मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Busi... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Busi...

#businessmantra #businessideashindi #lowbudgetbusiness
मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई 



मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम मेला लगाकर कमाई करने के बारे में जानकारी दे रहे है. यदि आप किसी काम को अच्छे से मैनेज कर लेते है तो आप मेला लगा कर इसके द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है.

हर किसी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि मेला का आयोजन करके कैसे कमाई किया जाता है. फ्रेंड्स यदि आप इस बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर कमेंट बाॅक्स में लिखें या ईमेल द्वारा पूछ सकते है.

छोटे बड़े शहरों मेले कई तरह से आयोजित किए जाते है, पारंपरिक मेला जो मंदिरों, खास स्थानों में, खास पर्व आदि पर लगते हैं. सरकारी मेला समय-समय पर सरकार द्वारा अनेक तरह के मेले जैसे कृषि मेला, हेल्थ मेला, रोजगार मेला, पुस्तक मेला आदि लगाएं जाते हैं.


बड़ी कंपनियों द्वारा अपने नए प्रोडेक्ट की जानकारी देने के लिए मेले का आयोजन करते है. ताकि लोगों को उस प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी मिल सके. एनजीओ द्वारा भी अनेक तरह के मेले आयोजित किए जाते है. प्रायवेट संस्थाओं द्वारा भी मेले आयोजित किए जाते हैं.

हर मेले का एक उद्धेश्य होता हे.

धार्मिक मेला

धार्मिक स्थलों पर लगने वाले मेले धार्मिक भावनाओं से लगते हैं. जहां लोग काफी संख्या में पहुंचते है.

कृषि मेला 

कृषि मेला जिसमें किसानों को खेती के बारे में नई आधुनिक जानकारी, नए बीज, नई मशीन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

हेल्थ मेला

हेल्थ मेला जहां स्वच्छता, शुद्धता, स्वास्थ्य की देखभाल आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. डाॅक्टरों द्वारा बीमारी की जांच की जाती है. गंभीर रोगियों को उसके इलाज के लिए उचित सलाह व मदद दी जाती है. 

एजुकेशन एण्ड कैरियर मेला

एजुकेशन एण्ड कैरियर मेला, जहां छात्रों को एजुकेशन और कैरियर के बारे में जानकारी दी जाती है. छात्र अपनी रूचि के अनुसार किस क्षेत्र में कैरियर बनाएं यह सुविधा कहां कहां मिलेगी इस तरह की पूरी जानकारी ऐसे मेला में दी जाती है.



मेलों का आयोजन 

आप भी इस तरह के मेलों का आयोजन कर कमाई कर सकते हैं. अब आप सोच रह होंगे इन मेले को किस तरह से आयोजित किया जाता है. और इससे इंकम कैसे होगी. इस बारे में हम आगे जानकारी दे रहे है. 

सबसे पहली बात, आप हर प्रकार के मेले के बारे में एक पेपर में लिख लें. इनमें से आप कितने मेले में घुम चुके हे. उन पर निशान लगा लें. जिन मेलों में आप एक से अधिक बार गए है. उस मेले को लगाने के लिए फोकस करें. उस मेले को ही क्यों? क्योंकि आपको उस मेले होने वाली गतिविधियों के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा.


या फिर जो भी मेला लगाना चाहते है. उस तरह के कई मेले में घुम कर वहां की हर तरह की गतिविधियों पर ध्यान रखें. कुछ लोग यह सोच रहे होगे जब हमें घुम कर ही मेले के बारे में सारी जानकारी लेना है. तो आप क्या बताएंगे. 

99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra

फ्रेंड्स किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले उसके बारे में हर छोटी-छोटी बात जानकारी होनी चाहिए. मेले की ही बात को ले यदि आपने मेला नहीं घुमा है तो आप अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले की इमेंजिंग नहीं कर सकते जब आप इमेजिंग नहीं कर पाएंगे तब तक आप उसे सही तरीके से आयोजित भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए मेला घुम कर वहां की हर गतिविधियों को ध्यान दें. 

मान लीजिए आप पुस्तक मेला या एजुकेशन मेला लगाना चाहते है पुस्तक मेला के लिए आप अपने आसपास के पब्लिसर से सम्पर्क करें. उन्हें बताएं कि आप अपने क्षेत्र में पुस्तक मेला लगाना चाहते है उन्हें डिटेल में जानकारी दे कि आप के द्वारा आयोजित मेले में कितने लोग आएगे. यह मेला कितने दिनों का होगा, आप उन्हें क्या फैसेलीटि देंगे. मेले के इस स्टाल का कितना चार्ज लेंगे.


यदि आप एजुकेशन व कैरियर मेला लगाना चाहते है तो आप अपने आसपास के हायर एजुकेशन जैसे इंजीनियर मेडिकल, डेंटल, नर्सिग अािद के इंस्ट्रिटियुट को पत्र लिखकर जानकारी दें. या खुद ही जाकर मिलें. एजुकेशन मेला लगाने का उदृेश्य क्या है. कितने छात्र व अभिभावक मेले में पहुंचुगें. इंस्ट्रिटियुट को किस तरह से लाभ होगा. मेले में शामिल होने का चार्ज क्या लेंगे. 

मान लीजिए किसी मेले को आयोजित करने के लिए 10 लाख रूपयों का कलेक्शन कर लेते है. अब आप उस प्रोग्राम को मैनेज कर 5 लाख में प्रोग्राम को कर लेते है इस तरह से आपको 5 लाख रूप्यों की कमाई होती है. यदि आप साल में दो तीन मेलों का आयोजन कर लेते है तो आप समझ सकते हैं आपकी कितनी कमाई होगी. 

मेले की बहुत सी केटेगिरी है. आप अपने क्षेत्र के हिसाब से उन कटेगिरी का चुनाव कर सकते है. उनसे संबंधित लोगों से मिले जो आपके मेले में शामिल हो सकें.


आप ग्रामीण क्षेत्रें में रहते है तो कृषि मेले का आयोजन कर सकते है. अपने पास के तहसील, ब्लाॅग में इस तरह के आयोजन कर सकते है. इसके लिए कृषि से जुड़े यंत्र बनाने वाली कंपनी, ट्रैक्टर कंपनी, सीड तैयार करने वाली कंपनी, कीटनाशक तथा मिट्टी परीक्षण मशीन तैयार करने वाले कंपनियों से सम्पर्क करें, उन्हें मेले के आयोजन के बारे में लेटर लिखें.

इनसे स्टाल के हिसाब से चार्ज करें. स्थानीय स्तर पर आप बैंक, ग्रामीण बैंक, प्रायवेट बैंक, जीवन बीमा, कृषि विद्यालय आदि को भी बुला सकते है. इन्हें स्टाॅल एलाट कर सकते है बैनर या पम्पलेट में नाम शामिल करने के लिए एक एकाउंट ले सकते है.

किसी भी मेले में शामिल होने के लिए कंपनियों से एकाउंट लेने के लिए कटेगरी बना सकते हैं. जैसे मेन स्पांसर, एसोसिएट स्पांसर, सब एसोसिएट स्पांसर, पाॅवर बाई जैसे केटगरी बनाकर कम ज्यादा एमाउंट ले सकते है. जो जितना ज्याद एमाउंट देगा उसे उतना ज्यादा हाइलाइट किया जाएगा. कंपनियों से आप जितनी अच्छी तरह से डिल करेंगे आपको उतना ही अच्छा सहयोग और एमाउंट मिलेगा. 

आपके काम करने का अंदाज लोगों में सेवा भावना को प्रर्दर्शित करें. ना की पैसा कमाई वाला हो. लोगों को जब यह पता चलेगा, आप पैसा कमाई करने के लिए मेला का आयोजन करते है तो लोगों का सहयोग आपको नहीं मिलेगा. सबके सामने आपको इस बात का प्रदर्शन करना है. आप लोगों की सेवा कर रहे ताकि अपने क्षेत्र में लोगों को जानकारी मिल सके. सुविधाएं उपलबध हो सकें.

ऐसे आयोजन करने पर कुछ लोग इसका विरोधी भी कर सकते है. पर डरे नहीं आप लगन से अपना काम करते रहे. जब आप एक दो प्रोग्राम कर ले जाएंगे तो क्षेत्र के लोगों पर आपका प्रभाव जम जाएगा. आप और अच्छी तरह से इस काम को अंजाम दे पाएंगे.

शुरू-शुरू में छोटे-छोटे आयोजन करने की कोशिश करें. इससे आपका अनुभव बढ़ेगा. अपने क्षेत्र के हिसाब से ही मेले का आयोजन करें. जैसे दूर देहात में पुस्तक मेला का आयोजन करना फायदेमंद नहीं होगा. इसे तरह के मेले का आयोजन ऐसी जगह पर करें जहां कई काॅलेज, इंस्ट्रीटियुट हो ताकि स्टुडेंट की भीड़ वहां पहुंचे पब्लिसर भी ऐसी जगह पर आना चाहेगे. कंजुमर प्रोडेक्ट या आवास मेला भी आप लगा सकते हैं.

ऐसे आयोजन पर आप अपने कस्बे या शहर के खास लोगों को जरूर बुलाएं. अतिथि, मुख्य अतिथि आदि का पहले से चुनाव कर लें. ऐसे पर्सन का चुनाव करें जिसे हर वर्ग हर आयु के लोग पसंद करते हो.  

मेला प्रायवेट जगह पर लगाएं या सरकारी जगह पर इंडोर हो या आउटडोर वहां की भी परमिशन जरूर लें. मेले के बारे में स्थायी प्रशासन, पुलिस स्टेशन नगरपालिका, नगरनिगम, जिला पंचायत, को जरूर दें. वहां से अधिकारियों को भी मेले में आमंत्रित करें. 

फ्रेंड्स, वीडियो पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग चैनल पर पहली बार आएं है चैनल को सबक्राइब जरूर करें साथ ही बेल आईकोन पर क्लिक कर दें ताकि वीडियो अपलोड होते ही इसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएं.

हमें उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी. यदि आप अपने क्षेत्र में मेले का आयोजन करना चाहते है. इसके लिए आपको प्रोग्राम का आइडिया, कंपनियों के पते व अन्य जानकारी तो आप नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.  

आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए वीडियों में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Business Mantra youtube Channel :  

https://www.youtube.com/channel/UCVUwUsE04S2ivtdfskq8sqQ


#businessmantra #businessideashindi #lowbudgetbusiness