हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हंैं.
फ्रेंड्स, आज हम जानकारी दे रहे एक्सपोर्ट और इनपोर्ट बिजनेस यानी आयात और निर्यात बिजनेस के बारे में. कई लोग आयात और निर्यात बिजनेस से जुड़ना चाहते है लेकिन जानकारियों के अभाव में वे इस ओर कदम नहीं बढ़ा पाते है.
भारत सरकार द्वारा आयात व निर्यात बिजनेस को प्रोत्साहन देने के लिए निर्यात बंधु योजना लागू की है. इसके अंतगर्त व्यापारियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम करवाया जाएगा. जिससे आयात निर्यात बिजनेस करने वाले इच्छुक व्यक्ति इस कोर्स को करके बिजनेस को शुरू कर सकते है.
आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इण्डियन इंस्टीटियूट आॅफ फोरेन टैंड के साथ मिलकर शुरू की है.
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको कहीं जाने की जरूर नहीं है. आप इसे घर से ही अटैंड कर सकते हैं. इसके अंतर्गत आप लाइन सवाल-जवाब कर सकते हैं. अभ्यास के तौर पर आप आॅनलाइन प्रश्नों को हल कर सकते है और अंतिम परीक्षा भी आप आॅनलाइन ही दे सकते हैं.
फ्रेंड्स, जिन्हें आयात और निर्यात बिजनेस में रूचि है वे इस कोर्स को करके अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं आइए देखते है इस प्रोग्राम के अंतर्गत कौन-कौन आवेदन कर सकते है. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कितनी फीस लगेगी. इस कोर्स में समय कितना लगेगा और इसके अंतर्गत कौन-कौन से विषयों की जानकारी दी जाएगी.
सबसे पहले यह जानते है कि इस योजना में कौन शामिल हो सकता है.
- आपको बता दूं इसके अंतर्गत ऐसे व्यक्ति शामिल हो सकते है जो नए-नए बिजनेस मैन बने है या फिर जो बिजनेस की और बढ़ रहे है.
- ऐसे व्यक्ति भी इस आॅनलाइन प्रोग्राम में शामिल हो सकते है जो पहले से ही छोटा-मोटा आयात निर्यात बिजनेस से जुड़े है.
- ऐसे व्यक्ति भी जो केवल आयात बिजनेस या फिर निर्यात बिजनेस से जुड़े हुए है इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.
- क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा चयनित व्यक्ति भी इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते है.
ये तो थी इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के बारे. अब वे व्यक्ति जो इस प्रोग्राम में शामिल होगें उनके लिए भी कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है. सबसे पहले इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले व्यक्ति में सीखने का जुनून होना चाहिए. दूसरा उसके पास अपना कंप्यूटर या लैपटाॅप, अच्छे क्वालिटी का हैडफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है. कंप्यूटर या लैपटाॅप न्यू वर्जन का होना चाहि. यानी उसमें आॅपरेटिंग सिस्टम विंडोस सेवन या उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए. तभी आॅनलाइन प्रोग्रामिंग में आप शामिल हो सकते हैं.
कंप्यूटर या लैपटाॅप के साथ-साथ प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. इसके अलावा आप को इंटरनेट का नाॅलेज भी होना जरूरी है. यदि आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का नाॅलेज नहीं है तो आप इंटरनेट सर्फिंग कैसे करेंगे.
अब जानते है कि आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फीस कीतनी लगेगी.
निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत आयात निर्यात प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुल फीस 25 हजार निधार्रित की गई है. इसमें शामिल होने वालो को दस हजार रूप्ए की छूट दी गई. यानी आपको इस प्रोग्राम में शामित होने के लिए केवल 15 हजार रूपए ही जमा करने पड़ेगें और शेष दस हजार रूपए डीजीएफटी (क्ळथ्ज्) द्वारा वहन किया जाएगा.
इस प्रोग्राम की अवधि 20 सत्रों की होगी. जिसमें प्रति सप्ताह केवल पांच दिन ही सत्र चलेगा. इसका समय शाम के 6 बजे से रात के आठ बजे तक यानी दो घंटे का होगा.
- इस दौरान आयात और निर्यात बिजनेस से संबंधित विषयों की जानकारी दी जाएगी.
- अंतराष्टीय बाजारों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
- निर्यात के लिए बुनियादी कदम के बारे में
- आईटीसी कोड्स का परिचय करवाया जाएगा
- 2015 से 2020 की विदेश व्यापार नीति के मैजर हाईलाइट किए जाएगें
- आॅनलाइन और आॅफलाइन अंतराष्टीय बाजार के आकड़ों के स्त्रोत क्या है इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
- मुक्त बाजार समझौते के बारे में
- खरीददारों को कैसे खोजें, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
- निर्यात के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही यानी लायसेंस या रजिस्टेशन आदि के बारे में.
- वित्तीय योजनाएं
- मुद्रा प्रबंधन
- सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क अंतर फलक
- निर्यात व्यापार योजना की तैयारी और निष्पादन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इस आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक इण्डियन इंस्टीटियुट फोरेन टैंड की आॅफिसियल वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते है. वेबसाइट का लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया गया है.
फ्रेंड्स आॅनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करके आप आयात-निर्यात बिजनेस की मूलभूत जानकारियों को जान पाएंगे और उसकी बारिकीयों को समझ पाएगे. इस कोर्स को करके आप व्यापार की योजना तैयार करने में भी सक्षम होगें.
निर्यात बंधु का लिंक पर क्लिक करें.
http://niryatbandhu.iift.ac.in/main.asp
फ्रेंड्स आयात निर्यात बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें जो लोग इस ब्लाग पर नए आए है जिन्होंनंे अभी तक चैनेल को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित नए आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे. बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल और बिजनेस मंत्रा वेबसाइट देख सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)