Business Mantra : Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता ... - Business Mantra

Business Mantra : Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता ...


Business Mantra : Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता ...

Business Mantra : Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता ...


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea  के अंतर्गत आज हम Tea bag Manufacturing Business टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आप नए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस Manufacturing Business शुरू करने की तलाश में है तो आपके लिए Tea bag  Manufacturing Business  (टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस) काफी फायदेमंद हो सकता है. इस आर्टिकल्स में हम Tea bag Manufacturing Business टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपकी रूचि Tea bag making business टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में हैं तो अर्टिकल्स को अंत तक पढ़ें.

चाय बनाने की पारंपरिक विधि जटिल और परेशानदायक है. जिसमे चूल्हे या गैस पर किसी बर्तन में पानी रखकर उसमें चाय की पत्तियों डाल कर खौलाया जाता है. इसे छान कर इस्तेमाल में लाया जाता है. बढ़ते शहरीकरण एवं औद्योगिकीकरण की वजह से पारंपरिक विधि से चाय बनाने बजाए एक नई प्रणाली को जन्म दिया है जिसमें Tea bag  का इस्तेमाल चाय बनाने के लिए किया जा रहा है.



Tea bag  का इस्तेमाल करना बड़ा आसान है. गरम पानी को कप में डालने के बाद इसमें Tea bag  डाल दिया जाता है. इस Tea bag से चाय का फ्लेवर गरम पानी में मिलने लगता है. TTea bag का एक सीरे पर धागा लगा होता है. धागे का पकड़ कर Tea bag को पानी में डीप किया जाता है. इसके बाद इसे फेक दिया जाता है.

See This Video :-

Tea Vending Machine

आजकल अधिकतर बड़े कार्यालयों में चाय बनाने के लिए Tea Vending Machine का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें लोग अपनी पसंद के फ्लेवर वाली टीबैग Tea bag  का इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसे Tea bag का इस्तेमाल लगभग हर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, छोटे-बड़े होटल, अनेक घरों आदि में होने लगा है.

आमतौर पर आप शहरी इलाके में टीबैग Tea bag  की डिमांड काफी होने लगी है. ऐसे में Tea bag  making business शुरू करना काफी फायदे वाला होगा.

Tea bag making Proces

Tea bag  Manufacturing Business टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करना असाना है. इसे शुरू करने के पहले Tea bag  making Proces  को समझना जरूरी है.

Tea bag को मूल रूप से फिल्टर पेपर से तैयार किया जाता है जिसे आंशिक रूप से सब्जी के फाइबर एवं लकड़ी के बुरादे से तैयार किया जाता है. मंहगे टाइप के फिल्टर पेपर रेशम से तैयार किए जाते हैं. Tea bag  बनाने वाली मशीन द्वारा फिल्टर पेपर के बैग में चाय पत्ती भरी जाती है. इसे बाक्स पैकिंग के द्वारा बाजार में बिकने के लिए भेंज दिया जाता है.

आजकल चाय पत्ती के अलावा कई तरीके फ्लेवर जैसे लैमन, तुलसी, मसाला, ग्रीनटी जैसे Tea bag  भी तैयार किए जा रहे है. Tea bag  के निर्माण में लगभग खर्च उतना ही आता है पर यह उससे कई गुणा अधिक दाम में बिकता है.

See This Video :-


Tea bag making machine

Tea bag  बनाने वाली मशीन जिन्हें Tea bag making machine के नाम से जाना जाता है Tea bag  मैकिंग मशीन दो प्रकार मैन्युअल व आटोमेटिक कार्यशैली के साथ मार्केट में उपलब्ध है. मैन्युअल मशीन की कीमत आटोमेटिक मशनी से कम होती है. Tea bag  बिजनेस को शुरू करने वाले नए उद्यमी चाहे तो सस्ते Tea bag making machine  का चुनाव कर Tea bag  का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा कच्चे माल के तौर पर चाय पत्ती, फिल्टर पेपर, धागा तथा पैकेजिंग मटेरियल की आवश्यकता होगी

मशीन के बारे में जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


रा मैटेरियल कहां मिलेगा

Tea bag का निर्माण करने के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त चाय की खरीदारी करे. ताकि इसकी क्वालिटी काफी अच्छी हो. चाय खरीददारी सीधे नीलामी में जाकर खरीद सकते है. इसके लिए मोटी रकम की आवश्यकता होगी. डायरेक्ट चाय बागान से भी सम्पर्क कर सकते हैं. बजट कम होने पर अपने पास के बड़े डिस्टिबुटर से किफायती दरों पर चाय पत्ती खरीद सकते हैं.



         
          

Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता | Business Mantra


टी बैग Tea bag  बिजनेस शुरू करने लिए लागत

Tea bag  Manufacturing Business टीबैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए 4 से 5 लाख रूप्यों की आवश्यकता होगी. इसके द्वार आप प्रति माह 50 हजार से एक लाख रूपए की कमाई कर सकते हैं. Tea bag की मशीन की कीमत उसके प्रति घंटा उत्पादन की क्षमता पर होते हैं. Tea bag  मशीन की शुरूआती कीमत 80 हजार से है. इसके अलावा इसके रा, मटेरियल, पैकेजिंग, मार्केटिंग, ट्रांर्पोटिंग आदि पर खर्च आएगा.

Read This : -


बिना मशीन टीबैग का बिजनेस

आप Tea bag  मशीन खरीदे बिना भी Tea bag Manufacturing Business को शुरू कर सकते हैं. अनेक ऐसी फर्म है जो आपको Tea bag  तैयार करके देगी. अपको अपना ब्रांड बनाने पर ध्यान देना है. यदि आप और भी कम पैसों में आप ज्मं ठंह का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. आप तैयार Tea bag  में चाय पत्ती डाल कर आयरन से Tea bag को एक साइड से प्रेस करके पैक कर सकते हैं या फिर इसे स्ट्रेप्लिंग कर धागा और अपने कंपनी का टैग लगा सकते हैं.

Tea Bag Making Business के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

देश में Tea bag  Making Business शुरू करने के सभी राज्यों के अपने-अपने नियम है. आपको स्थानीय नियमों को फाॅलो करना होगा. नए उद्यमी इसके लिए फर्म, प्रायवेट या लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन करवा कर Tea bag  बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन, कंपनी का पेन कार्ड, चालू खाता, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. अपना ब्रांड बनाने के लिए ट्रेडमार्क लायसेंस लेना होगा. दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आनलाइन जानकारी ले सकते हैं.

Tred mark


Online Trademark Registration - https://ipindiaonline.gov.in/trademar...





टीबैग की मार्केग्टिंग  Tea bag Marketing

भारत में चाय सबसे ज्यादा प्रचलित पेय पदार्थ है. पूरे विश्व में कॉफी के बाद चाय दूसरा सबसे प्रचलित पेय पदार्थ है. घरेलू बाजार में Tea bag बिकने की काफी संभावनाएं हैं. इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय मार्केट में भी भारतीय चाय की काफी डिमांड है.

यदि आप अपने Tea bag  Manufacturing Business को अच्छी योजना एवं तैयारी के साथ शुरू करते हैं तो आप Tea Bag बिजनेस के द्वारा काफी अच्छा प्राॅफिट कमा सकते हैं. बड़े होटल, रेस्टोरेंट, कॉफी शाॅप, टी शाॅप, भारतीय रेलवे, रेलवे प्लेटफार्म, बस स्टैंड, सभी प्रकार के कार्यालय Tea bag  के बड़े उपभोक्ता हैं. इसके अलावा शहरी इलाके में आधुनिक व अमीर लोगों के घरों में Tea bag  का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

Read This : -




स्थानीय मार्केट में अपने टीबैग Tea bag  प्रोडेक्ट को बेचने के लिए होलसेल मार्केट से शुरू कर सकते हैं. खुद यदि आप मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप दुकान, होटलों आदि पर डायरेक्ट सप्लाई दे सकते है. प्रोडेक्ट को मार्केट में स्टेबलिश करने के लिए इसकी खूब पब्लिसीटी करनी होगी. इसके लिए लोकल पेपर में एड पब्लिश करवाएं, केबल टीवी, युट्यिुब, वेबसाइट पर एड दें. शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाएं. त्यौहार के दिनों में पूजा पांडल के गेट बनवाएं. समय-समय कल्चरल प्रोग्राम करवाएं.

Tea Bag Online sale

Online आनलाइन का जमाना है. ईकार्मस वेबसाइट पर रजिस्र्टड होकर माल सेल करें. अपनी खुद की वेबसाइट बनवाएं. वेबसाइट की गूगूल, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर प्रोमोट और पब्लिसीटी करें. अच्छी पब्लिसीटी के द्वारा अपने Tea bag  प्रोडेक्ट की पहचान काफी जल्दी कर सकते हैं. जितनी अच्छी पब्लिसीटी होगी आपकी कामाई भी उतनी ही अधिक होगी. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra : Tea Bags Manufacturing Business | गरमा गरम बिजनेस जो कभी ठंडा नहीं होता ...

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें