आज हम जानकारी दे रहे है रेलवे टिकट सेल करने के बारे में. रेलवे की आईआरसीटीसी यह मौका दे रही है. पढ़े लिखे युवा आई आर सी टी सी में रेलवे ट्रैवल सर्विस एजेंट बन कर आॅनलाइन रेलवे टिकट बुक करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आजकल छोटे शहरों में भी रेलवे टिकट की काफी मांग है. लोगों को टिकट बुकिंग के लिए अपने नजदीकी बड़े शहरों में जाकर टिकट बुक करवाना पड़ता है. ऐसे में लोगों का समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है. लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने छोटे शहरों में भी सर्विस एजेंट नियुक्त उन्हें टिकट बेचने का मौका दे रही है. साथ ही एजेंट को प्रति टिकट आकर्षक कमीशन भी दे रही है.
रेलवे टैªवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आप आई आर सी टी सी की वेबसाइट से रजिस्टेªशन फाॅर्म डाउनलोड करके उसे भरें. वेबसाइट का लिंक
http://contents.irctc.co.in/en/RegistrationForm.pdf
फार्म के साथ 100 रूपए के स्टैम्प पेपर पर एक एग्रीमेंट बनाना होगा तथा 20 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट, पेन कार्ड, आईटी फाइल, एडेªस प्रूफ देना होगा. साथ ही क्लास थर्ड पर्सनल डिजिटल सार्टिफिकेट अटैच करना होगा.
यह सर्टिफिकेट किसी भी इंडियन सर्टिफाइंग अर्थोरिटी से मिल जाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी अपने नजदीकी रेलवे जोनल आॅफिस में पता कर सकते हैं.
आई आर सी टी सी के नाम से दिए गए 20 हजार रूपए के डिमांड ड्राफ्ट से 10 हजार रूपए रिफंडेबल होगें. काम शुरू करने के बाद हर साथ रिन्यूवल के लिए 5000 रूप्ए रेलवे को देने होगे.
फ्रेंड्स रेलवे टिकट एजेंट बनने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें. जो लोग इस चैनल में पहली बार आए है जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सब्रकाइब नहीं किया है तो इसे सब्रकाइब बटन कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, नए वीडियो में बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Online Clianing Sarvices होगी भरपूर कमाई : Business Mantra
---------------------------------------------------------------------------------