रिटेल स्टोर बिजनेस: अनलिमिटेड कमाई
रिटेल स्टोर बिजनेस: अनलिमिटेड कमाई : गांव में किराना बिजनेस कैसे शुरू करें? : Business Mantra |
रिटेल स्टोर बिजनेस: अनलिमिटेड कमाई : गांव में किराना बिजनेस कैसे शुरू करें? : Business Mantra
नमस्कार मित्रों,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अर्नमनी, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं. हम जिन बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं वे होते तो आम बिजनेस ही पर उसमें हम कुछ नए आइडिया जोड़ कर पेश करते हैं. इसके साथ ही नए जमाने की मार्केटिंग और पब्लिसिटी के टिप्स भी देते हैं, जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.इस आर्टिकल्स में हम जानकारी दें रहें हैं रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें? रिटेल बिजनेस के लिए माल कहां से खरीदें? रिटेल बिजनेस के लिए लायसेंस प्रक्रिया क्या है? इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे हैं गांव या कस्बे में रिटेल स्टोर यानी किराना स्टोर कैसे शुरू करें? किराना स्टोर डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. किराना स्टोर में लोगों की दिनचर्या से संबंधित वस्तुओं की बिक्री होती है. किराना स्टोर को गांव में छोटे स्तर पर कम बजट में शुरू कर सकते है. गांव में किराना स्टोर शुरू करके डेली अच्छी इनकम की जा सकती है.
रिटेल स्टोर पर आम लोगों के दैनिक जरूरत की हर चीजें मिल जाती है. इसलिए रिटेल स्टोर ऐसा बिजनेस है जिसकी आवश्यकता शहर, गांव या कस्बे हर कहीं होती है. सही प्लानिंग के द्वारा रिटेल बिजनेस को यदि किया जाएं तो गांव में भी इससे काफी अच्छा लाभ कम सकते हैं.
रिटेल बिजनेस के लाभ को देखते हुए रिलायंस, बिरला, टाटा जैसी बड़ी कंपनियां बड़े शहरों में बड़े माॅल में रिटेल स्टोर चला रही है. अब बड़ी कंपनियां अपने कदम छोटे कस्बों की ओर बढ़ाने की तैयारी में लग गई है. अमेजन जैसे ईकाॅमर्स कंपनी भी आॅनलाइन रिटेल मार्केट में कदम रख चुकी है. रिलायंस ने भी ताजे फल व सब्जियों की आॅनलाइन स्टोर शुरू कर दिया है. ऐेसे में गांव में या कस्बे में रिटेल स्टोर शुरू करना काफी फायदेमंद होगा.
रिटेल स्टोर शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा प्लान बनाएं. आपका प्लान जितना मजबूत होगा बिजनेस ग्रो करने में देर नहीं लगेगी. सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें,
आप जिस इलाके में रिटेल स्टोर शुरू करना चाहते हैं. उस इलाके के हिसाब से बिजनेस का बजट होगा. जो दुकान के इंटीरियल और सामान पर खर्च होगा. दुकान का स्पेस 500 से 1000 स्केयर फीट से अधिक होना चाहिए. इससे भी कम जगह में भी इसे शुरू किया जा सकता है. पर छोटी जगह पर माल को रखने में दिक्कतं आती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम एक लाख रूपए होना चाहिए. इसमें दुकान के इंटीरियल का खर्च शामिल नहीं है. इसके साथ ही एक लाख रूपए वैकअप के लिए भी होना चाहिए ताकि आप छ माह तक बिना प्राॅफिट के अपने बिजनेस को बिना बंद किए चला सकें.
Read This :-
·
Designer cotton bed
sheets Business | Mahila Business
·
Egg
selling business in village area देशी
मुर्गी के अण्डों
desi egg का बिजनेस desi egg
·
Designer
cotton bed sheets Business | Mahila Business
Read This :-
·
Designer cotton bed
sheets Business | Mahila Business
·
Egg
selling business in village area देशी
मुर्गी के अण्डों
desi egg का बिजनेस desi egg
·
Designer
cotton bed sheets Business | Mahila Business
रिटेल स्टोर के लिए भीड़ वाला इलाका, मेनरोड, पाॅश काॅलोनी, ऐसी जगह पर शुरू करना अधिक फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यदि आपको व्यवहार अच्छा है तो बिजनेस को आगे बढ़ाने में समय नहीं लगेगा.
रिटेल स्टोर के लिए पब्लिसिटी की विशेष आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यहां आम लोगों के जरूरत की हर तरह की चीजंे होती है इसलिए लोग अपने आप ही किरान स्टोर खोज कर पहुंच जाते हैं. फिर भी आपके पास कोई प्लानिंग है तो आप उसे हाइलाइट करके उसकी पब्लिसिटी कर सकते है. जैसे 5 से 10 परसेंट की छूट, होम डिलेवरी की सुविधा, आॅनलाइन बुकिंग आदि.
रिटेल स्टोर के लिए होलसेल मार्केट से सप्लायर के पास से माल लाएं. इस बात का ध्यान रखें जहां माल सस्ता और अच्छा मिलें उन्हीं से डील करें. शुरू में आपको उनसे सम्पर्क करना होगा. स्टोर शुरू होने के बाद आप फोन पर ही माल मंगवा सकते हैं.
Read This :-
·
Mahila
Business :कौन कहता है पैसे पेड़ों पर नहीं लगते
·
mahila
business ideas : How to Start Retail Stores? | महिलाएं
रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें?
दुकान में कस्टमर बढ़ाने के लिए दूधब्रेड आदि आयटम भी सेलिंग के लिए रखें. इससे सुबह शाम आपके पास कस्टमर जरूर पहुंचेगें. अक्सर देखा गया है कस्टमर जब एक चीज लेने आते हैं साथ में दो चार चीजे और खरीद कर ले जाते हैं. शाॅप पर कस्टमर की भीड़ रहने पर अन्य कस्टमर भी शाॅप की ओर खिंचें चलें आते हैं. बच्चों के खाने पीने वाली चीजें दुकान मंे सामने सजा कर रखें. बच्चे अपने पंसद की चीजें देखते ही खरीदने के लिए अपने माता-पिता से कहते हैं.
अपने यहां जो खास चीजे मिलती हो या किसी कंपनी का डिस्टिबुशनशीप होने पर उनके बैनर या र्बोड जरूर लगाएं. आजकल अधिकतर रिटेल स्टोर में पानी के बोतल की सप्लाई भी दी जा रही है. इससे भी ग्राहकों की संख्या आप बढ़ा सकते हैं. अपने रिटेल स्टोर पर आॅनलाइन लेनदेन के लिए आप पीएसओ मशीन लगा कर उससे भी कमाई कर सकते है. इससे उन्हें भी काफी सुविधा हो जाएगी.
रिटेल स्टोर में कितनी कमाई होगी
रिटेल स्टोर बिजनेस में अनलिमेटेड कमाई होती है. रिटेल स्टोर में जो भी सामान बिकते हंै उन पर अलग-अलग परसेंट होता है. आपकी कमाई सेलिंग पर डिपेंट है. जितना अधिक प्रोडेक्ट बेच पाएंगे आपको उतनी ही अधिक इनकम होगी. यदि आप एक लाख रूपयों से इस बिजनेस को शुरू करते है तो 12 से 15 हजार रूपयो की कमाई कर सकते है.Read This :-
मित्रों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी रिटेल स्टोर बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सकें. जो लोग इस ब्लाग पर नए आएं है. जिन्होंने अब तक बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है. सबक्राइब कर दें ताकि उन्हें भी बिजनेस मंत्रा के आर्टिकल्स की जानकारी नियमित मिलते रहें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
तुलसी की खेती करें लाखों कमाएं / Business Mantra
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------