Toy Store Low Cost Business Idea : Business Mantra |
Toy Store Low Cost Business Idea : खिलौने के बिजनेस छोटे बिजनेस से बनें करोड़पति : Business Mantra
बिजनेस ब्लाग पर आपका स्वागत है. जैसा कि आप सभी को पता है. हम इस ब्लाग के माध्यम से नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते है.
हमें कुछ दोस्तों ने कमेंट करके कहां है कि आप हमेशा छोटे बिजनेस के बारे में जानकारी देते है, आप बड़े बिजनेस के बारे में भी जानकारी दिया कीजिए.
मैं उनसे कहना चाहूंगा कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता, बड़ी होती है. आपकी सोच, आप अपनी सोच को जितनी बड़ी बनाएंगे अपने बिजनेस को उतने ऊपर लें जाएंगे.
# Online Wholesale Market in India :घर बैठे हर तरह के सामान मंगवाएं होलसेल : Business Mantra
हमारा मानना है जो पढ़े लिखें बेरोजगार है नौकरी के लिए कोशिश करते-करते थक गए है. निराश होकर घर पर बैठे है कुछ नहीं कर रहे है. वे हमारी सलाह पर छोटी सी पूंजी से कोई बिजनेस शुरू कर अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं. खुद अपने बाॅस बन सकते हैं.
चाय का बिजनेस हो या समोसा, इससे भी लोग करोड़पति बन गए है. बस, इसके लिए आपकी प्लानिंग और रूपए कमाने का जुनून होना चाहिए. छोटा बिजनेस भी एक दिन करोड़पति बना देता है.
आज हम जानकारी दे रहे है टाॅय यानी खिलोने के बिजनेस बारे में.
कम पैसों में शुरू किया जाने वाला खिलौने का बिजनेस आज हाई प्रोफिटेबल बिजनेस हो गया है. बच्चों के माता-पिता आज खिलौना की खरीदी पर अधिक ध्यान देने लगे है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके बाजार में कभी मंदी नहीं आ सकती.
खिलौने की दुकान से कोई भी लखपति से करोड़पति बन सकता है. इसके लिए सोच बनानी होगी आप छोटे बजट में भी खिलौने की दुकान शुरू कर सकते है, शुरू में भले ही कम कमाई हो लेकिन एक साल के अंदर आपको अपने बिजेनस में ग्रोथ दिखने को मिल जाएगा. और आप फर्श से अर्श तक पहुंच जाएंगे.
2018 ऑनलाइन से कमाई के नए तरीके :न पैसा चाहिए न आॅफिस इंटरनेट से कमाई भरपूर : Business Mantra
खिलौने के शाॅप के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां से लोगों का आना जाना अधिक हो. जैसे हास्पिटल, स्कूल, मार्केट, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड आदि के आसपास हो तो बहुत ही अच्छा है.
खिलौने की दुकान पर एरिया के हिसाब से खिलौने रखें. यानी आपने जिस एरिया में शाॅप खोली है वहां के लोगों की इनकम के अनुसार मंहगे सस्ते खिलौने अपनी शाॅप पर रखें. छोटे स्तर पर आप यदि यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो 10 से 20 हजार रूपयों से इसे शुरू कर सकते हैं. यदि आप बड़े स्तर पर डेकोरेटेट शाॅप खोलते हैं तो लाखों रूपयों की आवश्यकता होगी.
अब बात आती है खिलौना कहां से खरीदें
खिलौने के लिए पुरानी दिल्ली सदर बाजार स्थित कुतुबरोड खिलौना मार्केट के लिए फेमस है. यहां हर प्रकार के मंहगें और सस्ते खिलौने मिल जाएंगे. यहां देशी मैन्युफेक्चरिंग के खिलौने के साथ-साथ चाइनीज खिलौने भी मिल जाएगें.
किस तरह के खिलौने शाॅप पर रखें
नए खिलौना शाॅप शुरू करने वालों के लिए यह मुश्किल हो जाता है कि व अपनी शाॅप पर किस तरह के खिलौने रखें. आप आपने खिलौने की शाॅप पर नए और पुराने दोनों टाइप के खिलौने रखें. अनेक परिवार व बच्चों द्वारा अब भी पुराने टाइप के खिलौने पसंद किए जा रहे है.
पुराने टाइप के खिलौने में लट्टू, सामान गाड़ी, बाजा, चरखी आदि आते है. जो मौसम के हिसाब से बदलते रहते हैं. नए जमाने के खिलौने में रिमोट कार, टैंक, हेलिकाप्टर, वीडियो गैम, पजल, कार्टुन करैकटर आदि पसंद किए जाते है.
लड़कियों द्वारा किचन सेट, छोटे फर्नीचर, गुड्डे गुड़ियां झूले आदि पसंद किए जाते है. इसके अलावा बच्चो द्वारा बाइक, मुखोटा, फोटो कार्ड, राइटिंग बोर्ड, टेडी बियर, शाॅफ्ट टाॅय आदि पसंद किए जाते हैं.
खिलौने की बहुत लंबी रेंज है. मार्केट में खरीददारी के लिए जब आप जाएंगे वहां आपको अनेक टाइप के खिलौने देखने को मिल जाएंगे. जो खिलौने अधिक चलन में हो उन्हीं खिलौने को आनी शाॅप पर रखें. इस बारे में खिलौने के होलसेलर खुद ही बता देते है.
उन खिलौनों को बिक्री के लिए ला सकते हैं. धीरे-धीरे आपको अनुभव होता जाएंगा. फिर आप अपने शाॅप के सेलिंग के हिसाब से खुद ही माल मंगवाने लग जाएंगे.
Make your small business look bigger :अपना छोटा व्यवसाय बड़ा बनाओ : Business Mant
आप आॅन डिमांड खिलौना मंगवा कर दे सकते हैं. खिलौना शाॅप को बढ़ाने के लिए खिलौने के साथ-साथ बच्चों के गिफ्ट व स्टेशनरी आयटम भी रख सकते है.
खिलौना बिजनेस शुरू करने पर शुरू के दिनों में इसकी पब्लिसीटी करनी जरूरी है. इसके लिए पम्पलेट छपवा कर घर-घर में वितरीत करवाएं. जिससे एरिया के लोगों को खिलौना शाॅप के बारे में जानकारी मिल जाएं. स्टिकर छपवाकर इन्हें बच्चों के स्कूल के आसपास चिपकवा सकते हैं. इससे आपको अच्छा रिस्पांस मिलगा. इसके अलावा स्कूलों में फेंसी ड्रेस, ड्राइंग काम्पिटिशन आदि की प्रतियोगिता करवा कर अपने शाॅप कर प्रचार कर सकते हैं.
खिलौना की कीमत की लंबी रेंज है. इनकी कीमत 25 रूप्ए से शुरू होकर हजारों रूपए में हो सकती है. आप अपने एरिया के हिसाब से सस्ते और मंहगे खिलौने शाॅपर रखें. जहां तक इस बिजनेस में बचत की बात है, इस बारे में दिल्ली के एक खिलौना व्यापारी के अनुसार खिलौने की बिक्री में रिटेल व्यापारी को 30 से लेकर 100 प्रतिशत की बचत हो जाती है.
इस बात से आप अनुमान लगा सकते है. इस बिजनेस में कितना फायदा होता है.
फ्रेंड्स, खिलौने के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. फ्रेंड्स किसी भी बिजनेस को शुरू करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है.
फ्रेंड्स, जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं है. उन्हें यदि बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें. साथ ही बेल आईकाॅन पर प्रेस करना ना भूलें. ताकि बिजनेस मंत्रा पर वीडियो अपलोड होते ही उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएं. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. अपने एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business