Bitcoin cryptocurrency : मंगल ग्रह पर प्लाट खरीदें या बिकाॅइन में निवेश करें : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Bitcoin cryptocurrency : मंगल ग्रह पर प्लाट खरीदें या बिकाॅइन में निवेश करें : Business Mantra


Bitcoin cryptocurrency :  मंगल ग्रह पर प्लाट खरीदें या बिकाॅइन में निवेश करें : Business Mantra

 Bitcoin cryptocurrency : मंगल ग्रह पर प्लाट खरीदें या बिकाॅइन में निवेश करें : Business Mantra



यदि आप मंगलग्रह पर प्लाॅट खरीदने की या बिटकॉईन में निवेश करने की सोच रहें हैं.... तो इस आर्टिकल्स को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें.

र्शीषक देख कर कई लोग चैक गए होंगे. मंगल पर प्लाॅट कौन बेच रहा है. इसमें परेशान होने जैसी कोई जरूरत नहीं है.जैसे आज बिटकाॅइन बिक रहे हैं . उसी तरह से आॅनलाइन मंगलग्रह के प्लाॅट बेचना शुरू कर दें यह कोई बड़ी बात नहीं है.

बिटकाॅइन क्या है?

सबसे पहले जान लेते हैं बिटकाॅइन क्या है?
इसे अक्सर बिटकाॅइन को करेंसी के तौर पर चिन्हित किया जा रहा है. जबकि यह करेंसी नहीं है..... किसी भी करेंसी का जारीकर्ता होता है. करेंसी के पीछे गारंटी दी जाती है. यह गारंटी केन्द्रीय बैंक देता है. जैसे भारतीय मुद्रा पर लिखा होता है कि मैं धारक को इतने रूपए देने का वचन देता हूॅ. जबकि बिटकाॅइन के साथ ऐसी कोई गारंटी नहीं जुड़ी होती है.



फिर क्या बिटकाॅइन गोल्ड जैसी कोई मंहगी धातु है या फिर यह कोई सम्पत्ति है. यह किसी कंपनी का शेयर है या फिर कोई मंहगी वस्तु ऐसा कुछ नहीं है.

फिर क्या ..... है यह बिटकाॅइन, जिसकी कीमत आसमान की ऊंचाईयों को छू रही है- बिटकाॅइन के बारे में कहा जा रहा है. तकनीक द्वारा उपज एक उत्पाद है. इसके तैयार करने से लेकर बेचने तक में बहुत सारे रहस्यमय बातें हैं. इसे समझने के लिए आपको काफी दिमाग खफाना पड़ेगा फिर भी इस बारे में अच्छी तरह से समझ में आए जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी. 

बिटकाॅइन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसे आप छू कर महसूस नहीं कर सकते. इसे खरीद और बेच तो सकते हैं पर इसके द्वारा कोई सामान नहीं खरीद सकते.

क्योंकि इसे करेंसी की वैलू नहीं दी गई है. फिर इसकी इतनी कीमत क्यों बढ़ रही है?

Read This :-

·         How To StartA Daycare Business | Mahila Business

·         bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi making business

·         How To StartA Pani Puri Business | Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare




इस बारे में कुछ स्पष्ट कहना मुश्किल है. आपने एक कहावत तो सुनी होगी बंद मुठ्ठी लाख की खुली तो प्यारे खाक की इसके बावजूद इसके दाम को लेकर लोगों में बहुत बड़ी गलतफहमी है. उन्हें लगता है बिटकाॅइन का रेट जिस तेजी से बड़ा है उसी तेजी से बढ़ता रहेग.

सवाल यह है कि बिटकाॅइन में निवेश करना सही है या गलत इस बारे अनेक बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों व मार्केट विशेषज्ञों का कहना है. बिटकाॅइन के बढ़ते ग्रोथ को देख कर उस पर दाव लगाना सही नहीं है. यह एक बबल की तरह है ..... कभी भी फुस्स हो सकता है. दुनिया के सबसे बड़े शेयर मार्केट विशेषज्ञ बारेन बफेट ..... बिटकाॅइन पर पैसे लगाने के खिलाफ है.


Business Tips

बिटकाॅइन के बारे कुछ खास बातें जानें

- बिटकाॅइन एक वर्चुअल करेंसी है कंप्यूटर के कुछ पहेली हल करने पर यह तैयार होता है. अब तक 1.67 करोड़ बिटकॉइन ही जारी हुए हैं. हर 10 मिनट में 12.5 नए बिटकॉइन जारी होते हैं. बिटकाॅइन की सबसे छोटी यूनिट को सतोशी कहते हैं. यह एक बिटकाॅइन का 10 करोड़वां हिस्सा होता है.

See This Video :-



- वर्चुअल करेंसी होने की वजह से इसकी वैलू कभी भी जीरो हो सकती है.

- बिटकाॅइन के रेट किस तरह से ऊपर नीचे होते हैं इस बारे में किसी को पता नहीं है.

- इसका कोई कानून व नियम नहीं है. इस वजह से यदि किसी  पैसा डूबता है तो आप कहीं शिकायत नहीं कर सकते. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपने रिस्क पर बिटकाॅइन पर पैसा लगाने के लिए कहा है.

- बिटकाॅइन की बढ़ती मांग को देखते हुए कई पोजी कंपनियों के मामले भी सामने आएं. जिन्होंने सस्ते में बिटकाॅइन देने का वादा कर लोगों को चूना लगा रहे हैं.

- बिटकाॅइन को बेचते वक्त इसके फायदे के हिसाब से टैक्स पैड करना होगा. यदि आपने छुपा कर कोई ट्रेडिंग करता है तो उस अपराधिक मामला किया जा सकता है. इसे लीगल ट्रेडिंग नहीं माना गया है.

Read This :-


- यह ना समझें . बिटकाॅइन बहुत सेव करेंसी है. अब तक 9.8 लाख बिटकॉइन चोरी हो चुके हैं. इनको हैकर्स या इनसाइडर्स ने चुराएं है. जिसकी कीमत 65 हजार करोड़ रुपए बतायी जा रही है.

अंत में एक खास बात कहना चाहेंगे. शातिर किस्म के लोग लालच का पनीर दिखा कर बड़ी असानी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. इस किस्म के लोगों की जेब से रूपए निकालने के लिए रोज नए-नए किस्म के स्किम निकलते रहते हैं. इनके चंगुल से बचना है खुद समझदारी दिखानी होगी.

फ्रेंड्स, इस वीडियो में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने दोस्त को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सके. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business