Pages

Ondoor Vegetable and Fruit Business : सब्जियों और फलों का आॅनडोर बिजनेस

Ondoor Vegetable and Fruit Business : Business Mantra


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से Business Ideas बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

आज हम जानकारी दे रहे सब्जियों और फलों के Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) के बारे में.Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) कोई New Business (नया बिजनेस) कांसेप्ट नहीं है, बस इसे एक नए तरीके से पेश करना है.

आजकल Online shopping के प्रति लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. लोगों की रूचि को देखते हुए कई बड़ी ईकाॅर्मस कंपनियां जैसे रिलायंस, बिगबास्केट, अमेजान, ऑनडोर, शाॅपक्लूज आदि ने फ्रेश सब्जियां और फ्रूड्स पहुंचाने का Online Vegetable Selling Business शुरू कर दिया है. जो कस्टमर के ऑर्डर मिलने पर उनके द्वारा दिए गए ऑर्डर को उनके घर तक पहुंचाते हैं.


फ्रेंड्स, हम यहां ऑनलाइन सब्जियों के बिजनेस Online Vegetable Selling Business की बात नहीं कर रहें हैं. हम बात कर रहे हैं Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) की. हमारा बिजनेस आइडिया Business Ideas उनके Business से थोड़ा अलग हट कर हैं. यदि आप Online Vegetable Business plan के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल हो तो कमंेट बाॅक्स में लिखे, हम उसका जवाब देंगे.


Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) क्या है?


सबसे पहले आप यह जान लें कि Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) क्या है? Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) से हमारा अभिप्राय है. कस्टमर द्वारा सूचना मिले ही अपनी शॅाप को लेकर उनके घर तक लेकर जाना यानी ओनडोर, जिससे कस्टमर अपनी पसंद की सब्जी या फलों का चुनाव करके स्वयं उन्हें खरीद सके. 

आपको हर छोटे-बड़े शहरों में आवाज लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले जरूर मिल जाएंगे. आपने देखा होगा उनमें से अधिकतर सब्जी वाले अपनी साफ-सफाई के प्रति कोई ध्यान नहीं देते हैं. गंदे मैले कुचलै कपड़े पहने सब्जी व फल बेचा करते हैं. इनके पास अक्सर बासी व खराब सब्जियां हुआ करती हैं. इसकी वजह से अधिकतर लोग उनसे सब्जी लेना बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं. खास कर हाई क्लास के लोग.

देखा जाएं तो हाई क्लास के लोग ही सब्जियों और फलों के सबसे बड़े खरीददार होते है. ऐसे लोग फ्रेश और साफ सुथरे सब्जियों की मुंह मांगी कीमत देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.

हमारा बिजनेस कांसेप्ट हाई क्लास लोगों को ताजे फल और सब्जियों की सर्विस देने से जुड़ा हुआ है. आप Online Vegetable Selling Business ऑनडोर सब्जी व फलों के बिजनेस को New Business Ideas के तौर पर अपना कर इसके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.


यदि आप Online Vegetable Selling Business (ऑन दा डोर सब्जी बिजनेस) को अपनाना चाहते है तो आपको बता दूं कि इसमें ना तो आपको हाथ ठेला लेकर हांक लगाते हुए गली-गली घुमने की जरूरत होगी और न ही किसी ईकाॅर्मस कंपनी की तरह सब्जी और फल बेचने के लिए स्टोर खोलकर बैठने की आवश्यकता है. आपको सिर्फ इतना करना है कि जब आपको कस्टमर का मैसेज या काॅल मिलेगा. आपको सब्जियों की पूरी दुकान लेकर उनके घर तक यानी आॅनडोर पहुंच जाना है.

Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) कोई New Business नया बिजनेस कांसेप्ट नहीं है, बस इसे एक नए तरीके से पेश करना है. आपको कस्टमर के एक या दो सब्जी का ऑर्डर लेकर माल की डिलेवरी नहीं देनी है. बल्कि कस्टमर द्वारा काॅल आने पर सब्जी की पूरी दुकान लेकर ही उनके घर पहुंच जाना है. ताकि कस्टमर आपके दुकान की फ्रेश सब्जियों और फलों को देखकर अपने हिसाब से खरीद सकें.
Online Vegetable Selling Business से कस्टमर घर बैठे फ्रेश सब्जियां व फल खरीद सकेगें और आपको भी कई तरह से फायदा होगा.

सबसे पहली बात, अपने सामने फ्रेश सब्जी व फलों को देखकर कस्टमर का दिल खुश हो जाएगा. वह एक की बजाए दो-चार सब्जियां खरीद लेगें. इसके अलावा उस अपार्टमेंट के अन्य लोगों का ध्यान भी आप के शाॅप पर जाएगा. वे भी सब्जी खरीदने के लिए आकर्षित होंगे. Online Vegetable Selling Business से दिन प्रति दिन आपके कस्टमरों की संख्या बढ़ती जाएगी और आपकी इंकम भी.



कस्टमर कहां से मिलेंगे?

   
सबसे बड़ी बात यह है कि कस्टमर कहां से मिलेंगे? कस्टमर पाने के लिए आपको एक अच्छी सी वेबसाइट बनवानी होगी. इस वेबसाइट पर रोज ताजे फल और सब्जियों के रेट पब्लिस करेंगे. शुरू में आपको अपने वेबसाइट की पब्लिसिटी करनी होगी ताकि आसपास के अधिक से अधिक लोगों को आपके द्वारा उपलब्ध ऑनडोर सर्विस के बारे में पता चल सके.


वेबसाइट की पब्लिसीटी के लिए पम्पलेट छपवाकर अपने आसपास के क्षेत्र में बटवाएं. खास कर शहर के पाॅश एरिया में अपने ऑनडोर शाॅप की पब्लिसीटी जरूर करें क्योंकि सबसे ज्यादा ऑर्डर आपका यहीं से मिलेंगे. पम्पलेट में वेबसाइट के बारे में जानकारी देने के साथसाथ उन्हें यह भी बताएं कि उनका काॅल मिलते ही आप सब्जी की पूरी दुकान लेकर उनके घर पर पहुंच जाएंगे.

दुकान कैसे ले जाएं 


अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा, कि सब्जी की पूरी दुकान कैसे ले जाएंगे? इसका भी उपाय है. आप अपनी सब्जी की दुकान को काफी कम खर्च में ईरिक्शा पर सेट कर सकते हैं. जिसमें आप सभी सब्जियों को ताजे और सुरक्षित रखने के पूरे इंतजाम कर सकते हैं. जैसे ही आपके पास कोई फोन या वाट्सएप आएगा आप ई-रिक्शा लेकर वहां पहुंच जाएंगे. इस तरह से फोन करने वालों को अपनी पसंद का कोई भी सब्जी खरीदने का मौका मिलेगा.

ईरिक्शा पर आपको सभी सब्जियों के रेट लिख कर रखना है जो रेट आपने वेबसाइट पर दिया है. रेट आपका फिक्स होगा, इसमें कोई मौलभाव नहीं करेंगे.

Online Vegetable Selling Business को आप छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर कर सकते है. छोटे स्तर पर करने के लिए सबसे पहले आपको शहर का कोई भी पाॅश एरिये का चयन कर लेना होगा. उसके हिसाब से आप पम्पलेट छपवांकर घर-घर बांट सकते हैं. हो सके तो एक दो-बैनर भी इस एरिया में ऐसी जगह लगाएं जहां से आते-जाते लोगों का ध्यान उस बैनर पर जाएं. जिससे आपके ऑनडोर सब्जी के शाॅप के बारे में उन्हें भी जानकारी मिल सके.

पम्पलेट और बैनर में अपना मोबाइल व वाट्सएप नंबर जरूर दें. जिससे किसी को जरूरत पड़ने पर वह आपसे संपर्क कर सकें. छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करने पर आप स्वयं ही ईरिक्शा पर सब्जी लेकर पहुंचाने का काम कर सकते हैं. हो सके तो आप अपने ईरिक्शा को उस एरिया में ऐसी जगह पर खड़ा रखें जहां से किसी का काॅल आने पर आप वहां से तुरंत पहुंच सके.

Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) को यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते है तो एक ऑफीस लेकर वेबसाइट की मदद से इसे कर सकते है. बड़े स्तर पर Online Vegetable Business को करने के लिए आपको कई ईरिक्शा खरीदनें होगें तथा कुछ लोगों को काम पर रखना होगा और उनकी मदद से ईरिक्शा द्वारा पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर माल की सप्लाई दे सकते हैं.

फ्रेंड्स, इस तरह आप बड़े स्तर पर Online Vegetable Business  को आॅफीस में बैठकर पूरे शहर में कर सकते है. अब सोच रहे है कि यह सब कैसे संभव हो सकता है. आपको पता ही है कि आजकल टेक्नोलाॅजी काफी विकसित हो गई है.

इसी न्यू टेक्नोलाॅजी को अपनाकर आप सभी ईरिक्शा को जीपीएस की मदद से अपने मोबाइल और कंप्यूटर से जोड़ सकते है जिससे आपको पता चलता रहेगा कि कौन सा ईरिक्शा कहां पर है. जैसे ही ऑफीस में आपको मेल, फोन या वाट्सएप द्वारा सूचना मिलेगी आप जीपीएस की मदद से कंप्यूटर में मैप देखकर पता कर सकते है कि वहां सबसे नजदीक कौन सा ईरिक्शा मौजूद है. आप उसे ऑडर्र फाॅरवर्ड कर देंगे. जिससे कुछ ही समय में वह सब्जी लेकर काॅल करने वाले के घर पहुंच जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे ओला को सूचना मिलते ही वह काॅल करने वाले के पास पहुंच जाता है.

अब सवाल उठता है कि कैसे पता चलेगा कि किसने कौन सी सब्जी ली और उसका कितना पैमेंट हुआ. इसके लिए भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. ऑनलाइन पेमेंट डिवाईस का इस्तेमाल करके इसे मैनेंज किया जा सकता है. यह डिवाइस इंटरनेट की मदद से आपके कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा होगा. जैसे ही कोई सब्जी खरीदेगा, उसका पेमेंट बिल बनते ही पूरी डिटेल आपके कंप्यूटर पर आ जाएगी.

इस तरह से आप आॅफीस खोलकर कई ईरिक्शा रखकर पूरे शहर में ताजे सब्जी और फलों की बिक्री कर सकते हैं. Online Vegetable Business  में जितना अधिक सेल होगा  प्राॅेफिट भी उतनी ही अधिक होगी. 

शुरूआत में कुछ महिने कारोबार को व्यवस्थित करने में लग सकते हैं. जैसे-जैसे लोगों को Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) के बारे में जानकारी मिलती जाएगी, आपके पास आॅर्डर बढ़ने लगेगें.

Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू किया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए सिस्टेमेटिक प्लानिंग की आवश्यकता होगी. जैसा की हम बता चुके है, यदि आप अच्छी तरह से पूरी प्लानिंग के साथ Online Vegetable Business plan करते हैं तो आप कुछ ही सालों में शहर के अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

पाॅवर टिप्स

- इस बात का ध्यान रखें Online Vegetable Business हाई क्लास के लोगों को टारगेट करके शुरू कर रहे है इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. चीजों की क्वालिटी अच्छी व फ्रेश होनी चाहिए. क्वालिटी में कोई समझौता ना करें.

- आपके वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम हो. जैसे आॅनडोर सब्जी, आॅनडोर सब्जीवाला, अलादीन सब्जीवाला, सब्जी हाजिर, हलो सब्जी, ताजी सब्जी घर पर जैसे नाम का चुन सकते हैं.  

- ईरिक्शा की साफ-सफाई पर ध्यान दें. उसे चलाने वाले कर्मचारी के कपड़े भी साफ-सुथरे होने चाहिए.

- कर्मचारियों पहनने के लिए एक खास डिजाइन का डेªस दें. जिस पर आपके आॅनडोर शॅाप का फोन व वाटसएप नंबर और ईमेल लिखा हो. जिससे पब्लिसिटी के साथ-साथ लोगों को संपर्क करने में आसानी होगी.

- ईरिक्शा पर वेबसाइट और सर्विस के बारे में लिखा हो. इस तरह से आपके बिजनेस की पब्लिसिटी भी होती रहेगी.
- शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों के वाटसएप जमा करें और उन्हें गुड मार्निंग मैसेज के साथ सब्जियों के रेट भेंजवाएं. उन्हें वेबसाइट के लिंक भी भेंजे.

- आप वेबसाइट का एप भी बनवा सकते है और उन्हें शेयर कर सकते हैं.

फ्रेंड्स फल व सब्जी के Ondoor Business (ऑनडोर बिजनेस) प्लान के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें जो लोग इस चैनेल पर नए आए है जिन्होंनंे अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित नए आर्टिकल्स की सूचना आपको मिलती रहे. बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप बिजनेस मंत्रा वेबसाइट व बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल देख सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया है.

सब्जी और फलों का आॅनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें How to start an online vegetables and fruits business in hindi : Business Mantra

 


फ्रेंड्स एक बात और बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर डोर टू डोर सब्जी का बिजनेस तथा आॅनलाइन सब्जी के बिजनेस के बारे में वीडियो पब्लिश किया था. जिसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया था. इनका लिंक भी नीचे दिया गया है.  

Business Mantra : डोर-टू-डोर सब्जियों का बिजनेस

 

यदि आप आॅनडोर सब्जी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उन दोनों वीडियो को जरूर देंखे. इससे आपको आॅनडोर सब्जी का बिजनेस शुरू करने में काफी जानकारी मिलेगी.(काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

 -