snacks / indian snacks business / Business Mantra : कम लागत में अधिक कमाई - Business Mantra

snacks / indian snacks business / Business Mantra : कम लागत में अधिक कमाई

 



घरेलु स्नैक्स यानी घर में तैयार किया गया सूखा नाश्ता जैसे मठरी, खस्ता, पापड़ी, खाकरा, सेव आदि.
भारतीय रसोई में ढ़ेर सारे ड्राई स्नैकस है जिन्हें तैयार कर लंबे समय तक रखा जा सकता है और जो खराब भी नहीं होते हैं. इनमें से कुछ स्नैक्स ऐसे है जो डेली सुबह-शाम इस्तेमाल किए जाते हैं और कुछ की सेलिंग त्यौहार के दौरान बढ़ जाती है.
 भारत में जितनी भाषाएं और संस्कृति में विभिन्नता पाई जाती है ठीक उसी तरह यहां के घरेलु स्नैक्स में विभिन्ता पाई जाती है. हर क्षेत्र में अलग-अलग तरह के स्नैक्स पाएं जाते है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए नुकसान दायक भी नहीं होते है.