पेस्ट कंट्रोल सर्विस बिजनेस Pest Control Business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

पेस्ट कंट्रोल सर्विस बिजनेस Pest Control Business

Pest Control Business : कम पैसों में शुरू करें प्रोफिटेबल बिजनेस : Business Mantra

Pest Control Business : कम पैसों में शुरू करें प्रोफिटेबल बिजनेस : Business Mantra 

हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हंैं.
आज हम जानकारी दे रहे हैं पेस्ट कंट्रोल सर्विस बिजनेस के बारे में. जैसे-जैसे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, वैसे-वैसे लोग सफाई के प्रति ध्यान देने लगे हंै. जिसके चलते पेस्ट कंट्रोल सर्विस का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. पेस्ट कंट्रोल सर्विस का बिजनेस हर जगह पर किया जा सकता है. यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों में भी.

पहले यह जान लें कि पेस्ट कंट्रोल क्या है? पेस्ट से मतलब है कीटपंतगा से है. जैसे चीटीं, छिपकली, दीमक, काकरोच, चूहे आदि से हंै. कीट हर जगह घर, आॅफिस गोडाउन आदि कहीं भी हो सकते हैं. यह न केवल घर के कीमती चीजों को नुकसान पहुंचाते हंै बल्कि स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होते हंै. कुछ कीट तो खतरनाक बीमारी फैलाने वाले होते हैं. इन्हें जल्द से जल्द कंट्रोल  करने के लिए पेस्ट कंट्रोल सर्विस देने वालों की मदद ली जाती है. 


मतलब कीट पतंगों को नष्ट करने हेतु जो बिजनेस किया जाता है उसे पेस्ट कंट्रोल कहा जाता है. पेस्ट कंट्रोल बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. कोई भी इस बिजनेस को कम पैसों में शुरू कर सकता है. इस बिजनेस का फ्युचर काफी अच्छा है. इसे कम पैसों में शुरू कर अच्छी सर्विस देकर आगे चलकर एक ब्रांड की तरह स्टेबलिश कर सकते है.



यह बिजनेस कीटनाशक, जहरीले दवाओं से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए इसे शुरू करने के लिए कई तरह के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहली जरूरत है टेªनिंग. पेस्ट कंट्रोल से संबंधित कई तरह के टेªनिंग बड़े शहरों में प्रायवेट संस्याओं द्वारा दिया जाता है. जहां से टेªनिंग लेकर इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. टेªनिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आॅनलाइन सर्च कर सकते हैं. जो टेªनिंग नहीं करना चाहते है वे अपने यहां टेंªड लड़को को रख कर इस कार्य को कर सकते हैं.
आजकल आॅनलाइन की सुविधा हो जाने की वजह से घर बैठे इस बिजनेस को कर सकते है. इसके लिए आपको शाॅप एक्ट का लायसेंस लेना होगा. इसके अलावा उनसे इस विषय में अन्य लायसेंस के बारे में जानकारी भी लेनी होगी. क्योंकि अलग-अलग राज्यों में इससे संबंधित अलग-अलग नियम है.


बिजनेस शुरू करने के लिए पेस्ट कंट्रोल से संबंधित कुछ एक्युपमेंट खरीदना होगा. जिनमें स्प्रेयर, डस्टर्स, बाइरगन, सेफ्टी इक्युपमेंट, फाॅमिंग, केमीकल ग्लबज, मास्क, यूनीफाॅर्म, वैक्यूम आदि की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपको मेन पाॅवर की आवश्यकता होगी. जिन्हें आप इन हाउस टेªनिंग देंगे ताकि वे पेस्ट कंट्रोल का काम अच्छे से कर सकें.

अब बात आती है क्लाइंट कहां से मिलेंगे.

इसके लिए आपको उन लोगों को टारगेट करना होगा जिन लोगों को इसके सर्विस की जरूरत है. अपनी सर्विस के बारे में समाचार पत्रों में विज्ञापन दें. पम्पलेट वितरित करवाएं. अपना खुद का वेबसाइट बनाएं जिनमें संबंधित सर्विस के बारे में जानकारी दें. सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को प्रमोट करें. इसके लिए सोशल मीडिया पर कम खर्चे में पब्लिसीटी भी कर सकते हैं.


आॅफीस, फैक्टी या अन्य औद्योगिक संस्थानों सम्पर्क उन्हें अपने सर्विस के बारे में जानकारी दें. बड़े संस्थानों से एग्रीमेंट के साथ काम करें. एक दो महीने के कांटेक्ट या साल भर का कांटेक्ट लें या फिर जब बुलाएं तब जाएं की सेवा दे सकते हैं. लोगों को पेस्ट कंट्रोल के प्रति जागरूक होने के लिए छोटे-छोटे शिवर का आयोजन करते रहे. लोग जितना अधिक जागरूक होंगे आपका कारोबार उतना ही अधिक बढ़ेगा.


आॅफिस या फैक्टी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के वेयरहाउस के मालिकों से मिले. आपको उनसे भी अच्छा काम मिल सकता है. पेस्ट कंट्रोल के साथ-साथ इसकी टेªनिंग, इक्यूपमेंट व केमीकलस की सप्लाई का भी काम कर सकते हैं. यह भी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. सर्विस बिजनेस होने की वजह से आप सामने वाले के जरूरत को देख कर अधिक से अधिक चार्ज ले सकते हैं. 

फ्रेंड्स, पेस्ट कंट्रोल बिजनेस शुरू करने के लिए दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इससे संबंधि वीडियो का लिंक आर्टिकल्स के सबसे उपर दिया गया है. वहां क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हैं. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी  एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)