Weekend Most Profitebale Food Business Ideas With Low Investment : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Weekend Most Profitebale Food Business Ideas With Low Investment : Business Mantra


businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
 Food Business Ideas With Low Investment : Business Mantra

Business Ideas For Weekend Most Profitebale Food Business Ideas With Low Investment : Business Mantra




बिजनेस आइडिया में आज हम जानकारी दे रहे हैं वीक एंड फूड सर्विस Weekend Food Business कैसे शुरू करें? Weekend Food Business उनके लिए है जो low budget business शुरू करना चाहती हैं. जिन्हें खानपान cooking में रूचि है. उनके लिए वीकएण्ड फूड सर्विस बिजनेस Weekend Food Business काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है.

Weekend Food Business एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम पैसे में घर से ही शुरू किया जा सकता है साथ ही साथ इससे होने वाली इनकम के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है.

Weekend Food Business की आमदनी 

आपके हाथों में स्वाद का जादू है तो Weekend Food Business से एबरेजन प्रतिमाह 30 हजार रूप्ए से अधिक की आमदनी कर सकते है. वीकएंड फूड सर्विस आप शहर में ही नहीं, गांव, देहातों में भी शुरू कर सकते है. आईए जानते है कैसे.



भाग दौड़ की जिंदगी, बच्चों पर पढ़ाई का प्रेसर, समय के अभाव की वजह से परिवार में एक दूसरे के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है. वीक एण्ड में परिवार के साथ समय बिताने के लिए लोग घर से बाहर जाने लगे है.

यह एक फैशन सा भी हो गया है. दिल्ली मुंबई कलकत्ता, पुने जैसे शहरों में वीक एण्ड पर लोग घर से बाहर, शहर से दूर जाकर गांव, जंगल, और खेतों में  छुट्टियां मनाते हैं. खुले वातावरण में खाने का आंनद उठाते है.

Read This : # Ladies Gym Business : One Time Investment Regular Incom : Business Mantra 


अब यह रिवाज देश के छोटे शहरों में भी शुरू हो गया है. यहां भी लोग अपने परिवार के साथ घर से बाहर शहर की भीड़भाड़ से दूर जाकर खुले वातावरण में अपना समय बिताने लगे है.

Weekend Food Business कैसे शुरू करें




जो लोग इस बिजनेस से जुड़े है उन्हें भी अपने बिजनेस को ग्रो करने में आसानी होगी.
मेट्रो सीटी में वीकएण्ड फूड सर्विस शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे अन्य शहर में भी इसकी शुरूआत हो रही है। इसे शुरूआत करना नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी लाभदायक हो सकता हैं.

वीक एण्ड फूड सर्विस को प्रोफेशनल तरीके से करने के लिए फूड पांडा जैसी खानपान से संबंधित एक वेबसाइट की जरूरत होगी. इस वेबसाइट में आप अपने सर्विस के बारे में जानकारी देगें.

Read This : # गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई Soil Testing Lab Businrss Ideas : Business Mantra 


आपके द्वारा दी जाने वाली सर्विस और टर्म एंड कंडिशन के बारे में बताएं. वीकएण्ड फूड सर्विस में आप वेज और नोनवेज दोनों तरह के फूड सप्लाई कर सकते है.

आपके वेबसाइड में वीक एण्ड फूड सर्विस में दिए जाने वाले वेज और नोनवेज खानों की पूरी लिस्ट और उनकी कीमत फोटो के साथ अपलोड करे.



आप अपने शहर में कहां कहां सप्लाई दे सकते है, उन जगहों का उल्लेख जरूर करें. जैसे आपके शहर के आसपास के पिकनिक स्पाॅर्ट और सैरसपाटे की जगह है उन जगहों के नाम जहां तक आप फूड की सप्लाई आसानी से दे सकते हैं.

शुरूआत में आप स्वयं ही Weekend Food Business  को संभाल सकते है, लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ेगा आप अच्छे कुक और सर्विस वोए रखकर बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. ध्यान रहे जितनी सप्लाई आप दे सकते है उतने ही ऑर्डर बुक करवाएं. ऐसा न हो लोगों ने ऑर्डर बुक कर दिया और आप सप्लाई ही नहीं दे पाएं.

इससे आपके बिजनेस पर बूरा असर पड़ेगा, क्योंकि पोजिटिब पब्लिसिटी की बजाएं नेगेटिव पब्लिसिटी आग की तरह फैलती होती है और लोग उस पर जल्दी यकिन भी कर लेते हैं. इसलिए आप जो भी बिजनेस करें, ध्यान रहें उसकी नेगिटिव पब्लिसिटी न हो.






वेबसाइट में ऑर्डर बुक करने के लिए काॅन्टेक्ट नंबर, ईमेल, वाट्सएप नंबर जरूर डालें. ताकि लोग अपने ऑर्डर दो दिन पहले बुक करवा सके.

उसमें गेटवे जरूर लगाएं ताकि ऑर्डर बुक करवाते समय अपना पेमेंट कर सके.

वीकएंड फूड सर्विस खास उनके लिए फूड सर्विस देना है जो वीकएंड पर घर से कहीं दूर होलीडे के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें होममेड फूड सर्विस उनके द्वारा बताए गए स्थान पर ही मिल जाएं तो क्या कहने.

Weekend Food Business Ideas की पब्लिसिटी

Weekend Food Business को करने के लिए शहर में पब्लिसिटी की आवश्यकता होगी. जैसे-जैसे लोगों को जानकारी होती जाएगी, वे आपसे संपर्क करने लगेंगे.

 Read This : 2018 ऑनलाइन से कमाई के नए तरीके : न पैसा चाहिए न आॅफिस इंटरनेट से कमाई भरपूर : Business Mantra 


पब्लिसिटी के लिए आप लोकल पेपर, लोकल चैनेल और एफएम रेडियों में एड दें.

सरकारी और गैर सरकारी ऑफिसों में पम्पलेट बटवाएं. पम्पलेट में वीक एण्ड फूड सर्विस में आप वेज और नोनवेज फूड का उल्लेख जरूर करे. पम्पलेट में वेबसाइट का लिंक और काॅन्टेक्ट नंबर जरूर लिखे. 

लोगो से मिलकर भी आप माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं. उन्हें वीक एण्ड फूड सर्विस के बारे में जानकारी दे सकते है.
शुरूआत में आप शहर के आसपास के उन पिकनिक स्पाॅट और सैरसपाटे की जगहो में जाकर लोगों से मिलें.

Read This : Donkey Milk busines गधी के दूध से आया बिजनेस आइडिया आज कमाते हैं लाखों :Business Mantra 


उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते है. उन्हें पम्पलेट और अपना विजिटिग कार्ड देकर आॅर्डर बुक करवाने के बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं.

पब्लिसिटी के लिए लोकल में सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप, फेसबुक, ईमेल, एसएमएस, इंस्ट्राग्राम का सहारा ले सकते हैं. सोशल मीडिया में वीक एंडफूड सर्विस के साथ अपने वेबसाइट का लिंक जरूर दें, ताकि लोग लिंक के माध्यम से वेबसाइट तक पहुंच जाएं और उन्हें वहां से पूरी जानकारी मिल जाएं.

अब आखरी में एक जानकारी और दे दूं कि वीक एंडफूड सर्विस को आप ऑनलाइन के माध्यम से घर से ही शुरू कर सकते हैं. जैसा कि मैं पहले ही कह चुकी हूं कि इसके लिए एक वेबसाइट जरूर बनवाए. वेबसाइट का एक अच्छा नाम रखे, जो छोटा, सरल और लोगो के जुवान पर रट जाएं.

यानि वेबसाइट का नाम ऐसा होना चाहिए जिसे सुनकर या देखकर लोग आकर्षित हो. उनमें जिज्ञासा उत्पन्न हो कि यह क्या है. और लोग तुरंत ऑर्डर बुक करवा दें.

यदि आप वेबसाइट बनवाना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं. वेबसाइट के लिए कमेंट बाॅक्स में अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें.

ऑर्डर बुक होने पर कस्टमर के पसंद के अनुसार उनके बताएं गए स्थान तक पहुंचाएं. इसके लिए अपने सर्विस पैलेस से कुछ किलोमीटर तक फ्री सर्विस दे सकते हैं. इससे दूर होने पर अलग से चार्ज लें.

 Read This : 5000 में शुरू करें होली के रंग व गुलाल का बिजनेस कुछ ही दिनों करें लाखों की कमाई : Business Mantra 


वीक एण्ड फूड सर्विस बिजनेस अपने शहर में जम जाने के बाद आप दुसरे शहरों में भी फ्रेंचाइजी दे सकते हैं.

वीक एण्ड फूड सर्विस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि होममेड फूड बताएं गए पते पर मिलने के साथ, यह काफी सस्ता भी पड़ता है. क्योंकि आपके द्वारा दी गई सर्विस का रेट होटल के रेट से काफी कम होता है.

वीक एण्ड फूड सर्विस एक नया बिजनेस है. पिज्जा की होम डिलिवरी और फूड पांडा की लोकप्रियता को देखते हुए नए बिजनेस मैन धीरे-धीरे इस की बिजनेस की ओर आकर्षित हो रहे है.

यह एक नया बिजनेस कन्सेप्ट होने की वजह से इसमें कम्पिटिशन भी काफी कम है. लोगों का शौक और आपकी मेहनत से इस बिजनेस में अच्छे इनकम की काफी संभावनाएं है.

आप अपने शहर में इस बिजनेस को अच्छे से जमा लेने के बाद हैं आगे चलकर अनेक प्रकार के फूड आयटम की विस्तृत श्रंृखला भी शुरू कर सकते हैं.

इसकी शुरूआत के रूप में वीक एंड फूड सर्विस जैसे नए कांसेप्ट के साथ मार्केट में उतर सकते हैं.

आगे चलकर आप अपने बिजनेस को बढ़ा कर विशेष प्रकार के भोजन की ऑनलाइन फूड स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं.

देश में फूड सर्विस बिजनेस में तेजी से अवसर बड़ रहे है. इस क्षेत्र में आपका आइडिया कुछ युनिक है और आप इससे काफी लाभ पा सकते हैं.

 Read This : # Online Wholesale Market in India : घर बैठे हर तरह के सामान मंगवाएं होलसेल : Business Mantra 


छोटे सी लागत से शुरू की गयी कंपनी को आप करोड़ों टर्न ओवर के बिजनेस में बदल सकते है.

वीकएंड फूड सर्विस अपने शहर में जम जाने के बाद आप दुसरे शहरों में इसकी फ्रेंचाइजी दे सकते हैं.

फ्रेंड्स हमारे द्वारा बतायी गयी फूड बिजनेस के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें, सबक्राइब करें. जो लोग बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर पहली बार आएं है.

जिन्होंने अब तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी। अपने नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ..... गुड बाय टेक केयर!

#businessmantra, low budget business, how to earn money, for business ideas, business ideas, business ideas small, business ideas new, business ideas best, business ideas online, business ideas hindi, mantra for business improvement, mantra for business



खास लिंक

Business Mantra youtube Channel :