10 से 20 हजार में शुरू करें बिजनेस कुछ ही दिनों में लाखों कमाएं
10 से 20 हजार में शुरू करें बिजनेस कुछ ही दिनों में लाखों कमाएं Best Seasonal Business ideas
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अर्नमनी, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं. हम जिन बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं वे होते तो आम बिजनेस ही पर उसमें हम कुछ नए आइडिया जोड़ कर पेश करते हैं. इसके साथ ही नए जमाने की मार्केटिंग और पब्लिसिटी के टिप्स भी देते हैं, जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज हम ऐसे कुछ सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) की जानकारी दे रहे हैं. सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) को आप दस से बीस हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) में एक दो महिने के सीजन में लाखों की कमाई कर सकते हैं. ऐसे कौन से सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) है जिन्हें 10 से 20 हजार में शुरू कर लाखों कमाएं जा सकते है. इस बारे में आप जानना चाहते हैं. तो आर्टिकल्स को पूरा-पूरा देखिएं. इसके बाद कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में लिखें.
पहले जानते हैं सीजनल बिजनेस क्या है?
सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) का मतलब है जिसकी डिमांड साल में कुछ ही दिनों की हो. मान लीजिए जैसे फ्रूड का सीजन. अलग-अलग सीजन में अलग-अलग फ्रूड मिलते है. उसी सीजन में उसी फ्रूड का बिजनेस किया जाए तो वह सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) कहलाएंगा. राखी के त्यौहार के समय राखी का बिजनेस करना सीजनल बिजनेस कहां जाता है. ऐसे अनेक सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) है जिन्हें 10 से 20 हजार रूपए में शुरू करके कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई की जा सकती है.
देखा गया है हमारे देश में सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) को छोटे बिजनेस के तौर पर देखा जाता है. इस के लिए लोग ऐसे बिजनेस करने से कतराते है. जबकि विदेशों में लोग अपने बच्चों को पार्ट टाइम जाॅब करने की तरह सीजनल बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि उनका बच्चा बिजनेस की बारिकियों को समझ सकें और उसके अंदर भी पैसे कमाने की ललक उत्पन्न हो.
मार्केटिंग की एबीसीडी मालूम ना होने के बावजूद इसे शुरू कर सकते हैं. हो सकता है शुरू-शुरू में थोड़ी बहुत परेशानी हो. पर निरंतर बने रहने पर मार्केटिंग की सारी जानकारियां अपने आप हासिल हो जाती है.
Read This :-
·
अनार की खेती
1 एकड़ जमीन खेती
6 माह कमाई 12 लाख
: Pomegranate Farming Business
·
प्लास्टिक के कंघी
का निर्माण Plastic Hair Comb Manufacturing Business
·
Idea
share kare railway degi 10 lakh : Business Mantra
सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) के लिए सैकड़ों बिजनेस है. अपने शहर की डिमांड और अपनी रूचि के अनुरूप बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं. एक सीजन खत्म होते ही दूसरा सीजन के बिजनेस को अपना सकते हैं. अक्सर देखा गया है अनके ऐसे लोग है जो एक ही सीजन में इतनी कमाई कर लेते है कि अगले सीजन तक उन्हें बिजनेस करने की जरूरत नहीं होती. इससे आप समझ सकते हैं कि सीजनल बिजनेस (Seasonal Business) में कितनी कमाई होती है.
यदि आप सीजनल बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह विचार बनाएं कि आप किस किस्म का बिजनेस करना चाहते हैं. फलों सब्जियों के सीजन किसी फलजब्जी को सीजनल बिजनेस के रूप में चुन सकते हंै. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो जरूर देखें.
एजुकेशनल बिजनेस के रूप एजुकेशन से रिलेटेट चीजों की बिक्री शुरू कर सकते हंै. स्कूलकाॅलेज के खुलते ही एजुकेशन से जुड़े आयटम की डिमांड बढ़ जाती है. कुछ ही महिनों के लिए आप एजुकेशन से रिलेटेट चीजों को सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
Read This :-
· How to advertise free online Business बिजनेस की
फ्रीआॅनलाइन एडर्वडटाइज कैसे करें
· पार्ट टाइम या फुल
टाइम करे बिजनेस: यह कंपनी दे रही है मौका
·
How
to give your hobby Professional Touch | अपनी हाॅबी को कैसे दें प्रोफेशनल टच
गर्मी के सीजन में गरमी से बचने के लिए बहुत सारे चीजांे की डिमांड बढ़ जाती है. उनमें से किसी एक को चुनकर इस बिजनेस को किया जा सकता है. जैसे कोल्ड ड्रिंक, धूप के चश्में, टोपी, गरमी के कपड़ें आदि हो सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी लिए हमारा वीडियों कूल-कूल बिजनेस जरूर देखे.बरसात के दिनों में मानसून के दिनों में छाते, बरसाती, रैनी सीजन के जूते-सैंडल, तीरपाल, प्लास्टिक सीट आदि. ठंड के सीजन में स्वेटर, गरम कपड़े, कंबल आदि बिक्री कर सकते हैं.
त्यौहार के सीजन में, त्यौहार के सीजन में बिजनेस की काफी लंबी रेंज है. बड़े-बड़े दुकानदार भी साल भर इन दिनों का इंतजार करते है. इसमें सबसे अधिक बिजनेस वाला आयटम है कपड़े. भारतीय लोग त्यौहार के सीजन में नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
इनके अलावा, त्यौहार से संबंधित पूजा की सामग्री, फूल-फल, नारियल, मिठाई, पोस्टर, फोटो, कलैंडर, घरेलू चीजें, होली में रंग व पिचकारियां, राखी में राखियां, दीवाली में पटाखें, घरेलु चीजें, बर्तन, इलेक्ट्रिल या इलैक्ट्रानिक चीजें, फेंगसुई आयटम आदि नए साल में ग्रिटिंग कार्ड, डायरी, कलैंडर, गिफ्ट आयटम आदि अपने हिसाब से चुन कर सेल कर सकते हैं. इन दिनों में किसी खास आयटम को लाकर सेल भी लगा सकते हैं. सेल में कुछ ही झांटों में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
· कड़कनाथ फार्मिंग Kadkanath farming
· महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस Women Start from Home 10 Special Business
· Millions of earnings by telling chocolate test चॉकलेट का टेस्ट बताकर करें लाखों की कमाई
साल में दो बार ऐसा दिन आता है उन दिनों काफी अच्छी कमाई कर सकते हंै. यह दिन है 15 अगस्त और 26 जनवरी. इन दिनों में बैच, झंडा, मोमेंटो, गिफ्ट आयटम आदि की काफी बिक्री होती है. आप दिल्ली से इन्हें लाकर अपने शहर में बिक्री कर सकते हैं. इन पर काफी अच्छा मारजीन होता है. आप चाहे तो सीजनल चीजें बड़ें शहर से थोक माल लाकर अपने शहर के छोटे दुकानदारों को सप्लाई देकर भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
फ्रेंड्स हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी सीजनल बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सकें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार.
See This Videos -