Event Orgnise Business in hindi : इंवेंट आॅर्गनाइज करें कमाई करें : Business Mantra |
Event Orgnise Business in hindi : इंवेंट ऑर्गनाइज करें कमाई करें : Business Mantra
हलो फ्रेंड्सबिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. जैसा कि आप सभी को पता है. हम इस ब्लाग के माध्यम से नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते है.
हमें खुशी है कि हमारे द्वारा बिजनेस के बारे में दी जाने वाली जानकारी आप लोगों को पसंद आ रही है. कई दोस्तों ने हमारे द्वारा बताएं गए बिजनेस पर फोकस कर उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है. इससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है.
यदि आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो बिजनेस मंत्रा पर जाकर लिस्ट को जरूर देंखे. बिजनेस मंत्रा पर बिजनेस से संबंधित 700 से अधिक बिजनेस आइडिया है, हो सकता है उनमें से कोई बिजनेस आपको पसंद आ जाएं.
# Online Wholesale Market in India : घर बैठे हर तरह के सामान मंगवाएं होलसेल : Business Mantra
आज हम जानकारी दे रहे है मौजमस्ती के साथ इनकम करने के बारे में. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं. यदि आप उसे ठीक से कर पाते हैं तो प्रति माह लाखों रूप्ए कमा सकते हैं. यह बिजनेस है इवेंट ऑर्गनाइज का. यहां हम बता दें कि इवेंट मेनेजमेंट और इवेंट ऑर्गनाइज में फर्क होता है.
दोस्तों आपने देखा होगा, किसी खास दिनों पर जैसे नए साल, वेलेन्टाइ डे, फ्रेंड्सशीप डे, आदि पर माॅल, होटल, ट्रिज्म काॅम्लेलेक्स पर किसी ना किसी तरह के प्रोग्राम होते रहते है. इन प्रोग्राम का आयोजन इवेंट आर्गनाइज करने वालों द्वारा किया जाता है. आप भी इवेंट आर्गनाइज करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
2018 ऑनलाइन से कमाई के नए तरीके : न पैसा चाहिए न आॅफिस इंटरनेट से कमाई भरपूर : Business Mantra
इवेंट अनेक प्रकार के होते हैं ऐसे में आप अपने आइडिया पर भी इवेंट अरेंज कर सकते हैं. हम आगे जानकारी दें रहें हैं किसी भी इवेंट को आर्गनाइज करें सकते हैं.
इवेंट अर्गानाइज करना कलात्मक और सृजनात्मक सोच के साथ मार्केटिंग और एडवरजाइजिंग का मिक्सर है. इसमें उत्साह और रोमांस के साथ दौलत और शौहरत भी है.
इसे शुरू करने के पहले इस बात का ध्यान रखें आपके अंदर क्रियटिवीटी, प्लानिंग और विजुलाइजेसन करने की जबरदस्त खूबी होनी चाहिए.
Online Clianing Sarvices होगी भरपूर कमाई : Business Mantra
साथ ही अलग-अलग कामों को सही तरीके से पूरी सटीकता के साथ करने का हुनर भी आपने में होना जरूरी है. यदि आप में यह सारी खूबियां है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. और प्रतिमाह लाखों रूपए कमा सकते हैं.
अब बात आती है इवेंट आर्गनाइज का बिजनेस कैसे शुरू करें.
इसके लिए सबसे पहले उद्योग आधार के वेबसाइट पर जाएं और सर्विस सेक्टर के तौर पर अपनी कंपनी का रजिस्टेªशन करवा लें. उद्योग आधार नंबर के बाद आप पेन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें.
4 अब आप शहर में होने वाले हर तरह के इवेंट पर नजर रखें. वहां पर कलाकरों से संपर्क करें उनके नंबर नोट लें ले. जब आप इवेंट आर्गनाइज करेंगे उस वक्त इनकी जरूरत पड़ेगी. आपके पास जितने अधिक डाटा होंगे. आपको इवेंट आर्गनाइज करने में सुविधा होगी.
Dry Fruits Business in hindi : देशी-विदेशी ड्राईफूड का बिजनेस : Business Mantra
शहर में होने वाले अनेक तरह के इवेंट में जाकर अच्छे से स्टडी करें. इसके बाद आप कलचरल प्रोग्राम का प्रोजेक्ट तैयार कर उसे प्रजेंट्स करने के लिए तैयार हो जाएं. बड़े होटल, क्लब, वाॅटर पार्क, माॅल आदि के मेनेजर या पीआरओ से मिले. उनके सामने अपने कल्चरल इवेंट के काॅसेप्ट को इस तरह से पजेंट्स करें कि उन्हें अव्छी तरह समझ में आ जाएं.
4 उन्हें यदि इसमें फायदा नजर आ रहा है तो आपको इवेंट ऑर्गनाइज करने की अनुमति मिल जाएगी. एक छोटेमोटे इवेंट में 2 से 5 लाख रूपए तक का प्रोफिट हो जाता है.
सिर्फ कल्चर प्रोग्राम ही नहीं एग्जिविशन, बुक फेयर, ऑटो शो, प्रोडेक्ट लाॅचिंग, फन एण्ड डांस, म्युजिकल प्रोग्राम, क्यूज शो, फैशन शो, टेलेंट शो, बाॅलीवुड शो फिल्म प्रमोशन आदि का भी आयोजन कर सकते हैं.
घर से शुरू करें कपूर उद्योग : kapoor/ Camphor manufacturing business ideas in hindi
बरसात के दिनों में रैन डांस, गरमी के दिनों में पूल इवेंट, जंगल पार्टी आदि का भी आयोजन करके काफी लाभ कमा सकते हैं.
आप अपने शहर में बाॅलीवुड सिलिब्रिटी के शो का आयोजित कर सकते हैं. ऐसे प्रोग्राम यदि आप कर पाते हैं तो एक प्रोग्राम में 10 से 20 लाख रूपयों की कमाई कर सकते हैं.
इंवेट ऑर्गनाइज करने में पहले काफी परेशानी होती थी. उस वक्त बड़ी-बड़ी कंपनियां ही प्रोग्राम मैनेज कर पाती थी. लेकिन अब इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से ऐसे प्रोग्राम आयोजन करना बड़ा ही आसान हो गया है. किसी भी सिलिब्रिटी से सीधे सम्पर्क कर सकते है. आजकल ऐसे प्रोग्राम के लिए हर छोटे बड़े शहर में स्पांसर भी मिल जाते हैं. जिसकी वजह से बड़ी आसानी से इवेंट अरेंज कर सकते हैं.
पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस बन जाएं मालिक : Paper Plate Manufacturing Business in hindi
इवेंट आर्गनाइज करते-करते यदि किसी बड़े स्पाॅनसर से जुड़ जाते है. तो आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. तब आ लाखों नहीं करोड़ों में खेलेंगे.
स्पांसरशीप के अलावा प्रोग्राम के टिकट बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते है. पहले ऐसे प्रोग्राम के टिकट बेचना बड़ा मुश्किल होता था. क्योंकि आडियंश तक पहुचने के साधन कम थे. टिकट छपवाने में काफी खर्च आ जाते थे. आजकल यह बड़ा आसान हो गया है.
सोशल मीडिया द्वारा बड़ी आसानी से टिकट बेच सकते है. इसके लिए इंस्ट्रामोजो एक अच्छा प्लेटफाॅर्म है. जहां से आप अपने टिकट बेच कर पैसे डायरेक्ट अपने बैंक एकाउण्ट में मंगवा सकते हैं. इंस्ट्रामोजो का लिंक वीडियो के डिस्कैप्शन में दिया गया है.
इंवेट की पब्लिसिटी के लिए फेसबुक, ट्व्यिुटर, इंस्ट्राग्राम, प्रिंटरसेट, वाट्सएप काफी अच्छा जरिया है. जहां से लोगों को जमा करने में देर नहीं लगती है. फेसबुक और गूगूल पर एड देकर भी आप अधिक से अधिक भीड़ जमा कर सकते हैं.
स्लीपर यानी चप्पल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस : कम बजट में भरपूर लाभ : Business Mantra
फ्रेंड्स, इवेंट आर्गनाइज के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं है. उन्हें यदि बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब कर दें.
फ्रेंड्स, आपके पास कोई नया बिजनेस आइडिया है यदि आप उसे सबके साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप इस बारे में वीडियो बना कर हमें भेंजे. इससे आपके बिजनेस के बारे में लोगों को पता चलेगा, साथ ही लोगों को भी एक नए बिजनेस आइडिया के बारे जानकारी मिलेगी. बिजनेस आइडिया नया पुराना कोई भी हो सकता है. इस बारे में नीचे दिए गए नंबर पर आप सम्पर्क करें. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business