Importance of Life Skills : बिजनेस हो या जाॅब जरूरी है लाइफ स्किल : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. फ्रेंड्स बिजनेस सें संबंधित आर्टिकल्स नियमित पाना चाहते है तो ब्लाग को सब्रकाइब कर दें.
आज हम बात कर रहें हैं लाइफ स्किल की. बिजनेस हो या जाॅब अपने अंदर लाइफ स्किल का होना जरूरी है. आइए सबसे पहले जानते है लाइफ स्किल क्या है. लाइफ स्किल आपकी योग्यता और आपका व्यवहार है जो आपको जीवन की हर तरह की चुनौतियों से लड़ने का हौसला देती है.
Online Clianing Sarvices होगी भरपूर कमाई : Business Mantra
लाइफ स्किल को समझने के लिए इसे गहराई से जानना जरूरी है. क्योंकि लाइफ स्किल किसी भी सफलता के लिए बड़ी भूमिका निभाता है.
लाइफ स्किल को केवल कुछ स्किल में नहीं बांट सकते. हर वह स्किल जो बेहतर लाइफ जीने के लिए प्रेरित करती है वह लाइफ स्किल कहलाती है.
Dry Fruits Business in hindi : देशी-विदेशी ड्राईफूड का बिजनेस : Business Mantra
लाइफ स्किल डिपेंड करता है आपके कल्चर, आपके पर्सनैलिटी आपके क्रिएटिविटि, आपके बाॅडी लैंग्वेज पर .
यदि आप बिजनेस या जाॅब में सक्सेस होना चाहते है तो आपने अंदर के लाइफ स्किल को इम्प्रूव करें.
आइये जानते है अपने अंदर के लाइफ स्किल को कैसे इम्प्रूव करें.
घर से शुरू करें कपूर उद्योग : kapoor/ Camphor manufacturing business ideas in hindi
डिसीजन पाॅवर को स्ट्राग बनाएं. किसी भी डिसीजन को लेने का पाॅवर आप में नहीं है तो आप हमेशा दूसरों पर डिपेंड रहेंगे. इससें आप कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे. बिजनेस या जाॅब ही नहीं लाइफ में भी हमेशा छोटे-बड़े डिसीजन लेने की जरूरत होती है दूसरों के भरोसे रहने वाले हमेशा पीछे रह जाते है. डिसीजन पाॅवर ऐसा लाइफ स्किल है. जिसे इम्पूव कर आप दुनिया को मुठ्ठी में कर सकते हैं.
कम्युनिकेशन
बेहतर लाइफ जीने की बात हो या बिजनेस की कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत जरूरी है. अच्छे कम्युनिकेशन से लोगों को आसानी से कनवेस कर सकते है. इस स्किल में वर्बल, राइटिंग और बाॅडी लैंग्वेज तीनों का अच्छा होना जरूरी है. इन तीनों के द्वारा आप अपने वर्क पैलेस पर लोगों के साथ बेहतर कम्युकेशन कर सकते हैं और हर किसी के दिल में छा सकते हैं.हेल्पिंग नेचर
किसी भी क्षेत्र में आप आगे बढ़ना चाहते है तो आपका हेल्पिंग नेचर होना जरूरी है. इससे आप आपने आसपास के लोगों वर्कस, एम्पलायर, बायर, सेलर, हर किसी पर अपना इम्प्रेशन जमा सकते हैं. हेल्पिंग नेचर से अनेक तरह के कार्य अपने आप ही पूरे हो जाते है. यह आपके काम को जल्दी इम्प्रूव करने में मदद करता है. हेल्पिंग नेचर से आप लोगों के बीच हमेशा पहचाने जाते हैं.कूलनेस
हेल्पिंग नेचर के साथ कूलनेस होना भी जरूरी है. बिजनेस में कई तरह के फीडबैक मिलते है. इनमें से कुछ पाॅजिटिव होते है तो कुछ निगेटिव. ऐेसे में निगेटिव फीडबैक को लेकर मन में तनाव या गुस्सा पालना सही नहीं है. कूल होकर उस पर मनन करना चाहिए. इसी तरह से किसी भी तरह के आलोचना का भी पाॅजिटिव तरीके से वेलकम करना चाहिए.इंफार्मेशन
आज हम आईटी के युग में जी रहे है. ऐसे में डिजिटल स्किल का होना बहुत जरूरी है. इसके द्वारा आप अपने काम को आसान बना सकते है. साथ ही हमेशा क्रिएटिव वर्क कर सकते है. कंप्यूटर या इंटरनेट के छोटे-मोटे कामों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना लाइफ स्किल के स्कोर को नीचे ले आता है. क्योंकि आज के युग में डिजिटल स्कोर भी लाइफ स्किल का हिस्सा है.फ्रेंड्स,
लाइफ स्किल इम्पूब करने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे लाईक करें अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वह भी लाइफ स्किल के बारे में जान सके. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business