# 10 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : 1 एकड़ जमीन खेती 6 माह कमाई 12 लाख
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं,
इस बार मैं जानकारी दे रही हूं एक ऐसे फसल के बारे में जिससे प्रति छः माह में 10 से 12 लाख रूप्ए की कमाई होगी. यानी साल में दो फसल से 20 से 25 लाख रूपए. जी हां, यदि आपके पास एक एकड़ जमीन है तो आप उसमें अनार की फसल तैयार करके प्रति वर्ष लाखों रूपए कमा सकते हैं,
अनार की खेती देश के किसी भी हिस्से में की जा सकती है. इसके लिए बलुई और जलोढ़ मिटटी सबसे उपयुक्त है. खेतों में अनार के पौधे रोपने के लिए जिला उद्यान विभाग से भगवा वैरायटी के पौधे खरीद सकते हैं. ध्यान रहे अनार की फसल तैयार करने के लिए आपको केवल भगवा वैरायटी के पौधे ही लगाने है. यह पौधे सालभर में तैयार हो जाते हैं. और इससे साल में दो बार फसल ले सकते है. एक पौधा कम से कम 30 से 40 किलो की उपज देता है. और एक बार तैयार पौधे में लगातार सात-आठ साल तक अच्छी पैदावर होती है. यह आकार में बड़े होते है. इनका स्वाद दूसरे अनारों की तुलना में ज्यादा रसीला और सुर्ख रंग के होते हैं,
Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन : Business Mantra
भगवा वैरायटी के अनार की फसल तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको मार्च अप्रैल के महिने में खेत में आठ-आठ फीट की दूरी पर गडढे खोद लें. यह गडढे दो फीट चैड़ा और दो फीट गहरा होना चाहिए. इस तरह से एक एकड़ जमीन में चार सौ गडढे खुदेगें. अब इन गडढो में गोबर खाद और मिटटी को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे मिलाकर भर दें. जिससे जमीन उपजाऊ हो जाती है. जून माह में जैसे ही पहली बारिश होगी इन गडढों में अनार के पौधे लगा दें.
एक एकड़ में 400 पौधे लगते है. प्रति पौधा से प्राप्त 40 किलोग्राम के एबरेज लगाए तो 16000 किलो की फसल तैयार होती है. इसे व्यापारियों या बिचैलियों द्वारा खरीद लिया जाता है और ये देश विदेशों में काफी ऊंचे दामों में एक्सपोर्ट कर देते हैं,
# गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : पशुओं की आॅनलाइन खरीदी बिक्री घर बैठे करें कमाई
भगवा वैरायटी की डिमांड सबसे अधिक है. इसका बाजार भाव 100 से 150 रूप्ए प्रति किलो है. यदि हम इसे आधे कीमत पर बेच दें. यानी 80 रूपए के हिसाब से बेचते है तो 80 गुणत्ता 16000 करते है तो यह हो गए 12 लाख 80 हजार रूप्ए. यह तो थी साल में एक फसल से प्राप्त रकम. यदि हम साल में दो फसल लेते है तो यह रकम बढ़कर दो गुना हो जाती है.
कितना आता है एक एकड़ जमीन में अनार लगाने का खर्च
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (छभ्ठ) के अनुसार एक एकड़ यानी कुल 43ए560 चर्ग फुट जमीन पर अनार की खेती पर कुल खर्च 1,75,000 रूपये आता हैं। इसमें मजदूरी, खेती की तैयारी, खाद आदि शाामिल है,
खेती पर खर्च - 32000 रूपए
सिंचाई पर खर्च - 45000 रूपए
दवा छिड़काव पर खर्च - 2000 रूपए
इंफ्रास्टक्चर पर खर्च - 45000 रूपए
लैंड डेवलेपमेंट - 33600 रूपए
कुल - 1,75,000 रूपए
लंबे समय तक मिलता है फायदा
अनार का पौधा जल्दी तैयार हो जाता है। एक पेड़ लगभग 25 साल तक फल देता है। एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ में 4 टन लगभग की पैदावारी देता है। 8 वें साल से 7 टन प्रति एकड़ तक की पैदावारी होने लगती है।
अनार की प्रमुख किस्में - भगवा, कंधारी, गणेश।
अधिक फायदा लने के लिए
- दो पौधों के बीच की दूरी कम रखें। इसके जरिए उत्पादन करीब डेढ़ गुना हो जाता है।
- अच्छा भाव मिलने पर मंडियों में बेचे।
- जूस का कारोबार करें।
- फूड प्रोसेसिंग करके बेचे।
- आयुर्वेद कंपनियों को बेचे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
सिंचाई पर खर्च - 45000 रूपए
दवा छिड़काव पर खर्च - 2000 रूपए
इंफ्रास्टक्चर पर खर्च - 45000 रूपए
लैंड डेवलेपमेंट - 33600 रूपए
कुल - 1,75,000 रूपए
लंबे समय तक मिलता है फायदा
अनार का पौधा जल्दी तैयार हो जाता है। एक पेड़ लगभग 25 साल तक फल देता है। एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ में 4 टन लगभग की पैदावारी देता है। 8 वें साल से 7 टन प्रति एकड़ तक की पैदावारी होने लगती है।
अनार की प्रमुख किस्में - भगवा, कंधारी, गणेश।
अधिक फायदा लने के लिए
- दो पौधों के बीच की दूरी कम रखें। इसके जरिए उत्पादन करीब डेढ़ गुना हो जाता है।
- अच्छा भाव मिलने पर मंडियों में बेचे।
- जूस का कारोबार करें।
- फूड प्रोसेसिंग करके बेचे।
- आयुर्वेद कंपनियों को बेचे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
फ्रेंड्स इस तरह से आप अनार की खेती करके सालभर में लाखों रूप्ए की कमाई कर सकते हंै. इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को सहायता के तौर पर अनुदान भी दिया जा रहा है. इसके लिए आप जिले के उद्यान विभाग से संपर्क करके जानकारी ले सकते है.
फ्रेंड्स, अनार की खेती के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक, शेयर, कमेंट और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)