Business Mantra : bakery biscuit manufacturing business - Business Mantra

Business Mantra : bakery biscuit manufacturing business



#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
women business ideas | mahila business ideas | ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare | Business Mantra Manufacturing Business
Business Mantra  bakery biscuit manufacturing business

women business ideas | mahila business ideas | ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare | Business Mantra

Manufacturing Business: bakery biscuit manufacturing business


आज महिला बिजनेस आइडिया Mahila Business  Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है बिस्कुट मेकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस bakery biscuit manufacturing business के बारे में. मार्केट में बिस्कुट biscuit की काफी डिमांड है. इसकी डिमांड को देखते हुए बिस्कुट मेकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस bakery biscuit manufacturing business को शुरू करके प्रतिमाह 30 से 40 हजार रूपए की इनकम कर सकते है.

बिस्कुट बारह महिने बिकने वाला प्रोडेक्ट | ghar baithe business 

बिस्कुट biscuit बारह महिने बिकने वाला प्रोडेक्ट है. इसकी डिमांड हर घर में होती है. बच्चे ही नहीं बुढ़े जवान सभी इसे खाना पसंद करते है. मार्केट में नमकीन, मीठे, तीखे वाद वाले बिस्कुट बिकते है. आजकल शुगर फ्री, डायजेस्टिव, लो कैलोरी बिस्कुट आदि की काफी डिमांड है.

मार्केट में कई छोटी बड़ी कंपनियों के बिस्कुट बिकते है. इसके अलावा बेकरी में तैयार बिस्कुट जिसे कुंकीज भी कहा जाता है उसकी भी काफी डिमांड रहती है. बिस्कुट बेकरी प्रोडेक्ट है. इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए कई छोटी बड़ी बेकरी वाले विभिन्न स्वाद और डिजाइन वाले बिस्कुट तैयार कर रहे है.

बिस्कुट की डिमांड और इससे होने वाले प्रोफिट को देखते हुए महिलाएं बिस्कुट मेकिंग बिजनेस bakery biscuit manufacturing business को घर से शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.



Read this :-


बिस्कुट बिजनेस में 50 परसेंट तक की बचत Saving up to 50 percent of biscuit business | ghar baithe business 

बिस्कुट बिजनेस biscuit business में 50 परसेंट तक की बचत होती है. इसे कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है. बिस्कुट तैयार करने के लिए राॅ मटेरियल में गेहूं का आटा, चीनी, वनस्पति तेल या मक्खन, दूध पाउडर, नमक, बेकिंग पाउडर और एसेंस की आवश्यकता होती है.

महिलाएं ghar baithe business घर से बिस्कुट मेकिंग और सेलिंग बिजनेस bakery biscuit manufacturing business शुरू करने के लिए हैंड बिस्कुट मेकिंग मशीन और ओवन का इस्तेमाल कर सकती है. हैंड बिस्कुट मेकिंग मशीन की कीमत 400 रूपए तक है.

Read this :-


इसके अलावा मार्केट में बिस्कुट बनाने के लिए और भी कई तरह की बिस्कुट मेकिंग मशीनें उपलब्ध है जो विभिन्न साइज और कीमत की है. 


इसी तरह से मार्केट में बिस्कुट biscuit को बे्रक करने के लिए कई कंपनियों के विभिन्न साइज वाले घरेलू ओवन उपलब्ध है. आप अपनी पसंद व बजट के हिसाब से कोई भी ओवन और बिस्कुट biscuit मेकिंग मशीन खरीद सकती है.

                            


Business Mantra : bakery biscuit manufacturing business


ऑनलाइन बिस्कुट मेकिंग मशीन Online biscuit making machine

यदि आप ऑनलाइन बिस्कुट biscuit मेकिंग मशीन खरीदना चाहती हैं तो इण्डियामार्ट, अलीबाबा, ट्रेड इण्डिया आदि की वेबसाइट पर सर्च कर सकती हैं. वेबसाइट का लिंक ब्लाग में दिया गया है ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्सन में मिल जाएगा.

बिस्कुट biscuit को पैक करने के लिए प्लास्टिक के खाली पाउच या प्लास्टिक के डिब्बों का इस्तेमाल कर सकती है. यदि आपको बिस्कुट biscuit बनानी आती है तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं आती है तो किसी कूकिंग क्लास में जाकर इसे सीख लें. या इसे ऑनलाइन सीख सकती है. युटियुब You tube पर विभिन्न डिजाइन और स्वाद वाली बिस्कुट biscuit बनाने की रेसीपी दी हुई है आप उन्हे देखकर भी आसानी से सीख सकती है.

See this videos :-


तैयार बिस्कुट मार्केट में कैसे बेचे How to sell ready biscuits in the market

बिस्कुट मेकिंग मशीन की मदद से बिस्कुट biscuit कैसे बनानी है इसके बारे में मशीन बेचने वाले सेलर स्वयं ही दे देते है. एक दो बार देखने के बाद आप स्वयं ही बिस्कुट biscuit मेकिंग मशीन की मदद से बिस्कुट biscuit आसानी से तैयार कर सकती हैं.

तैयार बिस्कुट biscuit को आप डायरेक्ट आसपास के घरों, रिश्तेदार और जानपहचान वालो को बेच सकती है. घर के सामने स्टाॅल लगाकर बेच सकती है.

आसपास के दूध डेयरी, जनरल स्टोर, किराणा स्टोर, चाय की दुकान में सप्लाई दे सकती है. बिजनेस को बढ़ाना चाहती है तो आसपास के बेकरी आइटम बेचने वालो से संपर्क करके उनके ऑर्डर पर बिस्कुट बनाकर सप्लाई दे सकती है.

फ्रेंड्स बिस्कुटbiscuit मेकिंग और सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक शेयर और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra : bakery biscuit manufacturing business

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।