टाॅप टेन एजुकेशन बिजनेस
जो कर देगा आपको मालामाल
1. प्री स्कूल
प्री स्कूल बच्चों के लिए एजुकेशन की पहली सीढ़ी है. आजकल अच्छे स्कूल में एडमिशन की तैयारी के बच्चों को प्री स्कूल जाने लगा है. जहां बच्चा स्कूल जाने के लिए प्रीपर्ड हो सके. प्री स्कूल मंे बच्चे को चीजों को पहचानना, डिसीपिलिन आदि सिखाएं जाते हैं. हर शहर में प्री स्कूल की काफी डिमांड है.प्री स्कूल शुरू करके आप अच्छा नाम व पैसा कमा सकते हंै. इसके साथ ही आजकल नर्सरी स्कूल और प्रायमरी स्कूल शुरू करना भी प्राॅफिटेबल बिजनेस है.
2. स्कूल काॅलेज
किसी भी शहर में ढ़ेर सारे स्कूल काॅलेज होने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल कम पढ़ रहे है. ऐसे में स्कूल या काॅलेज शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस इतना बढ़ गया है कि इसे शुरू करके तथा इसकी फेंचाइजी देकर इस बिजनेस से कई गुणा लाभ ले सकते हैं.3. हायर एजुकेशन
पैरेंट्स द्वारा अपने बच्चों को हायर एजुकेशन के बड़े शहरों की बात छोड़े उन्हें विदेश तक भेंजे जा रहे हैं. आज डाॅक्टर, इंजीनियर्स, एमबीए, लाॅयर, सीए, डेंटिस, फार्मसिस्ट, एग्रीकल्चर जैसे अनेक क्षेत्र में इंस्ट्यिुट की कमी पड़ रही है. किसी भी क्षेत्र के हायर एजुकेशन इंस्ट्यिुट शुरू कर काफी लाभ कमा सकते हैं.
एजुकेशन के साथ साथ बच्चों में कोई हाॅबी इम्प्रूब करना एक अच्छी बात मानी जा रही है. इसलिए हर माता-पिता चाहते हैकि उनका बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ किसी आर्ट में एक्सपर्ट हो. सिसिंग, डांसिंग, एक्टिंग, पेंटिंग, क्राफ्ट आदि. ऐसे अनेक क्षेत्र है जिसमें अपने बच्चे की पहचान बनाना चाहते हैं. बच्चे ही नहीं बड़ों में हाॅबी के प्रति रूचि बढ़ रही है. आज हाॅबी स्कूल शुरू करना काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है. बड़े शहरों की बात छोड़े छोटे-छोटे शहरों में भी इसकी काफी डिंमाड बढ़ रही है. देखा गया है समर क्लास के रूप में हाॅबी क्लासेस शुरू कर लोग काफी पैसा कमा रहे हैं.
5. कोचिंग सेंटर
जहां बच्चे स्कूल काॅलेज में न पढ़ाने की बात करते हैं. वही माता-पिता अपने बच्चों को और अधिक बुद्धिमान बनाने के लिए कोचिंग सेंटर भेंजना जरूरी समझते हैं. जिसके चलते कोचिंग सेंटर एक हाॅट बिजनेस बन चुका है. यदि आप कम दिनों में अधिक रूपए कमाना चाहते हंै तो कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं. कोचिंग सेंटर की कई केटेग्रिरी है जैसे 1 से 5 तक, 6 से 9 तक, 10 वीं या 12 वीं क्लास जहां आॅल सब्जेकट पढ़ाएं जाते है. इसके अलावा कोचिंग सेंटर अलग-अलग मीडियम के भी होते है. हिन्दी या अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषा के भी कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं. किसी एक सब्जेक्ट जैसे मैथ, फिजिक्स या केमिस्ट्री के क्लास शुरू करके भी कमाई कर सकते हैं.6. स्पोकेन इग्ंिलंश
मना जाता है जिसे इग्लिश नहीं आती है वह आज के समय में आगे नहीं बढ़ पाएंगा. यह बात कितनी सही है कितनी गलत यह बहस का मुद्दा नहीं है. आज स्पोकेंन इग्लिश की क्लास ज्वाइंन करना माता-पिता के लिए शान की बात बन गई है. स्पोकेंन इग्लिश की इतनी डिमांड है कि इस क्षेत्र में कई माहिर लोग खुद को ब्रांड चुके हैं साथ फ्रेंचाइजी देकर अपने कारोबार को बढ़ाने में लगे हैं. देर ना करें आज ही स्पोकेंन इग्लिश क्लास शुरू करें.7. कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर
आज के समय में कंप्यूटर नाॅलेज बहुत जरूरी है. आज कंप्यूटर एजुकेशन का बिजनेस करोड़ों रूपयों का हो गया है. बेसिक कंप्युटर, पीजीडीसी, डीटीपी कोर्स, टैली, फोटो शाॅप, कोरल ड्रा जैसे अनेक साफ्टवेयर की जानकरी तथा कंप्यूटर लैंग्वेज, कंप्यूटर हार्डवेयर व उसे ठीक करने एसंबलिंग जैसे कंप्यूटर से संबंधित अनेक तरह की जानकारी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में दी जाती है. मेक इन इण्डिया के दौर में कंप्यूटर एजुकेशन व ट्रेनिंग सेंटर की काफी डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में कंप्यूटर एजुकेशन व ट्रेनिंग सेंटर शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इन सेंटर को सरकार द्वारा कई प्रकार के लाभ दिए जा रहे है.
को डेवलपकर उन्हें स्मार्ट बना दिया जाता है. किसी भी शहर में पर्सनालिटी डेवलप इंस्टीट्यूट शुरू करना काफी फायदे का सौदा है.
8. पर्सनालिटी डेवलपमेंट
किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए पर्सनालिटी, काॅन्फिडेंशन, बाॅडी लैंग्वेज स्किल का होना जरूरी है. इसे डेवलप करने के लिए आजकल अनेक जगहों पर इंस्ट्टियुट शुरू हो गए है. जहां एडमिशन लेने वालों के पर्सनालिटीको डेवलपकर उन्हें स्मार्ट बना दिया जाता है. किसी भी शहर में पर्सनालिटी डेवलप इंस्टीट्यूट शुरू करना काफी फायदे का सौदा है.
9. ऑनलाइन एजुकेशन
ऑनलाइन का जमाना है. हर चीज आज ऑनलाइन हो रही है. यहां तक की एजुकेशन भी. छोटे क्लास से लेकर एमबीए तक के ऑनलाइन एजुकेशन दिए जा हैं. आने वाले दिनों में ऑनलाइन एजुकेशन का दायरा काफी बढ़ने वाला है. विदेशों में एजुकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है. मेक इन इण्डिया के चलते पूरे देश में ऑनलाइन एजुकेशन मस्ट होता जा रहा है. फ्यूचर में इसकी बड़ी संभावना देखी जा रही है.