बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं.
आज हम जानकारी दे रहे हैं. जींस की होलसेल और रिटेल खरीददारी के लिए दिल्ली के कुछ खास मार्केट के बारे में.
टैंक रोड मार्केट
दिल्ली के करोल बाग में स्थित टैंक रोड मार्केट जींस और शर्ट के लिए प्रसिद्ध है. यहां मुख्य रूप से जींस और शर्ट का काम होता है. यहां से जींस और शर्ट की सप्लाई दिल्ली समेत तमाम अनेक छोटे-बड़े शहरों में की जाती है. यह एशिया में जींस की सबसे बड़ी मार्केट है. वैसे तो यह मार्केट अपने होलसेल बिजनेस के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय है, लेकिन यहां से फुटकर भी अच्छी खरीददारी की जा सकती है.यहां नए-नए लुक की स्टाइलिश जींस और शर्ट की भरमार है. आप साधारण जींस से लेकर हर तरह के फैशनेबल और डिजाइनर जींस खरीद सकते है.
यहां सिर्फ जींस शर्ट ही नहीं, बल्कि लड़कियों और बच्चों के फैशनेबल कपड़े भी मिल जाएगें. यहां पर लेडीज और बच्चों के कपड़ों की लंबी रेंज है. 200 से 800 रूपए तक की जींस और 150 से 450 रूपए तक शर्ट खरीद सकते है.
Bitcoin cryptocurrency :मंगल ग्रह पर प्लाट खरीदें या बिकाॅइन में निवेश करें : Business Mantra
यहां के अधिकतर दुकानों में कपड़ों के रेट फिक्स है. चाहे आप थोक में कपड़े खरीदें या रिटेल में रेट में कोई विशेष अंतर नहीं आता है. यहां आकर आप कोई भी जींस या शर्ट खरीदकर निराश नहीं होंगे. यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है-
रमेश पार्क मार्केट
यह मार्केट दिल्ली के लक्ष्मी नगर के पास स्थित है. यह मार्केट जींस के साथ-साथ लेडीज कपड़े के लिए काफी फेमस है. लेडीज कपड़ों में हौजरी काफी लोकप्रिय है.
यहां पर जींस की काफी वैरायटी मिल जाएगी. इसके अलावा हौजरी के वैरायटी की भरमार है. यहां पर आप होलसेल और रिटेल दोनों की खरीददारी कर सकते हैं.
मोहन सिंह पैलेस
मोहन सिंह पैलेस मार्केट दिल्ली के कनाॅटप्लेस एरिया में स्थित है. मोहन सिंह पैलेस में जींस की काफी दुकानें हैं. यहां पर हर किसी के पसंद के कपड़े मिल जाते हैं.
इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर जींस का कपड़ा खरीदकर आप अपने मनमुताबिक डिजाइन से जींस सिलवा भी सकते है. यहां पर 200 से 600 रूपए में कपड़े खरीदकर बहुत कम कीमत में जींस सिलवाया जा सकता है. वह भी कुछ ही घंटे में.
कनाॅटप्लेस के हनुमान मंदिर के पास स्थित इस मार्केट में कई फ्लोर पर दुकानें है. जहां पर कपड़े खरीदकर पैंट और शर्ट सिलवाने वालों की भींड़ लगी रहती है. यह मार्केट रविवार को बंद होती है-
गांधी नगर मार्केट
पुरानी दिल्ली स्थित गांधी नगर मार्केट एशिया की नंबर वन थोक क्लॉथ मार्केट के लिए फेमस है. पूर्वी दिल्ली में स्थित यह मार्केट दिल्ली के चांदनी चैक मार्केट की तरह ही है.
यह रेडीमेड का होलसेल मार्केट है. यहां पर रिटेल में भी खरीददारी कर सकते है लेकिन आपको छह से बारह पीस में खरीदना पड़ेगा. अगर आपका कपड़ों का शोरूम है तो आप इस मार्केट से होलसेल में रेडीमेड कपड़ें खरीद सकते है.
इस मार्केट की खूबी है कि जो सामान आपको शोरूम में बहुत मंहगा मिलेगा, वहीं सामान यहां पर काफी सस्ता और अच्छे अच्छे क्वालिटी का मिल जाएगा. यह मार्केट मिडिल और लोअर मिडिल कीमत के लिए काफी परफेक्ट है.
इसके अलावा कॉटन के कुर्ते 80 रुपये से शुरू हैं, जो आपको लैगिंग्स के साथ 150 रुपये में मिल जाएंगे.
इस मार्केट से आप हर तरह की ड्रेस जैसे कॉटन के कुर्ते, लैगिंग, स्कर्ट, टॉप, जींस, टीशर्ट, रुमाल, जुराबें, कैप्स, टाई वगैरह की खरीददारी कर सकते हैं.
एक ही जगह से सारा सामान मिल जाने से टाइम और पैसा दोनों की बचत हो जाती है.
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business