गिफ्ट शाॅप हाॅट बिजनेस
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा में एक बार फिर आपका स्वागत है. इस चैनेल के माध्यम से हम नए बिजनेस, करियर और अमीर कैसे बनें, इस बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जो लोग इस चैनेल पर नए आए है जिन्होंनंे अभी तक यह चैनेल सबक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सबक्राइब कर दे ताकि बिजनेस से संबंधित वीडियों आप तक आसानी से पहुंचते रहे.
फ्रेंड्स इस बार मैं लेकर आई हूं गिफ्ट शाॅप यानी गिफ्ट आइटम का बिजनेस कैसे करें. गिफ्ट शाॅप को हाॅट बिजनेस माना जाता है. जहां हर तरह के गिफ्ट आइटम रखें जाते हैं.
आजकल बात-बात पर गिफ्ट दिया जाने लगा है. जन्मदिन या सालगिरह में तो गिफ्ट दिया ही जाता था, लेकिन आजकल मदर्स डे से लेकर फादर्स डे पर भी गिफ्ट दिया जाने लगा. इतना ही नहीं बच्चे के स्कूल में पास होने पर, किसी के मां बनने पर, तो किसी के बीमारी से ठीक होने पर भी लोग गिफ्ट देने लगे हैं.
हर छोटे-बडे आॅकेशन पर एक-दूसरे को गिफ्ट देने का चलन तेजी से बड़ा है. इसके साथ ही साथ रिटन गिफ्ट भी दिया जाने लगा. लोग अपनी हैसियत के अनुसार सस्ते से लेकर मंहगे से मंहगा गिफ्ट खरीदते हैं.
अब तो फिल्म और टीवी सीरियलों को देखकर छोटे-छोटे गांव मंे भी गिफ्ट देने का सिलसिला चालू हो चुका है. गर्लफ्रेंड-बाॅयफ्रेंड ही नहीं बच्चे भी अपने माता-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी, चाचा-चाची हर छोटे-बड़े मौकों पर गिफ्त देने लगे हैं.
गिफ्ट शाॅप कहां खोले
गिफ्ट शाॅप बड़े शहरों से लेकर छोटे से कस्बे तक में खोला जा सकता है.गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए खरीदी बिक्री, हिसाब-किताव और ग्राहक को अपनी बातों से संतुष्ट करने का गुण होना जरूरी है.
आप चाहे तो बड़े शहर में या छोटे से कस्बे में गिफ्ट आइटम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़े शहर में गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए प्राइम लोकेशन की आवश्यता होती है. छोटे शहर या कस्बे में गिफ्ट शाॅप एक छोटी सी दुकान से भी शुरू की जा सकती है.
अब आप सोच रहे होगें की गिफ्ट शाॅप में किस तरह के आइटम रखें ताकि उसकी बिक्री अच्छी हो. यदि आप किसी बड़े शहर में प्राइम लोकेशन में गिफ्ट शाॅप खोल रहे है तो उसी हिसाब से महंगे गिफ्ट आइटम रखने की जरूरत होती है. यदि आप किसी छोटे शहर या कस्बे में गिफ्ट शाॅप खोलना चाहते हैं तो सस्ते और कुछ मंहगें गिफ्ट आइटम रखने होगें.
रायल बिजनेस सर्विस भोपाल जो बिजनेस के बारे में जानकारी देती है, उन्होंने बताया, गिफ्ट आइटम का बिजनेस आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते हैं. इसे छोटे शहर में 10-20 हजार रूपए में, मध्यम शहर में 1-5 लाख रूपए तथा मेट्रो सीटी में 20-50 लाख रूपए का निवेश करना पड़ेगा.
फ्रेंचाइजी
कई बड़ी कंपनियां गिफ्ट आइटम के बिजनेस की फ्रेंचाइजी देती है. आप चाहे तो फ्रेंचाइजी लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. भारत में गिफ्ट शाॅप के लिए आर्चीज गैलरी सबसे लोकप्रिय कंपनी है. यह कंपनी छोट-बड़े शहरों में फ्रेंचाइजी देती है. इसके लिए शहर, लोकेशन व एरिया के हिसाब से फ्रेंचाइजी फीस लेती है. यदि आपके पास 200 फीट, 300 फीट या 600 फीट की जगह है तो आप भी आर्चीज गैलरी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.आर्चीज गैलरी ने गिफ्ट शाॅप के लिए 200 फीट, 300 फीट तथा 600 फीट की जगह निधार्रित की है. आजकल कई कंपनियां भी ऐसे गिफ्ट आइटम बनाने लगी है जो दिखने में काफी आकर्षक व सस्ते होते हैं.
अब सवाल उठता है कि गिफ्ट आइटम में क्या-क्या रखा जाएं.
गिफ्ट शाॅप में महिलाओं और बच्चों के.... खास कर टिन एज के बच्चों को लुभाने वाले आइटम की अधिक बिक्री होती है. आजकल पुरूषों में गिफ्ट आदान-प्रदान का शौक लग गया है जिसकी वजह से गिफ्ट शाप में सभी उम्र के लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.
रायल बिजनेस सर्विस भोपाल के अनुसार गिफ्ट आइटम की काफी लंबी रेंज है. कार्डस, साॅफ्ट टाॅय, म्युजिकल आइटम, डिजाइनर वाॅच, फोटो फ्रेम, ब्रांडेड परफ्युम, ज्वैलरी, बच्चों के खिलौने, गेम आइटम, प्लास्टिक के आइटम, शो पीस, क्राॅकरी, स्टैचु, कैलेंडर, डायरी, की-चेन, पेन, फेबरीक आइटम, बाॅडी स्प्रे, बुक्स, एलबम, कंप्यूटर पेरीफिलर, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडेक्ट आदि ऐसे अनेक आइटम है जिन्हें आप अपने शाॅप में रख सकते हैं.
पाॅवर टिप्स
- - आप अपने आसपास के मोहल्ले में, रिश्तेदारों को विजिटिंग कार्ड बाटं कर गिफ्ट शाॅप के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
- - आजकल आॅनलाइन का जमाना है. आप आॅनलाइन भी गिफ्ट आइटम की पब्लिसिटी कर सकते है और उन्हें बेच सकते है.
- - कोई भी बिजनेस आपकी नेटवर्क पर निर्भर करता है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा, सेलिंग उतनी अधिक होगी.
- - इलाके के हिसाब से नए-नए लुभावने गिफ्ट आइटम रखें. वहां की सोसाइटी, आर्थिक स्थिति व लोगों की डिमांड का ख्याल रखें.
- - आपका व्यवहार ग्राहकों से शाॅफ्ट होना चाहिए.
फ्रेंड्स गिफ्ट शाॅप एक फायदे का बिजनेस है. क्यांेकि हर दिन गिफ्ट आइटम लेने के लिए शाॅप में लोगों की भीड़ रहती है जिससे रूपयों की आवक बनी रहती है. यदि आप कोई नया बिजनेस खोलना चाहते हैं तो गिफ्ट आइटम का बिजनेस कर सकते हैं. इस बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो इन बाॅक्स में लिखें.