Soil Testing Lab Business Ideas : Business Mantra |
business ideas small : Soil Testing Lab Business | how to start soil testing lab businrss : Business Mantra
#गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई Soil Testing Lab Business Ideas, Soil Testing Lab Businrss Ideas, गांव में शुरू करें मिट्टी परीक्षण लैब. मृदा परीक्षण लैब, how to start soil testing lab businrss, W S Telematics Pvt. Ltd, Pusa stfr meter kit
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडिया देते है साथ ही मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस करने वालों के लिए उपयोगी होते हैं.
आज हम गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई के अंतगर्त . गांव में मिट्टी जांच केंद्र यानि शोयल टेस्टीग लैब खोलने के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे युवा अपने गांव में ही शुरू कर सकते है और इससे उन्हें प्रतिमाह अच्छी कमाई भी होगी
पिछले कुछ समय से किसान अपनी खेती पर अधिक ध्यान देने लगे है. वे अब परांपरिक खेती की बजाएं आधुनिक खेती पर ध्यान देने लगे हैं.
किसान इस बात को अच्छी तरह से समझने लगे है कि खेतों से अच्छे पैदावार के लिए मिट्टी की जांच करवाना जरूरी है.
मिटटी की जांच के लिए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हर शहर में मिटटी की जांच के लिए उन्हें सरकारी लेब नहीं होने की वजह से उन्हें गांव से दूर अन्य शहरों में जाकर मिटटी की जांच करवानी होती है. इतना ही नहीं उन्हें रिपोर्ट के लिए दो तीन सप्ताह तक इंतजार भी करनी पड़ती है.
ऐसे में यदि गांव में ही मिटटी जांच केन्द्र खोला जाएं तो किसानों की परेशानी तो दूर होगी ही साथ ही अच्छी कमाई भी. Soil Testing Lab Business : Good Business Ideas : Business Mantra
आज हम एक ऐसे मशीन के बारे में जानकारी दे रहे है जिसकी मदद से काफी कम समय में मिटटी की जांच रिपोर्ट मिल जाती है इतना ही नहीं इस मशीन की मदद से अलग-अलग फसलों में लगने वाले उर्वरक की मात्राओं की भी जानकारी मिल जाती है.
इस मशीन का नाम है पूसा एस टी एफ आर ¼STFR½- इस मशीन की खूबी यह है कि इसकी रिपोर्ट तकरीबन उसी दिन मिल जाती है.
पूसा ¼STFR½- मीटर मशीन बनाने वाली कंपनी डब्लू एस टेलीमेटिक्स प्रा. लि. के डायरेक्टर वजीर सिंह का कहना है कि इस मशीन को गांव, कस्बे या शहर में कहीं भी लगाया जा सकता है.
कोई भी बेराजगार युवक-युवती अपने आय का साधन बना सकते हैं. इसके द्वारा हर महीने 20 से 30 हजार रूप्ए आसानी से कमा सकते हैं.
http://www.wstelematics.com/
mob no. 9212302277
खेती बाड़ी से जुड़े दुकानदार भाई भी इस मशीन को लगाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. जो बड़े किसान है वे इसे खरीद कर अपने घर पर ही मिट्टी की जांच कर सकते हैं. इससे उनका समय बचेगा.
डायरेक्टर वजीर सिंह दहिया के अनुसार, उनके पास मशीन खरीदने वालो को फ्री टेªनिंगी दी जाती है. ताकि वे बिना किसी परेशानी के इस कार्य को कर सके.अधिक जानकारी के लिए कंपनी के वेबसाइट का लिंक व फोन नंबर वाट्सएप नंबर वहां से अधिक जानकारी ले सकते हैं.
http://www.wstelematics.com/
mob no. 9212302277
मित्रों मिटटी जांच मशीन के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे लाइव व शेयर करें. जिन लोगों को बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है वे इस बिजनेस मंत्रा चैनल को सबक्राइब कर दें. यह आर्टिकल्स आपको कैसा लगा इस बारे में कमेंट बाक्स में लिखें. यदि आप किसी खास बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो लिख सकते हैं. हम इस बारे में जानकारी देंगे. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी.
आप हमारे युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें जहां 300 से अधिक बिजनेस आइडियाज आपको मिल जाएंगे. युट्यिुब चैनल पर पहुंचने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Business
Mantra youtube Channel :