Diary Cover Business : जिसकी मांग कभी कम नहीं होती : Business Mantra
business ideas Diary Cover Business || manufacturing business ideas in hindi
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आप बेरोजगार हैं काफी कम लागत में किसी बिजनेस को करने की तलाश में है तो आप इस आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें हो सकता है यह बिजनेस आपको पसंद आ जाएं.
आज हम जानकारी दे रहे है डायरी कवर मेकिंग बिजनेस के बारे में. जिसे आप काफी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. आप डायरी कवर के साथ फोटो एलबम, विजिटिंग कार्ड, एटीएम कार्ड होल्डर, पर्स आदि भी बना सकते हैं. इनके साथ जुड़े और भी कुछ बिजनेस आप आसानी से कर सकते हैं. जिस बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.
Online Clianing Sarvices होगी भरपूर कमाई : Business Mantra
नए साल में डायरियों की अधिक बिक्री होती है. इसके अलावा भी डायरियों की डिमांड हमेशा बनी रहती है. डायरियों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए डायरी कवर की आवश्यता होती है.. डायरियों के निर्माता आर्डर देकर डायरियों के कवर बनवाते हैं.. यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो जान लें इसे बेचने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी.
अनेक डायरी कंपनियां कवर पर कंपनी के नाम भी प्रिंट करवाती है. इस बिजनेस के साथ आप स्क्रिन प्रिटिंग और लीफ प्रिटिंग का काम भी शुरू कर सकते है. इससे आपकी कमाई और बढ़ जाएगी.
डायरी कवर, फोटो एलबम, विजिटिंग कार्ड एलबम, एटीएम कार्ड होल्डर पर्स आदि बनाने के लिए सिलिंग मशीन तथा कटिंग मशीन की आवश्यकता होती है. जो आपको 30 हजार रूपए से लेकर एक लाख रूपए में मिल जाएगी. यदि आप इतना पैसा भी इंवेस्ट नहीं कर सकते हैं. तो आप छोटी सिलिंग मशीन तथा कैंची से सीटी की कटाई कर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र दो-तीन हजार रूपयों की आवश्यकता होगी.
Dhoopbatti Udyog in hindi : घर से ही शुरू करें धूपबत्ती उद्योग : Business Mantra
मशीन के अलावा इन्हें बनाने के लिए राॅ मटेरियल के रूप में रंगीन व पारदर्शी पीवीसी सीट की आवश्यकता होती है. डायरी और पर्स के लिए अलग-अलग मोटाई वाले सीट चाहिए. फोटो एलबम के लिए हनी कोम्ब ट्रांसपेरेंट सीट की आवश्यकता होती है.
सीट को काटने के पहले डायरी, पर्स, फोटो एलबम आदि के साइज के बारे में जानकारी होना तथा इसके मशीन के आपरेटिंग की सही जानकारी होना चाहिए ताकि माल बढ़िया व अच्छी फिनिशिंग के साथ तैयार हो.
इसके लिए किसी ट्रेंड कारीगर को काम पर रख कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हंै. ऐसे तो कटिंग और मेकिंग का काम अधिक कठिन नहीं है. कुछ दिन लगातार देखने और करने से अच्छे से इसकी जानकारी हो जाती है.
Make your small business look bigger : अपना छोटा व्यवसाय बड़ा बनाओ : Business Mantra
डायरी कवर की मार्केटिंग के लिए आप डायरी बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके उनसे आॅर्डर लें सकते हंै. यदि आप एक दो कंपनी के साथ संपर्क कर लेते है तो आपको उनसे सालभर लगातार काम मिलता रहेगा.
फोटो एलबम, विजिटिंग कार्ड एलबम, एटीएम कार्ड होल्डर पर्स आदि की सप्लाई आप होलसेल मार्केट या रिटेल मार्केट में दे सकते हैं.
मशीन के लिंक
यदि आप सही तरीके से प्रोडेक्शन व सेलिंग कर पाते हैं तो शुरू में प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं. आॅर्डर अधिक आने पर कई मशीन लगा कर काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं.
Dry Fruits Business in hindi : देशी-विदेशी ड्राईफूड का बिजनेस : Business Mantra
फ्रेंड्स, डायरी कवर, फोटो एलबम, विजिटिंग कार्ड एलबम आदि के मेकिंग बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे लाईक करें शेयर. इस बारे में कोई भी सवाल होने पर कमेंट बाक्स में लिखें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business