, वेज और नाॅनवेज बिरयानी आदि का आॅर्डर ले सकती है. आप कुकिंग क्लास के साथ साथ घर पर टिफिन सर्विस का बिजनेस भी शुरू कर सकती है.

#cookingclasses #cooking #homecookclasses #homecookclasses #homeclasses #homecook, #onlinecookingclass, #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #gharelubusiness, women business, mahila business, gharelu business, महिला बिजनेस, ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस,  कुकिंग क्लासेस,mk mazumdar, mk majumdar, dr. mk mazumda, maanoj mantra,
 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें


कुकिंग क्लासेस का आप घर में एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकती है. आप चाहे तो इसके लिए अपने किचन का भी इस्तेमाल कर सकती है. शुरू में दो चार स्टुडेंट से इसकी शुरूआत कर सकती है.





Read This :-




अपने कुकिंग क्लासेस की शुरूआत करने में अपनी सहेलियों का सहारा ले सकती है. आप किटी पार्टी से जुड़ी है तो वहां अपने सहेलियों को कुकिंग क्लासेस की जानकारी दें. विजिटिंग कार्ड छपवा लें. अपने मिलने-जुलने वालों को विजिटिंग कार्ड दें. कुछ लोगों को स्टुडेंट लाने पर कमीशन का लालच दें. अपने मोहल्ले में जिन दुकानों या स्थलों पर भीड़भाड़ होती है उन जगहों पर क्लासेस के विज्ञापन के छोटे पोस्टर या स्टीकर लगा दें. व्हाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम द्वारा प्रचार करें.

वाट्सअप और सोशल मीडिया पर किस तरह से अपनी पब्लिसिटी करें इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो ‘वाट्सअप पर बिजनेस कैसे करें’ देख सकती है. इसका लिंक डिस्कैप्शन में मिल जाएगा.
यदि आप ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस शुरू करना चाहती है तो इसके लिए आप ब्लाग लिख सकती है. रेसिपी पर अच्छी वीडियों बनाकर युटियुब पर डाल सकती है. टीम वीवर के साथ आप ऑनलाइन रेसिपी बनाना सिखा सकती है.

कुकिंग क्लासेस का आकर्षण कम उम्र से शुरू हो जाता है. युवतियां ही नहीं आजकल युवक भी रेसिपी सिखना चाहते है ताकि वह अपने गर्लफ्रेंड, दोस्तों और माता-पिता को खाना बनाकर खिला सकें.
कुकिंग क्लासेस में आप कुकिंग सिखाने के अलावा किचन से जुड़े कार्मो के टिप्स, साफ सफाई, सावधानियां आदि के बारे में जानकारी दे सकती है.

 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें


 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें
How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

Read This :-



पाॅवर टिप्स Business Tips

 How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें
  • इस काम के लिए शुरूआत में दो घंटे ही निकाले. जैसे-जैसे सिखने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी आप समय बढ़ाती जाएं.
  • घर बैठे शुरू किए जाने वाले किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले ध्यान रहे. इसमें पारिवारिक जिम्मेदारियों का दखल न हो.
  • दाखिला लेने वाले स्टुडेंट के परिचय पत्र आदि जमा करवाएं ताकि उनकी पहचान की जा सकें.
  • कई बार एक साथ कई स्टुडेंट फार्म भर तो देते है लेकिन आते सिर्फ दो चार ही है. ऐसे में निराश न हो. क्योंकि जैसे-जैसे कुकिंग क्लासेस के बारे में और को पता चलेगा संख्या बढ़ती जाएगी.
  • कुकिंग क्लासेस में कुकिंग के स्पेशल टिप्स जरूर दें.


फ्रेंड्स, कुकिंग क्लास शुरू करके आप धीरे-धीरे अपने काम को बढ़ाकर प्रतिमाह काफी अच्छा कमा सकती है. घर पर टिफिन सेवा शुरू करने पर अपने यहां काम करने के लिए दो-चार कर्मचारियों को रखने की आवश्यकता पड़ेगी. इस तरह से आप अपने रोजगार के साथ ही साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकती है.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title :  How to start a cooking class business | महिलाएं कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

#businessmantra #mahilabusiness #businessideas
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।