New Business Idea शुरू करें पुराने कपड़ों का आॅनलाइन बिजनेस लाखों कमाएं - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

New Business Idea शुरू करें पुराने कपड़ों का आॅनलाइन बिजनेस लाखों कमाएं


शुरू करें पुराने कपड़ों का आॅनलाइन बिजनेस लाखों कमाएं


New Business idea used clothing online business in hindi : Business Mantra


हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

फ्रेंड्स आज हम एक खास बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं यह बिजनेस आने वाले दिनों में काफी तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस बनने वाला है. यदि आप इस समय इस बिजनेस को शुरू करते है तो आने वाले दिनों में काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

खुद पर यदि विश्वास हो तो एक छोटा-सा आइडिया काफी फायदेमंद हो सकता है. यह छोटा-सा आइडिया है यूज्ड कपडों के बिजनेस का. जिसे आम बोलचाल की भाषा में पूराने कपड़ों का बिजनेस भी कहते हैं.


देश के हर बड़े शहर में पुराने कपड़ों की फेमस मार्केट देखी होगी. जहां की भीड़ से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि यूज्ड कपड़ों की भी काफी डिमांड है लेकिन हम इस बिजनेस को कुछ अलग तरीके से करने के बारे में जानकारी दे रहे है. इस छोटे से बिजनेस को एक नए अंदाज में प्रस्तुत करके कई बड़ी कंपनियां और ई काॅमर्स कंपनियां हाईटेक बिजनेस के तौर पर कर रही है. 

आप भी इस बिजनेस को बड़े स्तर पर आॅनलाइन कारोबार के रूप में शुरू कर सकते है. विदेशों में कई बड़ी कपनियां यूज्ड कपड़े का बिजनेस कर रही है. इण्डिया मार्ट, ईवे, आॅनलाइन ओवर स्टाॅक स्टोर आदि की वेबसाइट पर यूज्ड कपड़ो के मैन्युफैक्चयर और सप्लायर के एड देख सकते हैं. ईकाॅमर्स वेबसाइट के द्वारा यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कई कंपनियां है जो युज्ड कपड़ों के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस करती है. इनका सालाना टर्न ओवर लाखों का है. इनकी इनकम को देखते हुए यूज्ड कपड़ों का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन है.

Business Mantra : पुराने कपड़ो की ब्रांडिग : जबर्दस्त बिजनेस जो कर देगा मालामाल


 कैसे शुरू करें यूज्ड कपड़ों का कारोबार

यूज्ड कपड़ों के सेल के लिए आप एक अच्छी-सी वेबसाइट तैयार करें. जिस पर अच्छे फोटोग्राफस के साथ उन्हें डिस्पले करें. आॅनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें इस बारे में हमने पहले ही जानकारी दे दी है आप बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर जाकर उस वीडियो का लिंक पा सकते हैं.


यूज्ड कपड़ो के बिजनेस के लिए माल कहां से खरीदें

शहर में काफी अमीर लोग रहते हंै जिनके पास पुराने कपड़ों की भरमार होती है आप उनसे पुराने कपड़े खरीद सकते हैं. इसके लिए आप शहर के पाॅश कालोनी में पम्पलेट छपवाकर बांटे. शहर के लोकल टीवी चैनल और रेडियो में एफएम के माध्यम से अपने वेबसाइट की पब्लिसिटी करें. जिसमें पुराने कपड़े की खरीदी और बिक्री के बारे में जानकारी हो. इसके अलावा यूज्ड कपड़ों के सप्लायर से भी सम्पर्क कर सकते हैं.

इस तरह से शहर में जिन्हें पुराने कपड़े बेचने होगे वे आपसे संपर्क करेगें और जिन्हें खरीदना होगा वे वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन खरीददारी करेंगे. इसी तरह से आप एक-एक करके आसपास के शहरों में अपने बिजनेस को फैला सकते हैं. जैसे-जैसे वेबसाइट की पब्लिसिटी बढेगी आपका कारोबार भी बढ़ता जाएगा.

इसके अलावा आप बिजनेस की शुरूआत में यूज्ड कपड़ों के लिए बड़े शहरों में पुराने कपड़ों के मार्केट में जाएं और वहां से अच्छे क्वालिटी के पुराने कपड़ें खरीद कर लाए. शहर में नए कपड़ों की थोक मार्केट की तरह यूज्ड कपड़ों के भी थोक मार्केट है जहां से आप कपड़े ला सकते हैं. 

शुरूआत में ही आपको अपने वेबसाइट को चलाने के लिए कुछ कपड़ों की आवश्यकता होगी उसके बाद अच्छे से पब्लिसिटी होने पर लोग खुद व खुद माल लेने और बेचने के लिए आपसे संपर्क करने लगेगें.


Import and Export Business in india सीखो अरबों का कारोबार : Business Mantra


बिजनेस टिप्स

- हाईटेक यूज्ड कपड़े के बिजनेस के लिए अच्छे क्वालिटी का ही कपड़ा खरीदें. इनमें जो भी कपड़े खरीदे अधिक पुराने फैशन के ना हो. कपड़ो को खरीदते वक्त कपड़े की क्वालिटी, फैशन डिजाइन आदि पर भी ध्यान दें.

- कपड़े खरीदते वक्त यह भी देख ले वह बदरंग या कटे-फटे ना हो.

- कपड़ो को लाने के बाद उसे अच्छे से सफाई करें. जरूरत महसूस होने पर कुछ बदलाव लाए. पुराने बटन हुक आदि बदल दें. इसके बाद अच्छे से धुलाई करके प्रेस करें और पैक कर दें.

Ondoor Vegetable and Fruit Business : Business Mantra


- उसकी अच्छी फोटोग्राफी करवाएं. हो सके तो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से फोटो तैयार करवाएं. इन्हें अब रेट के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दें.

- बिजनेस को जल्दी से ग्रो करने के लिए कुछ मार्केटिंग फंडा अपनाएं. बड़ी ईकाॅमर्स कंपनी की तरह डिस्काउंट आॅफर दें. अपने वेबसाइट की पब्लिसिटी करें. जिसमें अधिक से अधिक लोगों तक इस बारे में जानकारी पहुंचे.

- बाजार के लक्ष्य का निर्धारण करें. आप सभी प्रकार के कपड़े बेच सकते हैं या फिर विशेष प्रकार के कपड़े जैसे महिलाओं के लिए डिजाइनर कपड़े, विटेंज कपड़े या फिर विशेष वर्ग के कपड़ो की सेल कर सकते हैं.

रिर्टन पोलिसी तय करें. अपने व्यवसाय को अधिक आकर्षक बनाने के लिए नीतियां सुनिश्चित करें.

इस बिजनेस को करने के लिए लायसेंस और परमिट की आवश्यकता होगी. इस बारे में सभी राज्यों में लायसेंस और परमिट की प्रकिया अलग-अलग है इसलिए इस बारे में स्थानीय अधिकारी से जानकारी ले सकते है.

# ऑनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : online business in Hindi : Business Mantra


फ्रैंड्स मुझे उम्मीद है कि आपको यूज्ड कपड़ो के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी. इसे लाईक करें. और शेयर करें. जो फ्रैंड्स इस ब्लाग पर नए आएं है. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ .... नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)