Start Goat Farming Business and Earn High
Profit in India : Business Mantra
How to Start a Goat Farming Business business ideas hindi
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.आज हम जानकारी दे रहे है बकरी फार्मिंग बिजनेस यानी बकरी पालन के बारे में. बकरी फार्मिग को यदि व्यवस्थित तरीके से किया जाएं तो यह काफी लाभकारी बिजनेस हो सकता है. इस आर्टिकल्स में हम बकरी फार्मिंग के बारे में सही व लेटेस्ट जानकारी बताएंगे ताकि इस बिजनेस का लाभ आप सही तरीके से उठा सकें. इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी कि आप बकरी फार्मिग के लिए ट्रेनिंग कहां से लें.
देखा गया है बकरी फार्मिग की सही जानकारी न होने की वजह से अनेक लोग बकरी फार्मिग का सही मुनाफा नहीं ले पाते हैं. बकरी फार्मिग द्वारा जो सही लाभ नहीं लें पा रहे हैं यह आर्टिकल्स उनके लिए काफी लाभकारी होगा.
आईए सबसे पहले बकरी फार्मिग बिजनेस से होने वाले प्रमुख लाभ के बारे में जानते है.
- बकरी फार्मिग बिजनेस को कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. अन्य पालतु पशुओं जैसे गाय, भैंस, आदि को पालने में बड़ी जगह की आवश्यकता होती है. जबकि इन्हें कम जगहों पर भी पाला सकता हैं.
- इस बिजनेस को किसी भी तरह के वातावरण वाले इलाकों में आसानी से किया जा सकता है. क्योंकि किसी भी तरह के वातावरण में बकरियों को पालना आसान होता है.
- बकरी की प्रजनन क्षमता अधिक होती है. जिससे काफी अच्छा लाभ मिलता है.
- अन्य पशुओं की तुलना में इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. इसलिए इसके बीमार होने की संभावना भी कम होती है.
- बकरी का स्वभाव शांत होने की वजह से इसे आसानी से पाला जा सकता है.
- इसके दूध और मांस में काॅलेस्ट्राल की मात्रा कम होती है. इसके दूध और मांस की मांग हमेशा बनी रहती है.
- इसके पालन के लिए कोई धार्मिक विरोध नहीं है.
आइए अब जानते है बकरी फार्मिग की शुरूआत कैसे करें?
गांव में बकरी फार्मिग का बिजनेस 10 से 20 बकरी से परांपरागत तरीके से करते हुए देखे गए है. पर इससे उन्हें भरपूर लाभ नहीं मिल पाता है. इसका सही लाभ लेना चाहते है तो वैज्ञानिक तरीके से इसकी फार्मिग करके अधिक लाभ लें सकते हैं.बकरी फार्मिग से अच्छा लाभ पाने के लिए छोटी-बड़ी बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जैसे समय पर अच्छे किस्म का चारा देना, पानी की व्यवस्था करना उनके साफ-सफाई पर ध्यान देना, टीकाकरण और जल्दी बड़ी होने वाली नस्ल का चुनाव करना जरूरी है.
हमारे देश में बकरी फार्मिग में काफी स्कोप है. बकरी फार्मिग बिजनेस सबसे अधिक मांस की बिक्री के लिए होता है. बकरे के मीट की धार्मिक विचारधारा का बंधन ना होने की वजह से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई बौध आदि सभी धर्म, जाति, संप्रदाओं द्वारा प्रयोग किया जाता है. इसी वजह से इसके मांस की बिक्री के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है. इसका मांस देश में ही नहीं विदेशों में भी निर्यात कर सकते हैं.
बकरी के दूध में काॅलेस्ट्राॅल की मात्रा कम होने की वजह से आजकल लोग इसका इस्तेमाल भी करने लगे है.
बकरी फार्मिग के लिए नार्बाड और बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है. फ्रेंड्स, बैंकों द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी हम अगले वीडियो में देगें.
बकरी फार्मिग बिजनेस को शुरू करते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी है.
- बकरी फार्मिग के लिए सबसे पहले उचित जगह का चुनाव करें, ताकि आप बकरियों का अच्छी तरह से पालन कर सकें. सही जगह से मतलब है उनके घूमने-फिरने के लिए खाली जगह और रहने के लिए शेड तैयार करें.
- बकरियों के लिए शेड तैयार करते समय भी कुछ खास बातों पर ध्यान दें, ताकि बकरी स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से रह सकें.
- अब बात आती है बकरी के सही नस्ल का चुनाव. बकरी के सही नस्ल का चुनाव करके ही बकरी फार्मिग बिजनेस में सफलता की ऊंचाईयों को छू सकते है.
- सही नस्ल के चुनाव के लिए जरूरी है आपके क्षेत्र के वातावरण के अनुकूल रहने वाली बकरियों का चुनाव करें. अच्छी नस्ल की बकरियों का चुनाव करने के लिए बकरियों की नस्ल के बारे में जानकारी हासिल करें.
- बकरी फार्मिग में बकरियों के लिए चारा का काफी महत्व है. यदि आप बकरियों को सही चारा देंगे तो बकरी का विकास अच्छे से होगा. बिक्री के दौरान आपको अच्छा दाम भी मिलेगा. सही चारे से प्रजनन क्षमता भी ठीक होगी. इसलिए आपको बकरी के लिए सही चारे के बारे में भी जानकारी होना चाहिए.
- बकरियों की संख्या बढ़ाने के लिए बकरियों में सही समय पर प्रजनन प्रक्रिया होना भी जरूरी है. इसी पर फर्म का प्रोडेक्शन निर्भर होता है. इसलिए सही समय पर बकरियों के प्रजनन के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
- बकरियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए इसका टीकाकरण भी जरूरी है. समय से बकरियों का टीकाकरण करना तथा उन्हें दवाईयां दिलाना जरूरी होता है. अस्वस्थ्य बकरी, स्वस्थ्य बकरी पर प्रभाव डालती है. तथा उनका ग्रोथ भी कम होता है.
यदि आप एक सफल बकरी व्यवसायी बनना चाहते है तो इसे शुरू करने के पहले बकरी फार्मिग की टेªनिंग जरूर ले लें. ताकि आप को इस बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सकें. कई जगहों पर सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा इसकी टेªनिंग दी जाती है. टेªनिंग के दौरान बकरी फार्मिग के लिए वैज्ञानिक पद्धति के बारे में भी जानकारी दी जाती है. आप जहां से भी बकरी फार्मिग की टेªनिंग लें वहां से उन्नत बकरियों की जानकारी के साथ-साथ उसका व्यवहारिक अनुभव भी ले सकते है.
प्रशिक्षण के दौरान बकरी फार्मिग क्यों और कैसे करें. बकरी पालन का परिचय, भारत में बकरियों की प्रमुख नस्लें एवं उनकी पहचान, उन्नत नस्ल का चयन, बकरी के लिए आवास एवं उपकरण, शेड का निर्माण, बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान, बकरियों के लिए चारा, फसल और खेती, बकरियों का प्रजनन प्रबंधन तथा बकरी की हीट का पता लगाना.
बकरी के दूध का महत्व, बकरी के बच्चों का रख रखाव, संतुलित आहार का महत्व व प्रबंधन, बीमारियों का टीकाकरण और महत्व, बकरियों को होने वाली बाहय और परजीवी जनित रोग, इसके साथ ही टेªनिंग में फार्म प्रबंधन, बकरी के खुड़ को तराशना, बंधियाकरण, पहचान चिन्ह लगाना, वजन करना, बालों को काटना, ब्रश द्वारा सफाई, नहलाना आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.
बकरियों की बिक्री एवं मार्केटिंग, बकरियों की अच्छी कीमत प्राप्त करने के उपायों की जानकारी दी जाती है.
ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षणार्थी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट तथा बकरी पालन से संबंधित लिटेचर भी दिया जाता है.
बकरी फार्मिग बिजनेस की ट्रेनिंग आदि के बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी लें सकते हैं.
Director, Central Institute for Research on Goats,
Makhdoom, P.O. Farah
Mathura-281 122, India.
Phon No. +91-565 2763380 (o), Fax. 2763246
E-mail: cirg@x400.nicgw.nic.in
http://www.cirg.res.in/training.php
http://www.rvgoatpoint.com/farm-visit/
फ्रेंड्स बकरी फार्मिग कम जगह पर कम पैसों में और कम मेहनत में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस को अपनाकर आप कम समय में ही अच्छा लाभ पा सकते है.
फ्रेंड्स उम्मीद है बकरी फार्मिग बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. इस बारे में कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप ब्लाॅग के नीचे कमेंट बाॅक्स में लिखें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business
इन्हें भी पढ़े:- :- Status Guru Hindi, Prerak
Kahani, Business Ideas, Women Business, Hindi
Crime Story