दुकान पर रखें स्मार्ट निगरानी :बिजनेस के अलावा इन बातों का भी ध्यान रखें : Business Mantra
business ideas hindi दुकान पर रखें स्मार्ट निगरानी
क्या आप बेरोजगार है कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कीजिए क्योंकि हम इस चैनेल के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है अपने दुकान की हिफाजत कैसे करें. यदि आप बिजनेस कर रहें हैं तो माल बेचने के साथ-साथ अन्य बातों पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. उनमें से एक है जहां आप बिजनेस कर रहे हैं वहां की हिफाजत करना यानी दुकान की हिफाजत करना. दुकान के सुरक्षा के प्रति की गई थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. और आपकी रात-दिन की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
How to start Tennis Cricket Bat Manufacturing Business in Hindi : Business Mantra
पैसे तो सभी कमाना चाहते है, कोई मेहनत से तो कोई शाॅर्टकट से. शाॅर्टकट का रास्ता अपनाने वाले हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते है. ताकि मेहनत करने वालों के धन पर हाथ साफ कर सके. मेहनत करने वालों की छोटी सी लापरवाही से शाॅर्टकट वालांे को मौका हाथ लग जाता है और वे माल उड़ा देते हैं.
आए दिन ऐसे समाचार पढ़ने व सुनने को मिल ही जाते हैं कि फलाने की दुकान पर चोरी हो गयी. फलाने की दुकान का ताला तोड़ कर चोर सामान चुरा कर ले गए. फलाने के दुकान में उसके ही नौकर ने चोरी की.
पहली बात यह जान लें किसी भी दुकान में चोरी होना उसके मालिक के लापरवाही का नतीज होता है. इसलिए अपने दुकान के प्रति कभी भी लापरवाह ना रहें.
दुकान सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखें.
- पहली बात अपने यहां काम पर रखें जाने वाले कर्मचारी या नौकरों की अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर लें. उनका पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी देंख लें..उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. ताकि पता चल सके उसके खिलाफ पहले कोई अपराधिक रिकार्ड तो नहीं है.
- हमेशा इस बात का ध्यान रखें, दुकान का ताला अपने हाथों से खोले व बंद करें. नौकरों से ताला लगवाते है तो अंत में उसकी अच्छे से जांच जरूर कर लें.
Make your small business look bigger : अपना छोटा व्यवसाय बड़ा बनाओ : Business Mantra
- दुकान की चाबी को हमेशा संभाल कर रखें. यहां वहां रखने से दुकान के नौकर इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. होता यह है कि लापरवाही से रखी चाबी की छाप साबुन पर लेकर बदमाश किस्म के नौकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बना लेते है.
- दुकान नौकरों के भरोसे छोड़कर जाते है तो जाते वक्त गल्ले पर ताला जरूर लगा कर जाएं.
- दुकान पर कोई कीमती सामान रखा है तो उसकी हिफाजत के लिए कुछ एक्स्ट्रा खर्च करें. इसके लिए आजकल खुफिया कैमरा सबसे अच्छा आप्शन है जिसे सीसीटीवी कैमरा कहा जाता है इसे लगवाने से आप दुकान के कोने-कोने पर नजर रख सकते हैं. उसका रेकार्ड भी रख सकते हैं.
Dhoopbatti Udyog in hindi : घर से ही शुरू करें धूपबत्ती उद्योग : Business Mantra
- सीसीटीवी कैमरा दुकान के बाहर भी लगवाएं कोई चोरी के लिए आएं तो कैमरे की निगाह से बच ना पाएं.
- दुकान और गल्ले पर अच्छे किस्म का ताला लगवाएं. थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में ना रहें. ब्रांडेड कंपनी के ताले ही लगवाएं. दुकान के ताले समय-समय पर बदलवाते भी रहे.
- आजकल इलैक्ट्राॅनिक ताले लगाएं जाने लगे है. जो कोड से खुलते हैं. ऐेसे ताले लगवाना काफी अच्छा होता है. जो आसानी से नहीं खुलते.
- सायरन वाले ताले भी लगवा सकते है. ऐसे ताले जिन पर गलत चाबी लगाने से सायरन बजने लगते हैं.
- दुकान पर सिक्युरिटी गार्ड रखने की व्यवस्था करें. आसपास के दुकानदारों से मिलकर दुकान की हिफाजत के लिए सिक्युरिटी गार्ड रख सकते हैं.
- दुकान के सामानों का बीमा भी करवाएं. इस बारे में इंशोरेंस कंपनी से संपर्क करके और जानकारी ले सकते है. दुकान का बीमा होने पर यदि कभी चोरी होता है तो इसकी भरपायी बीमा कंपनी करती है.
Online Clianing Sarvices होगी भरपूर कमाई : Business Mantra
- नौकरों के सामने बड़े लेन-देन की बाते कभी ना करें. इससे उनका मन बहकने लगता है.
- नौकरों को समय से वेतन दे. उसे जितना वेतन देने का वादा किया था पूरा वेतन दें. उसके साथ गाली गलौंच, मारपीट ना करें. नासमझ, वेबकूफ, मूर्ख, देहाती, जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल ना करें.
- नौकर कभी दुख या परेशानी में हो तो उसकी बातें पूरी सुनें. उसके घर में कोई बीमार हो तो उसकी सहायता करें. उसे जब भी रूपयों की जरूरत हो तो हर संभव उसकी मदद जरूर करें.
- नौकरों पर भरोसा करें पर अंधे होकर भरोसा ना करें. उसकी गतिविधियों पर नजर रखें. गतिविधि गलत लगने पर संभल जाएं.
Bread Making and Selling Business in hindi ब्रेड मेकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस : Business Mantra
- नौकर यदि लंबी छुट्टी पर जाना चाहे तो दुकान की अच्छे से जांच कर लें कहीं कोई मंहगी चीज गायब तो नहीं है.
- लंबे समय से पास में रहने वाले नौकरों पर भी निगाह रखें. थोड़ी सी गड़बड़ी लगने पर पहले उसे एहसान कराएं ना मानें तो हल्की डांट लगाएं इसके बाद भी ना माने तो उसकी छुट्टी कर दें.
फ्रेंड्स, दुकान की हिफाजत के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे लाईक करें अपने दोस्तों को शेयर. जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं है यदि उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. अपने एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ.
फ्रेंड्स, रहे बिजनेस में बीजी बनाए लाइफ इजी. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business