Artificial Flowers Business : आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते का बिजनेस : ... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Artificial Flowers Business : आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते का बिजनेस : ...








हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

आज हम जानकारी दे रहे हैं आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते का बिजनेस के बारे में. आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते की डिमांड काफी है. आर्टिफिशयल फूल दिखने में भी खूबसूरत और आकर्षक होते है. ताजे फूलों की तरह यह जल्दी नहीं मूरझाते है. और कई दिनों तक नए और खूब सूरत रहे है.

ताजे फूलों की तरह इनकी देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही इनके जल्दी खराब होने का डर रहता है. किसी भी सीजन में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

फ्रेंड्स आप आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते का बिजनेस करना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत जरूर देखे. इसके बाद कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में लिख कर पूछ सकते है.


सभी सोच रहे होगें की आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते का बिजनेस आप कैसे करेगें. इसके लिए आपके पास कम से कम बीस से पच्चीस हजार रूपए होने चाहिए. जिससे आप विभिन्न प्रकार के आर्टिफिशयल फूल और विभिन्न डिजाइन के छोटे-बड़े गुलजस्ते, गमलें और पोर्ट खरीद सकें.


आर्टिफिशयल फूल और गुलदस्ते आप थोक मार्केट से थोक में खरीदे. ताकि आपको कुछ बचत हो सकें.
अब इन आर्टिफिशयल फूल, गुलजस्ते, गमलें और पोर्ट से आप बिजनेस शुरू कर सकते है. बिजनेस के लिए आपको इन आर्टिफिशयल फूल और गुलजस्ते, गमलें व पोर्ट को मार्केट में बेचना नहीं है बल्कि इन्हें काम पर लगाना है.

काम पर लगाना यानि आप इन्हें किराए पर देकर इनकम करेंगे. 

आइए अब देखते है इन आर्टिफिशयल फूल और गुलजस्ते, गमलें व पोर्ट को काम पर लगाकर आप कैसे इनकम करेंगे.

आप लोगों ने बैंक, सरकारी और प्रायवेट आॅफिस, होटल, स्कूल, काॅलेज, नर्सिग होम, अस्पतालों में प्रतिदिन नए-नए डिजाइनों के आर्टिफिशयल फूल और गुलजस्ते, गमलें व पोर्ट देखे है. जो हर दो दिन बाद दो-चार दिन के अंतर पर बदलते रहते है. यदि इन चीजों पर कभी ध्यान नहीं दिया है तो बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार जरूर गौर करना.



आजकल बैंक, सरकारी और प्रायवेट आॅफिस, होटल, स्कूल, काॅलेज, नर्सिग होम, अस्पतालों में ताजे फूलों की बजाएं आर्टिफिशयल फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि प्रतिदिन ताजे फूलों का अभाव. इसके अलावा ताजे फूलों के रख रखाव पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होती है. इनकी तुलना में आर्टिफिशयल फूलों के रखरखाव पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है. और यह कई दिनों तक खूबसूतर और आकर्षक दिखाई देते है.


इन जगहों पर जो भी आर्टिफिशयल फूल और गुलजस्ते, गमलें व पोर्ट रखे जाते है वे सभी किराए पर होते है. 
आप आर्टिफिशयल फूलों का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले मार्केट का अच्छे से सर्वे कर लें. आर्टिफिशयल फूलों और विभिन्न प्रकार के पोर्ट के रेट पता करें. एक फाइल तैयार करें जिसमें आप प्रतिदिन, सप्ताह, मंथली और इयली काॅटेक्ट के आधार पर फीस तय करें.

इसके बाद सरकारी और गैर सरकारी आॅफिस, बैंक, स्कूल, काॅलेज, नर्सिग होम, अस्पताल आदि जगहों पर जाएं और वहां के अधिकारी से मिले और उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें. आपका प्रपोजल उन्हें पसंद आने पर वे आपको मंथली या एयरली काॅटेक्ट दे सकते हैं.  

शुरूआत में एक-दो जगह से काॅटेक्ट हो जाने के बाद आप आर्टिफिशयल फूल, गुलदस्ते, पाॅर्ट आदि लाकर उन्हें सप्लाई दें. और इसके साथ ही साथ अन्य जगहों से भी संपर्क करें और काॅटेक्ट लें.


शुरूआत में आपको एक दो ही काॅटेक्ट मिल सकते है. बिजनेस को लगातार करते रहने से आपको लाभ मिलता रहेगा. काॅटेक्ट मिलने के बाद आपको प्रतिदिन या दो दिन के अंतर पर आपने जो भी एगरीमेंट किया है उसके हिसाब से आर्टिफिशयल फूल और पोर्ट को बदलना होगा. ध्यान रहे नियमित अलग-अलग डिजाइन के आर्टिफिशयल फूलों को रखें. इस तरह से आपके पास जो आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्ते है उन्हें इधर से उधर बदलते रहना है.

पाॅवर टिप्स

- आर्टिफिशयल फूलों की साफ-सफाई पर ध्यान रखें.

- आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्तों को इस तरह से बदलते रहे कि उनका नंबर कई दिनों के बाद आए.
- खराब हो चुके गुलजस्तों की जगह नए खरीद लें. 


फ्रेंड्स आर्टिफिशयल फूलों के गुलदस्तों को किराए पर देकर आप अच्छी इनकम कर सकते है. आइडिया पसंद आने पर लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार देख रहें हैं. वे ब्लाग को सबक्राइब कर दें ताकि नए बिजनेस आइडिया से संबंधित हमारे आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस आइडिया के साथ  नमस्कार.
 (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)