Ladies Gym Business Ideas : Business Mantra |
Gym Business for business ideas | Ladies gym business plan in hindi | gym ka business kaise shuru kare : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम New Business Ideas देते है साथ ही मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो New Business करने वालों के लिए उपयोगी होते हैं. आज हम जानकारी दें रहें हैं, gym business plan cost (लेडिज जिम बिजनेस) के बारे में. आज gym business plan cost काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है.
पिछले कुछ समय में महिलाओं में हेल्थ, फिटनेस और ब्युटी के प्रति सजगता और जागरूकता बढ़ी है जिसके चलते लेडिज जिम तेजी से पापुलर हो रहे हैं. इसकी लोकप्रियता का एक कारण और भी है. फिल्मों में दिखाएं जानेवाले हिरोइन के बाॅडी फिगर को देख कर महिलाएं भी अपने बाॅडी फिगर पर कांसेस हो रही है
gym ka business kaise shuru kare
हिरोइन के बाॅडी से प्रेरीत हेाकर उनकी तरह बाॅडी बनाने के लिए जिम की ओर दौड़ी चली जाती हैं. यहीं कारण है कि आज अनके बड़ी कंपनियां जिम और फिटनेस सैक्टर में उतर आयी है.
पिछले कुछ सालों से पूरे देश में बड़ी जिम कंपनियां तलवरकर, गोल्ड जिम, फिटनेस वन, ओजन फिटनेस आदि अपने फ्रेंचाइजी की संख्या तेजी बढ़ा रही है. इन फिटनेस सेंटर में अनेक महिलाएं जानें से कतराती है. इसकी वजह है यह जिम यूनीसेक्स जिम होते हैं जहां लेडिज व जेंट्स दोनों ही आते हैं.
हम जानकारी दे रहे है लेडिज जिम के जहां सिर्फ लेडिज ही एक्सारसाइज करने के लिए आएं. इस जिम में सभी काम लेडिज संभालें, रिस्पसनिस्ट, ट्रेनर अन्य देखभाल करने वाले सभी लेडिज हो. ऐसे जिम उनके लिए काफी सुटेबल होते हैं.
जो जेंट्स के साथ एक्सरसाइज करना खुद को अनइजी महसूस करती है तथा जिनके परिवार वाले यूनिसेक्स जिम में जाने की अनुमति नहीं देते.
gym business plan in hindi
2017-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार यह मार्केट 70 हजार करोड़ का था. जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक लेडिज फिटनेस का कारोबार था. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में इस बिजनेस में और भी तेजी आने की संभावना है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा कुछ सालों में यह जेंट्स जिम बिजनेस के बराबर का कारोबार हो जाएगा. ऐसे में लेडिज gym ka business shuru करना काफी फायदेमंद Business हो सकता है.
जिम बिजनेस में कई फायदे है. एक यह वन टाइम इंवेसमेंट होता हे. और रेगुलर इंकम देता है, दूसरी इसमें कभी मंदी नहीं आयेगी. क्योंकि यह लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित बिजनेस है. तीसरी खास बात यह है कि इसे कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है.
जिम बिजनेस के लिए लोकेशन
लेडिज जिम बहुत छोटे स्तर में शुरू कर काफी बड़े स्तर पर ले जा सकते है. लेडिज जिम से अच्छी कमाई करना चाहते है तो इसके लिए अच्छे लोकेशन की तलाश करें. इसे किसी छोटे गली मोहल्ले या स्लम इलाके में खोलने की बजाएं. पाॅश इलाके में अच्छे अपार्टमेंट में इसकी शुरूआत करें ताकि आपको अच्छे क्लाइंट मिल सकें और बढ़िया इंकम हो.
एक छोटा सा जिम शुरू करने के लिए कम से कम 50 गज का एरिया होना जरूरी है. 100 से 150 गज की जगह हो तो और अच्छा रहेगा.
छोटे जिम की शुरूआत करने के लिए 2 से ढ़ाई लाख रूपयों की आवश्यकता होगी है.
जिम खोलने में कितना पैसा लगेगा
छोटे जिम की शुरूआत करने के लिए 2 से ढ़ाई लाख रूपयों की आवश्यकता होगी है.
how to start gym business in india
किसी भी जिम में हर तरह के मशीन मिलाकर लगभग 15 मशीनों की आवश्यकता होती है. ताकि जिम में हर तरह की मशीने मौजूद हो. जिनमें डंबल, वेटलिफ्टिंग कार्डियों क्यूपमेंट, प्रेशर व्रेच, स्ट्ीस बाॅल, टेªेसप बाॅर आदि मशीने खास होती है. इस बारे में आपका फिटनेस इंस्टेक्टर से पूरी जानकारी ले सकते है.gym machines names जिम मशीनों के नाम
- Rode
- Plate
- Bench
- Machine
- Dumbbell
- Gym Gloves
- Hand Gripper
- Skipping Rope
- Locks For Rods
- Clippers For Rods
3 यदि आपने फिटनेस ट्रेनर का कोई कोर्स कर रखी है तो आप काफी अच्छे तरीके से इसे मैनेज कर सकती है. यदि आप ट्रेनर नहीं की है तो किसी अच्छे लेडिज ट्रेनर रखकर जिम शुरू कर सकते है.
मशीनों की खरीदारी आपने पास के बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, लुधियाना, कानपुर के होलसेल मार्केट से खरीदी कर सकते हैं. दिल्ली के चांदनी चैक, पीरागढ़ी, पंजाबी बाग आदि इलाके से भी काफी सस्ते रेट पर जिम का सामान खरीद सकते हैं.
आजकल ऑनलाइन भी जिम के मशीनों को खरीदारी की सकती है. इसके लिए इंडिया मार्ट, अलीबाबा आदि ईकाॅमर्स की बेवसाइट पर देख सकते हैं.
gym business profit जिम बिजनेस में कमाई
जिम बिजनेस में कितनी कमाई होगी यह जिम की सुविधाओं, मशीनों और स्पेस पर निर्भर करता है. जैसा कि हर बिजनेस का एक खास नियम है जितनी सेल उतनी प्राॅफिट यानी आपके पास जितने अधिक कस्टमर आएंगे आपका प्राॅफिट उतना ही अधिक होगा. ऐसे एक छोटे जिम से हर माह 20 से 25 हजार रूपए आराम से कमाई कर सकते हैं.gym promotional जिम की पब्लिसिटी
लोगों को अपने जिम की ओर अट्रैक्ट करने के लिए इसकी अच्छी पब्लिसिटी जरूरी है. इसके लिए अच्छे कलर पेपर पर खूबसूरत माॅडल के साथ अपने जिम के पम्पलेट तैयार करवाएं. इन्हें अपने जिम के आसपास के पाॅश इलाके में रहने वाले लोगों के घर-घर तक पहुंचाए.
एफएम, लोकल केबल टीवी, वेबडायरेक्टरी में जिम के एड चलाएं. कस्टमर को और अधिक अट्रैक्ट करने के लिए मेम्बरशीप प्लान बनाएं. अपने क्षेत्र में आने वाले मेल-फिमेल सिलिब्रिटी को अपने जिम पर विजिट के लिए बुलाएं. इससे जिम की अच्छी पब्लिसिटी होगी.
जिम के नाम से वेबसाइट जरूर होना चाहिए. जिसमें जिम के अच्छे फोटो, प्रोफाइल, स्कीम आदि के बारे मे जानकारी हो.
वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करें।
mob - 84629 22388 / 91311 51725
gym promotional के लिए वेबसाइट के साथ ब्लाग भी होना जरूरी है जिसमें आप हेल्थ ओर फिटनेस के बारे में रेगुलर आर्टिकलस पब्लिस करें. उन आर्टिकलस में एक्सरसाइज के लाभ, फूड, लाइफस्टाइल, रूटिन, सप्लिमेंट आदि के बारे में जानकारी दें.
जिम से इनकम बढ़ाने के लिए दोपहर को खाली समय में योगा, डांस, हाॅबी क्लासेस आदि भी शुरू कर सकते हैं. अपने जिम से जिम वेयर, शूज, फिटनेस एक्युपमेंट, फिटनेस एसेसरीज, सप्लिमेंट आदि भी बेच सकते हैं. इन चीजों को आप अपने वेबसाइट पर एफिलेट मार्केटिंग द्वारा भी बेच सकते हैं.
how to get license for gym in india जिम बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
gym registration form india जिम को स्टार्ट करने के लिए स्थानीय प्रशासन से लाइसेंस लेना जरूरी है. इसके लिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन करवाना होगा आजकल उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना कम्पलसरी हो गया है. जिम बिजनेस शुरू करने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन से क्लयरेंस की आवश्यकता होती है.
इसे भी जरूर करवा लें ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ें.
फ्रेंड्स वीडियों पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. यदि बिजनेस से संबंधित हमारे वीडियों नियमित पाना चाहते है तो चैनल को सबक्राइब करें.
आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ तब तक के लिए गुड बाय....... टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business