Holi 2023 : 5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Holi 2023 : 5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई

Holi 2023 :  5000 में शुरू करें बिजनेस, कुछ ही दिनों में की कमाई ये जानकर रह जाएगें हैरान  


Holi 2023 :  5000 में शुरू करें बिजनेस, कुछ ही दिनों में की कमाई ये जानकर रह जाएगें हैरान. Holi,  seasonal business में आज हम जानकारी दे रहे है होली बिजनेस कैसे करें? जैसा कि हम पहले भी बता चुके है कि seasonal business in india सीजनल बिजनेस और फेस्टीवल बिजनेस के द्वारा कुछ ही दिनों  में लाखों की कमाई सकते हैं.

दिल्ली के एक होलसेल व्यापारी के अनुसार इस बिजनेस में रिटेल व्यापारी को 30 से 100 फीसदी तक का मुनाफा हो जाता है. होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के ऐसेसरीज आदि की खूब बिक्री होती है. मार्केट में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर तथा गुजरात के सूरत व राजकोट के रंग अधिक बिकते है. इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में बिकते है.

 

seasonal business in india, Holi 2023, 5000 में शुरू करें बिजनेस, business ideas hindi, business mantra, Holi,











    होली बिजनेस कैसे करें?


    अनुभव ना होने पर पहले कुछ सैंपल खरीद कर लाएं. इन्हें लोकल के व्यापारियों को दिखाएं. इससे आपको इसके रेट, क्वालिटी और डिमांड के बारे में पता चल जाएंगा. इसके बाद आर्डर के अनुसार उन्हें माल की सप्लाई दे सकते हैं.

    यदि आप रिटेल में काम करना चाहते है तो मार्केट एरिया में ऐसे जगह का चुनाव करें जहां से अधिक लोगों का आना जाना हो. वहां पर किसी दुकान के सामने दुकान लगाने के बारे में बात करें. बड़े शहरों में दुकानदार अपने दुकान के सामने वाली जगह का कुछ किराया लेकर छोटे दुकानदारों को देते हैं.

    होली बिजनेस में लागत



    होली पर रंग गुलाल और पिचकारी के Small Business Idea को छोटे स्तर पर मात्र 5000 रूपए में शुरू कर सकते हैं. यदि आपके पास और अधिक पूंजी है तो आप अधिक माल लाकर अधिक कमाई कर सकते हैं.


    होली बिजनेस में प्रॉफिट


    दिल्ली के एक होलसेल व्यापारी के अनुसार इस बिजनेस में रिटेल व्यापारी को 30 से 100 फीसदी तक का मुनाफा हो जाता है. होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के ऐसेसरीज आदि की खूब बिक्री होती है. मार्केट में उत्तरप्रदेश के हाथरस, राजस्थान के जयपुर, अलवर तथा गुजरात के सूरत व राजकोट के रंग अधिक बिकते है. इसके अलावा इंदौर आदि शहरों के रंग भी मार्केट में बिकते है.




    #businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business






    होली आइटम होलसेल मार्केट दिल्ली wholesale market delhi


    मार्केट में होली से जुड़े सामानों की बिक्री की तैयारी एक माह पहले से शुरू हो जाती है. आप चाहे तो दिल्ली के सदर बाजार के होलसेल मार्केट से होली के माल लाकर अपने शहर में छोटे-बड़े व्यापारियों को इसकी सप्लाई दे सकते हैं.

    पिचकारियों के लिए दिल्ली फेमस है. यहां छोटे-बड़े हर तरह के प्लास्टिक और मेटल के पिचकारी काफी सस्ते दाम में मिल जाएंगे. पिचकारियों की कीमत उसके आकार प्रकार और डिजाइन पर होती है. इनकी कीमत 10 रूप्ए में शुरू होकर हजारों में हो सकती है.

    इन सबके अलावा आजकल बाजार में चाइनीज पिचकारियों और होली के एसेसरीज छाए हुए है. जो अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से बच्चे ही नहीं बड़ों की भी लुभाते है. इनके अलावा होली पर इस्तेमाल होने वाले स्प्रे, फाॅग, पाउडर कलर, लिक्यियुट कलर आदि काफी मात्रा में बिकते हैं. होली में टोपी, खिलौने, चश्मा, मुखौटा, बाजा आदि भी काफी मात्रा में बिक्री होती है.


    मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी होलसेल दुकान


    होली से संबंधित सामाग्री खरीदने के लिए आप हमारे शॉप पर आ सकते है. हमारी दुकान भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित हैं. हमारे यहां होली से संबंधित एंग्रीबर्ड, मोटू पतलू, अप्पू, चेतक, टाॅय यानी खिलौने की डिजाइन वाली, कार्टून वाले पिचकारी आदि सभी तरह के सामाग्री उपलब्ध है. होली के आइटम के साथ साथ आप पूजा से संबंधित सामाग्री भी खरीद सकते है. यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी दुकान है. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन सामाग्री खरीद सकते है. ऑफलाइन सामाग्री खरीदने के लिए दुकान पर आ सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

    Mob. No.  9039828298



    होली आइटम 


    हर बार नए-नए स्टाइल और डिजाइन वाले पिचकारियां मार्केट में आते हैं. एंग्रीबर्ड, मोटू पतलू, अप्पू, चेतक, टाॅय यानी खिलौने की डिजाइन वाली, कार्टून वाले पिचकारी की काफी डिमांड है.

    लालू प्रसाद, अमिताभ बच्चन,  अन्य फिल्मी कलाकार या फेमस कलाकारों के कार्टून वाले पिचकारियां बिकते हैं. पिछली बार मोदी, कपिल शर्मा, डाॅक्टर गुलाटी, बिग बास ब्रांड वाले पिचकारियों की डिमांड थी. बाजार की डिमांड को देखते हुए ऐसे ब्रांड वाले पिचकारी को तैयार किए जाते है.


    Holi 2023 :  5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई


    होली का व्यवसाय कहां करें


    मेन मार्केट के अलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर भी जगह की तलाश कर सकते है. जो भी माल बेचने के लिए लाएं वह अच्छी क्वालिटी का ही लाएं. ताकि माल खराब होने की कोई शिकायत ना करें. बिजनेस का खास नियम है अच्छे माल की वजह से दुकानदार की पहचान हमेशा के लिए बनी रहती है.

    मार्केट में दो तरह के रंग बिकते है. केमीकल वाले या स्टार्च वाले. केमीकल्स वाले रंग शरीर को नुकसान पहुंचाते है. इसके अलावा डोलोमाइट यानी मार्बल के चूरे से बनें रंग भी बाजार में बिकते यह रंग भी शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं. ध्यान रखें शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंग बेंचने के लिए ना लाएं.Read This :-

    यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप बिना परमिट और बिना लायसेंस के किसी भी शहर में कर सकते हैं. होली भले ही दो दिन की होती है. पर देश के हर छोटे बड़े शहरों में इससे जुड़े चीजों की करोड़ों में बिक्री होती है.



    Read This :-


    FAQ


    Q. 1  होली का व्यवसाय कहां करें?

    Ans. मेन मार्केट के अलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर कर सकते है.

    Q. 2 होली आइटम होलसेल कहां से लाएं हैं?

    Ans. दिल्ली के सदर बाजार के होलसेल मार्केट से होली के माल लाकर अपने शहर में छोटे-बड़े व्यापारियों को इसकी सप्लाई दे सकते हैं.

    Q. 3 होली में कौन कौन से बिज़नेस करें?

    Ans. होली में 6 प्रकार के बिज़नेस किए जा सकते हैं.
    1. रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी का बिज़नेस
    2. मिठाई का बिज़नेस
    3. नमकीन का बिज़नेस
    4. गुजिया का बिज़नेस
    5. पापड़ का बिज़नेस
    6. पूजा सामग्री का बिज़नेस


    फ्रेंड्स, Holi 2023 :  5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी.  बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन सामाग्री खरीद सकते है. ऑफलाइन सामाग्री खरीदने के लिए दुकान पर आ सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)