महिलाएं घर से शुरू पापड़ का बिजनेस
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा पर न्यु बिजनेस आइडिया (new business ideas)के साथ एक बार फिर हाजिर हूं. बहुत सारे ऐसे बिजनेस (business) है जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है. यह ऐसे बिजनेस है जिनसे पहले ही दिन से कमाई शुरू हो जाती है. आज महिला बिजनेस (mahila business) के अंतर्गत जानकारी दे रही हूं महिलाएं पापड़ उद्योग (papad udyog) कैसे शुरू करें. पापड़ उद्योग (papad udyog) घरेलु बिजनेस के अंतर्गत आता है. महिला उद्यमियों को अपना बिजनेस शुरू करने और उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी दी जाती है.
वर्तमान समय में महिलाएं भी पुरूष के कंधे से कंधा मिलाकर घर से बाहर जाकर नौकरी कर रही है. समय की कमी के कारण अधिकांश घरों में कामकाजी महिलाएं पापड़ घर पर नहीं बनाती है. क्योकि उनके पास घर पर रहकर पापड़ बनाने के लिए समय ही नहीं बचता है. यदि उन्हें घर के आसपास ही हाथ के बने हुए पापड़ मिल जाएं तो फिर बात ही क्या है.
घरेलु पापड़ की काफी डिमांड है. आज भी लोग हाथ से बने पापड़ खाना अधिक पसंद करते है. लोगों का मानना है कि हाथ से बने पापड़ में जो स्वाद है वह मशीन से तैयार पापड़ में नहीं होती है.
पापड़ भारतीय रसोई की पहचान है. खाने में छप्पन भोग हो और साथ में पापड़ न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. आम लोगों के घर पर भी खाने के समय पापड़ परोसा जाता है. इसके अलावा नाश्ते के तौर पर भी पापड़ खाने का काफी चलन है.
Read This :-
घरेलु बिजनेस के रूप में पापड़ का बिजनेस काफी पूराना है. पहले के समय में उन महिलाओं द्वारा पापड़ का बिजनेस किया जाता था, जो अनपढ़ या कम पढ़ीलिखी होती थी.
लघु उद्योग के रूप में भी पापड़ का बिजनेस का काफी विस्तार हो गया है. आजकल माॅल संस्कृति के बढ़ते चलन ने इस घरेलु बिजनेस को काफी बड़ा रूप दे दिया है. अब इस बिजनेस को केवल अनपढ़ महिलाएं ही नहीं पढ़ी लिखी महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है. लिज्जत पापड़ की सक्सेस स्टोरी हर किसी को मालूम होगी. यह कंपनी आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है.
कैसे शुरू करें बिजनेस
आपके पास पर्याप्त जगह है जहां धूप में पापड़ सूखा सकती है तो बहुत अच्छी बात है. शुरूआत में आप अकेले ही पापड़ बनाकर बेचने का काम शुरू करें. जैसे-जैसे पापड़ की डिमांड बढ़ती जाएगी आप दो-चार महिलाओं को अपने साथ जोड़कर उन्हें भी रोजगार दे सकती है. इस बिजनेस के लिए बैंक भी महिलाओं को कम दर पर लोन दे रही है.इसके अलावा आप कई महिलाओं को साथ में जोड़कर स्वयंसेवी संस्था बनाकर लघु उद्योग के रूप में पापड़ उद्योग की शुरूआत कर सकती है. ऐसी संस्थाओं को सरकार द्वारा भी सहायता दी जाती है.
माल कहां बेचे
अब आप सोच रही है कि पापड़ बनाकर कहां और कैसे बेचेगी, तो आप परेशान न हो, क्योंकि समय की कमी के कारण अधिकांश घरों में कामकाजी महिलाएं पापड़ घर पर नहीं बनाती है. यदि उन्हें घर के आसपास ही हाथ के बने हुए पापड़ मिल जाएं तो फिर बात ही क्या है.Read This :-
·
Tooth Brace Selling
Business In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे
· BusinessMantra : pepsi candy pouch manufacturing | आईस कैंडी मेकिंग व सेलिंग बिजनेस
·
BusinessMantra :
Mahila Business Biscuit Making business
वर्तमान समय में महिलाएं भी पुरूष के कंधे से कंधा मिलाकर घर से बाहर जाकर नौकरी कर रही है. उनके पास घर पर रहकर पापड़ बनाने के लिए समय ही नहीं बचता है. ऐसे में वे माॅल या दुकानों से खरीदती है.
कुछ महिलाएं तो ऐसी है जिन्हें यह सब झंझट वाला काम लगता है. ऐसे में यदि उन्हें घर बैठे ही घरेलु पापड़ मिल जाए तो वह खरीदना पसंद करती है.
आप घर के आसपास के अपार्टमेंटों में रहने वालों को पापड़ बेच सकती है. बड़े पैमाने पर पापड़ तैयार कर रही है तो दुकानों और माॅल में भी सप्लाई दे सकती है. इसके अलावा आप एक-दो सेल्सगर्ल या सेल्स बाॅय रखकर भी उनके माध्यम से बेच सकती है.
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वीडियो, ‘वाट्सएप द्वारा बिजनेस करें’ तथा ‘महिलाएं आॅन लाइन बिजनेस कैसे करें’ देख सकती है. जिसका लिंक आपको डिस्पेक्शन में मिल जाएगा.
Read This :-
· तुलसी चाय बिजनेस : आप भी शुरू कर सकते हैं, होगी लाखों की कमाई
· World famous Ajab-Gajab Jobs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट–2
· सस्ते ऑटो मार्केट जहां आधे दाम पर बिकते हैं ऑटो पार्ट्स बिजनेस
शुरू-शुरू में इस काम में काफी मेहनत करनी पड़ेगी, आपको प्राॅफिट भी कम होगी. जैसे-जैसे सेल बढ़ेगी आपकी प्राॅफिट भी बढ़ती जाएगी. यह आपकी मेहनत पर डिपेंट है कि आप कितने पापड़ हर माह बेच पाती है. माल जितना अधिक बिकेगा आमदनी भी उतनी अधिक होगी.
पॉवर टिप्स Business Tips
- यह बिजनेस आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा, बिजनेस भी उतनी तेजी से फैलेगा.- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- मार्केट में बिकने वाले पापड़ की तुलना में रेट कुछ कम रखें.
- पापड की वेराइटी तैयार करें, जैसे आलू, चावल, गेंहू, मक्का, ज्वार, मूंग दाल, चना, उड़द आदि के पापड़ रखें. वेराइटी अधिक होने पर लोग हर बार कुछ न कुछ खरीद ही लेगें.
फ्रेंड्स, आप धीरे-धीरे अपने काम को बढ़ाकर प्रतिमाह काफी अच्छा कमा सकती है. इसके साथ ही साथ आप अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकती है. बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लाग ‘बिजनेस मंत्रा’ को पढ़ते रहे. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)