CCTV
Camera Assambling Business करें
लाखों की कमाई
: Business Mantra
CCTV Camera Assambling for business ideas | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स. बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.आज हम जानकारी दे रहे हैं सीसीटीवी कैमरा असेंबलिंग बिजनेस के बारे में. सीसीटीवी कैमरा यानी क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा बिजनेस आज हमारे देश में तेजी से बढ़ कर रहा है. आजकल सीसीटीवी कैमरा एक जरूरत बनती जा रही है. जिसके चलते सीसीटीवी कैमरा बिजनेस आज काफी हाॅट बिजनेस बन गया है.
आईए जानते हैं कम पैसों में सीसीटीवी कैमरा असेंबलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें.
चोरी या फिर किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से घर से लेकर स्कूल, काॅलेज, बैंक, आफिस, दुकान, अपार्टमेंट हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाएं जा रहे है.
Start Goat Farming Business and
Earn High Profit in India : Business Mantra
इस तरह से कैमरे लगाकर एक जगह बैठकर उस स्थान के आसपास हो रही घटनाओं पर नजर रखने के साथ वहां कि गतिविधियों को वीडियो के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं.आज सीसीटीवी कैमरा का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपनी शाॅप के बाहर ही नहीं, शाॅप के अंदर भी देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं. पहले यह आफिशियली जगहों पर या प्रायवेट कंपनियों में सेफ्टी के उद्धेश्य से लगाया जाता था. अब इसका इस्तेमाल रिहायशी इलाकों में भी होने लगा है. जिसके चलते इस कारोबार में काफी बूम आया है.
सीसीटीवी कैमरा असेंबलिंग का कारोबार आप मेट्रो सीटी से लेकर छोटे-बड़े किसी भी सीटी में शुरू कर सकते है. एसोमेच की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी कैमरा का कारोबार 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है.
सीसीटीवी का कारोबार 2017 के शुरू तक तीन हजार करोड़ से ऊपर का हो चुका था. आने वाले कुछ सालों में यह बिजनेस दुगुणा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ऐेसे में इस बिजनेस में काफी संभावनाएं देखी जा रही है. उद्योग, सेवाओं, अस्पताल, रिटेल, परिवाहन, स्कूल-काॅलेज जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग के कारण अगले कुछ सालों में सीसीटीवी कैमरा बिजनेस का एक बहुत बड़ा बाजार उभर कर सामने आने वाला है.
Puffed Rice Making business : कम पैसों
में बड़ा कारोबार
: Business Mantra
सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग बैंक, हवाई अड्डो, सैन्य आधार, सुपर मार्केट, हायपर मार्केट, रेलवे, शापिंग माॅल, गहने की दुकान, काॅरपोरेट हाउस, फैक्ट्री, प्लांट, पुलिस स्टेशन, कोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों में व्यापक रूप से निगरानी उपकरण के रूप में किया जाता है.
सीसीटीवी कैमरा असेंबलिंग का काम हाउस होल्ड इंडस्ट्री के अंतर्गत आता है. जिससे आप रेसिडेंशयल या काॅमर्शियल एरिया में कहीं भी शुरू कर सकते हैं. सीसीटीवी एसेंबलिंग का कारोबार आप छोटी सी पूंजी से भी शुरू कर सकते है. इसके लिए 50 से 60 हजार रूपए की जरूरत होगी. यदि आप उससे भी कम पैसों में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं.
Copycat Business काॅपीकेट बिजनेस अमीर
बनने का सरल
तरीका : Business Mantra
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी खास मशीनरी की आवश्यकता नहीं होती है. आपको सिर्फ कुछ सोल्डिंग तथा फिटिंग सामग्री की आवश्यकता होगी. सीसीटीवी कैमरा का आॅर्डर मिलने पर मार्केट से माल खरीद कर असेंबलिंग कर क्लाइंट को दें सकते हैं. आपके पास यदि स्मार्टफोन है तो आप इसे अच्छी तरह से डील कर सकते हैं.
इस बिजनेस की अच्छे पब्लिसिटी और मार्केटिंग करना जरूरी है तभी आपको इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए आप एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार करें. जिसमें आपके द्वारा दी जाने वाले सीसीटीवी कैमरा सर्विस के बारे में पूर जानकारी दें. इस वेबसाइट का लिंक आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, टियुटर, गूगल प्लस, इंस्ट्राग्राम आदि पर समय-समय पर पोस्ट करते रहे. लोकल टीवी और लोकल पेपर में एड चलवाएं इससे भी आपको काफी लाभ मिलेगा. लोकल वेब डायरेक्ट्री में अपने सर्विस की इंट्री करवाएं.
एलोपेज, जस्ट डायल, ओएलएक्स, क्वीकर जैसे साइट पर भी अपनी सर्विस की जानकारी जरूर पब्लिश करवाएं. बिजनेस शुरू करने के पहले अपने टारगेट क्लाइंट पर फोकस जरूर कर लें. स्कूल, काॅलेज, शाॅपिंग सेंटर, अपार्टमेंट, इंडस्ट्री, आफिस आदि पर जाकर अपने बिजनेस की सर्विस के बारे में जानकारी दें. उन्हें अपने बिजनेस के बारे में अच्छे से मोटिवेट करें. यहां से भी आपको अच्छे आर्डर मिल सकते है. यदि आप पूरी मेहनत और लगन से काम करते है तो प्रति माह लाखों रूपए कमा सकते है.
Artificial Flowers Business : आर्टिफिशयल फूलों के
गुलदस्ते का बिजनेस
: Business Mantra
इस बात का ध्यान रखें किसी कारोबार को शुरू करने जा रहे है तो उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. सीसीटीवी कैमरा बिजनेस शुरू करने के पहले सीसीटीवी कैमरा के बारे में सब कुछ जानकारी होना जरूरी है. सीसीटीवी कैमरा में सिर्फ कैमरा ही स्थापित नहीं किया जाता. अनेक बातों का ध्यान देना जरूरी होता है. इसे कैमरा लगाने के साथ इसे कंप्युटर में इंस्टाॅल करना होता है. ताकि रेकार्डिंग कंप्युटर में सेव हो सके.सीसीटीवी कैमरा के प्रकार
कई अलग-अलग प्रकार के सीसीटीवी कैमरा उपयोग में लाया जाता है. जिनमें पीटीजेड कैमरा, आईआर कैमरा, नाइटविजन कैमरा, गुंबद कैमरा, आईपी कैमरा, वैदरप्रुफ कैमरा आदि कैमरा प्रयोग में लाया जाता है. सीसीटीवी द्वारा सिर्फ टीवी पर ही नहीं देख सकते आजकल इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से कैमरा को मोबाइल के साथ सिंक्रनाइज किया जाता है. जिससे मोबाइल पर लाइव दिखाई देता है.
# Mahilao ke liye sarkari yojnaye
: Business Mantra
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए टेªनिंग लेना जरूरी है. इसकी टेªनिंग एमएसएम द्वारा डेवलमेंट इंस्ट्ीटयूट में आम तौर पर दी जाती है. जिसमें सीसीटीवी असेंबलिंग करना, इंस्टाॅल करना, रिपेयरिंग करना बताया जाता है. टेªनिंग के बाद सार्टिफिकेट भी दिया जाता है. टेªनिंग के बाद बैंक द्वारा लोन लेकर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं.
5000 में शुरू
करें खुली चाय
पत्ती का बिजनेस
How to earn money tea leaf business : Business Mantra
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है आपको सीसी टीवी कैमरा असेंबलिंग के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सकें. जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं है बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business