Short Time Business and Marketing कम दिनों में अधिक मुनाफा : Business Ma... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Short Time Business and Marketing कम दिनों में अधिक मुनाफा : Business Ma...








बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

आज हम जानकारी दे रहे है शाॅर्ट टाइम बिजनेस के बारे. शाॅर्ट टाइम बिजनेस से मतलब है ऐसे बिजनेस जिसे कुछ ही समय के लिए किए जाएं. ऐसे बिजनेस का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि कम दिन में इसके द्वारा काफी बचत होती है. शाॅर्ट टाइम बिजनेस को आप सीजनल बिजनेस भी कह सकते हैं.


New Business idea used clothing online business in hindi : Business Mantra



फ्रेंड्स आज हम सीजनल बिजनेस में विंटर बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है. ठंड के सीजन में इससे जुड़े बिजनेस जैसे गर्म कपड़े, जैकेट, कोट, सूट, स्वेटर, कंबल, शाॅल, लूदी, वूलन प्रोडेक्ट, लेदर प्रोडेक्ट, इलेक्ट्रिक्स प्रोडेक्ट जैसे गीटर, रूम हीटर, फूड प्रोडेक्ट जैसेे ड्राई फूड, गजक, मंगफली, चिक्की आदि का कारोबार बढ़ जाता है. यह दो या तीन माह का बिजनेस होता है, यह कम दिनों अधिक मुनाफे वाला होता है.

इस बिजनेस को आप कई प्रकार से कर सकते हैं. आप दुकान खोले बिना, रिटेल और होलसेल मार्केट में इनकी सप्लाई देकर भी अच्छी कमाई कर सकते है.

विंटर वियर यानी गर्म कपड़ो का कारोबार 

ठंड के दिनों में गर्म कपड़ों की जरूरत हर किसी को होती है. ऐसे में इस कारोबार को शुरू करके आप 50 से 60 दिनों में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

गर्म कपड़ों का कारोबार आप मात्र 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. अपने शहर में गर्म कपड़ों को सेल करने के लिए दिल्ली और लुधियाना के होल सेल मार्केट से खरीद कर ला सकते हैं. इन जगहों में आपको काफी सस्ते दामों में विंटर वियर मिल जाएंगे. मार्केट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते है जिसका लिंक वीडियो के डिस्केप्शन में दिया गया है.

5000 में शुरू करें खुली चाय पत्ती का बिजनेस How to earn money tea leaf business : Business Mantra



आप गर्म कपड़ों के लिए फेमस मार्केट से होलसेल रेट पर माल खरीद कर लाकर अपने शहर के रिटेल या होलसेल मार्केट में भी सेल कर सकते हैं. आप हाॅल किराए पर लेकर विंटर वियर की सेल लगा सकते है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में गर्म कपड़ों की स्टाॅल लगा सकते हैं.

गर्म कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ खास बातों पर ध्यान दें. गर्म कपड़ों के बिजनेस के लिए किसी खास आयटम का चुनाव करें. जिनमें स्वेटर, शाॅल, जैकेट, कंबल, आदि चुन सकते हैं. इसमें भी आप वुलन या लेदर में से किसी एक को चुन सकते है.

मेल-फिमेल आयटम से भी आप एक का ही चुनाव करें. इसकी वजह है आप किसी खास आयटम को सेल करने के लिए खुद को फोकस कर सकते हैं. इसके लिए हर किसी को इस बारे अधिक स्प्लेन भी करना होगा. कम पैसां में अधिक संख्या में माल रख सकते है. जिससे शाॅप भरी भरी-भरी लगेगी.

कंबल व रजाई

ठंड के सीजन में कबल और रजाई की भी काफी डिमांड हो जाती है. कबल और रजाई की काफी क्वालिटी आने लगी है. आजकल वुलन कंबल के साथ शाॅफट फाइबर कंबल भी आने लगे हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह मंहगें सस्ते दोनों टाइप के होते हैं. इन आयटमों पर मार्जिन काफी अच्छा होता है.

Profitable Electrical Business Ideas in hindi : Business Mantra



जयपुरी रजाई पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस है. हल्की, मुलायम, गर्म और अपनी सुंदरता की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है. जयपुरी रजाई का कारोबार भी आप शुरू कर सकते हैं. इससे भी आपको काफी अच्छी कमाई हो जाएगी.

ठंड के मौसम में इलैक्ट्रिकल आयटम जैसे गीजर, पानी गर्म करने वाला कोईल, रूम हीटर का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. इनकी सेल पर भी आपको 30 से 40 प्रतिशत का मारजिन मिल जाएगा. इलैक्टिक सामाग्री दिल्ली के लाल किला के सामने स्थित भागीरथ पैलेस में सस्ते दामों में मिल जाएंगा. इस बारे में अधिक जानकारी आपको बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में मिल जाएगा. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के डिस्केप्शन में दिया गया है.

Famous Indian Markets : यहां से सस्ते में माल लाकर मुनाफा कमाएं : 

Business Mantra



ठंड के मौसम के ड्राईफूड का बिजनेस कर सकते हैं. ड्राईफूड के अच्छे आकर्षक पैक, छोटे सिम्पल पैकेट या खुले ड्राईफूड की बिक्री कर सकते हैं. इन्हें आप दिल्ली के खारीबावली से सस्ते रेट वर ला सकते हैं. ठंड के दिनों में चिक्की, गजक आदि की डिमांड बढ़ जाती इसका बिजनेस शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

Best Small Business Ideas for Winter Season : गर्म कपड़ों का बिजनेस : 

Business Mantra



फ्रैंड्स मुझे उम्मीद है कि आपको शाॅर्ट टाइम विंटर बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी. इसे लाईक करें और शेयर करें. जो फ्रैंड्स इस चैनल पर नए आएं है. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ .... नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)