नूडल्स मेकिंग बिजनेसअच्छे मुनाफेवाला बिजनेस मार्केट में इसकी काफी डिमांड
Noodles Making Business अच्छे मुनाफेवाला बिजनेस मार्केट में इसकी काफी डिमांड : Business Mantra
हलो फ्रेंडस,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए उद्योग शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हंै.
इस बार महिला बिजनेस के अंतर्गत नूडल्स मेकिंग बिजनस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यह बिजनेस काफी फायदेवाला बिजनेस है. थोड़ी सी मेहनत कर महिलाएं इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
बाजार में कई तरह के नूडल्स मिलते हैं. बच्चे बूढ़े सभी इसे खाना पसंद करते हैं. नूडल्स में होने वाले प्राॅफिट को देखकर कई बड़ी कंपनियां भी इस क्षेत्र में उतर आई है. इसके बावजूद घर में तैयार नूडल्स की डिमांड मार्केट में खूब है. इसका मुख्य कारण है घरेलू नूडल्स की कीमत उनकी तुलना में काफी कम होती है.
महिलाओं के लिए नूडल्स मेकिंग बिजनेस एक आसान बिजनेस है, जिसे घर के छोटी सी जगह में और कम पैसे में शुरू कर सकती है. नूडल्स बनाने की मशीन को छोटे से स्थान पर लगाया जा सकता है. यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित है, जो बिजली से चलती है. जिसे कोई भी महिला आसानी से नियंत्रित करके चला सकती है.
Read This :-
मोटे पतले कई तरह के नूडलस होते हंै. मशीन के साथ कई साइज के डाई आते हैं. इन डाई की मदद से अलग-अलग मोटाई वाले नूडल्स बनाए जा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ मशीन में डाई बदलने की जरूरत होती है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1000 स्क्वायर फीट जगह की और कम से कम 50000 हजार रूप्ए की आवश्यकता होगी. इससे नूडल्स बनाने के लिए कच्चा माल और मशीन आदि खरीद कर बिजनेस को शुरू कर सकती हैं.
नूडल्स बनाने वाली मशीन बाजार में मिल जाएगी. इसके अलावा कई ईकामर्स साइड पर भी इसकी सेलिंग की जा रही है. इसका लिंक ब्लाॅग में दिया गया है. आप कहीं से भी मशीन को खरीद सकती हैं.
अब बात करते है मार्केटिंग के बारे में
नूडल्स तैयार करके आप इसे होलसेल मार्केट में बेच सकती है. इसके अलावा आप शहर के होटल, रेस्टोरेंट और चाउमीन वालों को भी सप्लाई दे सकती है.
Read This :-
यदि आप नूडल्स को एक ब्रांड की तरह रिटेल मार्केट में पेश करना चाहती है तो इसकी पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा. इसकी पैकेजिंग ऐसी होनी चाहिए जिससे कि बच्चे इसकी तरफ आकर्षित हों.
मार्केटिंग के साथ-साथ इसकी पब्लिसिटी भी करनी होगी. पब्लिसिटी के लिए पेपर में एड दें. टीवी में एड देने के लिए किसी एड एजेंसी से संपर्क करके इसके लिए एक अच्छा एड तैयार करवाएं. प्रोडेक्ट का श्लोगन ऐसा हो कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर रट जाए.
Read This :-
·
How To StartA Daycare Business | Mahila Business
·
bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi
making business
·
How To StartA Pani Puri Business | Pani Puri Ka
Business Kaise Shuru Kare
नूडल्स मेंकिग बिजनेस खानपान से संबंधित होने की वजह से इसके लिए लाइसेंस की आवश्कता होगी. लाइसेंस के लिए फूड्स और एनवायर्नमेंटल हाइजीन डिपार्टमेंट में आवेदन देना होगा है. उद्योग की शुरूआत करने के लिए आप अपने लोकल अथॉरिटी से अनुमति लेकर बिजनेस को शुरू कर सकती हैं.
नूडल्स मेकिंग बिजनेस लघु उद्योग के अंतर्गत आता है. इस उद्योग के लिए सरकार द्वारा मदद भी दी जाती है. इसके लिए आप प्रधानमंत्री रोजगार जनरेशन योजना या मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक से लोन ले सकती है. यदि आप गांव में रहकर इस उद्योग को शुरू करना चाहती है तो ग्रामीण विकास बैंक से भी लोन मिल सकता है.
ध्यान रहे उन्हें ही लोन मिल सकता है जिनके पास लघु, सूक्ष्म या मध्यम उद्योग का रजिस्ट्रेशन है. फूड्स और एनवायर्नमेंटल हाइजीन डिपार्टमेंट से लाइसेंस लिया है, इसके अलावा उद्योग आधार, स्वयं की पहचान के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता होना जरूरी है. इसके बाद लोन लेने के लिए आपको अपने उद्योग से संबंधित एक प्रोजेक्ट तैयार करवाना होगा. जिसमें आपके उद्योग में लगने वाली लागत, खर्च और लाभ को दर्शाना होगा. उद्योग के लिए प्रोजेक्ट सीए द्वारा तैयार किए जाते हैं. आप अपने क्षेत्र के किसी सीए से या बिजनेस एडवाइजर से यह प्रोजेक्ट तैयार करवाकर बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकती है.
फ्रेंड्स हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सकें. जो लोग इस ब्लाग पर नए आएं है. जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है. तो एक बार सबक्राइब कर दें ताकि उन्हें भी बिजनेस मंत्रा के वीडियो नियमित मिलते रहें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार.