Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन

Dairy farming nabard subsidy, डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन

Dairy farming nabard subsidy, डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन

Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन

भारत सरकार ने छोटे डेयरी फार्माे की स्थापना और उससे संबंधित अन्य सहायता देने के लिए 2005 में डेयरी उद्योग के विकास के लिए इस योजना को चालू किया है. इस योजना का मुख्य उद्धेश्य गांव स्तर पर दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना, बछिया तथा बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना, दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण करना तथा गांवों में स्व-रोजगार पैदा करना व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति, किसान, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां, संगठित व असंगठित समूह आदि ले सकते हैं.

Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन - बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इस पोस्ट में हम डेसरी फार्मिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं. डेयरी फार्मिंग में यदि आपको रूचि है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. कोई सवाल होने पर नीचे दिए गए नंबर पर पूछ सकते हैं.गांव में डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी का आवेदन कैसे करें.

भारत सरकार ने छोटे डेयरी फार्माे की स्थापना और उससे संबंधित अन्य सहायता देने के लिए 2005 में डेयरी उद्योग के विकास के लिए इस योजना को चालू किया है. इस योजना का मुख्य उद्धेश्य गांव स्तर पर दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना, बछिया तथा बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना, दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण करना तथा गांवों में स्व-रोजगार पैदा करना व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति, किसान, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां, संगठित व असंगठित समूह आदि ले सकते हैं.

# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी बिक्री घर बैठे करें कमाई


केंद्र सरकार नाबार्ड के जरिए डेयरी फार्मिग के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 33 प्रतिशत और सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान दे रही है.




आपके पास जमीन है तो आप अच्छे नस्ल के 5 से 10 गाय या भैंस को रखकर डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं. जानवरों की खरीदी, दूध निकालने वाली मशीन, दूध रखने के लिए ड्रम, दूध प्रसंस्करण यूनिट और दूध को ठंडा रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज आदि के लिए लोन ले सकते हैं.

लोन कहां से मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत लोन निम्न बैंकों से मिलेगा.

  1. - वाणिज्यिक बैंक
  2. - क्षेत्रीय बैंक
  3. - राज्य सहकारी बैंक
  4. - राज्य सहकारी कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक
  5. - अन्य संस्थान जो नार्बड से जुड़े हैं.


जरूरी कागजात

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए निम्न कागजातों का होना जरूरी है.

  1. - निवास प्रमाण पत्र- निवास प्रमाण पत्र के लिए बिजली बिल, राशन कार्ड आदि
  2. - पहचान पत्र- पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पेन कार्ड
  3. - जाति प्रमाण पत्र- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ वर्ग वालों को जाति प्रमाण पत्र जरूरी है.


लोन लेने की प्रक्रिया

लोन लेने के लिए सबसे पहले अपनी डेयरी फार्म का नाम या कंपनी या संस्था जो भी है उसका नाम रजिस्टर करें. इसके बाद एक प्रोजेक्ट तैयार करें, जिसमें डेयरी फार्मिग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य और उस पर लगने वाले खर्चे का पूरा विवरण होना चाहिए. प्रोजेक्ट के साथ लोन लेने के लिए एक आवेदन पत्र भी लगाएं, अब इस प्रोजेक्ट फाइल को अपने क्षेत्र के डेयरी फाॅर्म से संबंधित बैंक में जमा कर दें. 

बिना दूध की गोशाला 12 महिने करोड़ों कमाई का नया तरीका : Business Mantra


बैंक अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए सभी कागजों की सत्यता की जांच करेगे. आप जहां डेयरी फार्म शुरू करना चाहते है उस जगह का निरीक्षण किया जाएगा. सब कुछ ठीक होने पर लोन दिया जाता है.

ध्यान देने वाली बातें

  1. - इस योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिल सकता है जो किसी भी बैंक का डीफाॅलर्ट न हो.
  2. - लोन लेने वाले को पूरे प्रोजेक्ट का कम से कम दस प्रतिशत अपने पास से लगाना होगा.
  3. - लोन पर ब्याज की दर आरबीआई के गाईड लाइन और बैंक के अपने नियम के आधार पर निर्घारित होते है.
  4. - लोन की राशि 1 लाख रूपए से अधिक है तो जमीन संबंधित कागजात सिक्युरिट के तौर पर गिरवी रखना होगा.
  5. - यदि प्रोजेक्ट किसी कारणवश दिए गए समय पर पूरा नहीं होता है तो सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
  6. - यदि आपने लोन की किस्त समय से जमा नहीं की है तो भी सब्सिडी का लाभ आपको नहीं मिलेगा.
  7. - सब्सिडी का उपयोग लोन के अंतिम इंस्टाॅलमेंट भरने के लिए भी किया जा सकता है.
  8. - इस योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को दिया जाता है. 



गांव में शुरू करें जिम, how to start a gym in india : Business Mantra


फ्रेंड्स, डेयरी फार्मिग शुरू करने के लिए दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

बिजनेस के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर - 7723884401 (Time - 11AM. 4 PM) व्हाट्सएप नंबर - 9039828298

आपका पसंदीदा ब्लाग एप्प में डाउनलोड करें बिजनेस मंत्रा हिन्दी

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन

ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. BusinessMantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  outube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business        


इन्हें भी पढ़े -