#businessmantra #businessideashindi #bankloan #HowtoEarnMoney
बैंक कब loan approved नहीं करती |
बैंक कब loan approved नहीं करती : लोन के लिए बैंक क्यों मना करती है? : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है बैंक द्वारा लोन ना देने के कारणों के बारे में.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते हैं. किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में जानकारी देने के साथ जब हम यह जानकारी देते है कि इस बिजनेस को करने के लिए बैंक द्वारा लोन दिया जाता है. ऐसे में हमें अनेक फ्रेंड्स का कमेंट मिलता है कि बैंक लोन नहीं देती.
बैंक के लिए ग्राहक भगवान होता है. इसके बावजूद कई बार बैंक अपने भगवान को लोन देने से इंकार कर देती है. यदि आपका भी लोन का एप्लिकेशन कैंसिंल हो गया है तो जानिए इसकी वजह क्या है?
बैंक द्वारा लोन ना देने के कुछ लिखित व कुछ अलिखित कारण होते है. हमने बैंक के कुछ अधिकारियों से बातचीत के द्वारा उन कारणों की तलाश करने की कोशिश की है. आप भी उन कारणों को जानंे ताकि आपको भी बैंक द्वारा लोन ना देने के कारणों के बारे में पता चल सकें.
आइये इस बारे में जानते हैं.
- बैंक द्वारा लोन देने के अपने कुछ नियम होते हंै. जो उन नियम व शर्तो को पूरा नहीं कर पाते हैं. बैंक उन्हें किसी भी तरह के लोन देने से इंकार करती.
- बैंक लोन देते वक्त, लोन लेने वाले के सारे डाक्युमेंट देखती है. एक भी डाक्युमेंट में कमी पाएं जाने पर बैंक लोन देने से इंकार कर देती है.
- कई बार छोटी-छोटी वजह से भी बैंक लोन देने से इंकार कर देती है. जैसे एड्रेस वेरिफिकेशन अधूरा होना. डाक्युमेंट और एप्लिकेशन में दी गई जानकारी मेल ना होना.
मेला का करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई How to Start Mela Business : Business Mantra
- पर्याप्त इंकम ना होने पर बैंक लोन देने से इंकार कर देती है. बैंक इस बात को सुनिश्चित करती है कि आपकी लोन लेने की हैसियत है या नहीं.
- बैंक के मानक तय से मैच नहीं करने पर बैंक लोन नहीं देती.
- खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से भी बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देती है.
- क्रेडिट रेटिंग जांचने के लिए बैंक लोन लेने वाले का सिविल (सीआईबीआईएल) स्कोर चेक करती है. सिविल खराब होने पर लोन की गुंजाइश खत्म हो जाती है. यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 750 सिविल स्कोर को अच्छा माना जाता है. सिविल के मुताबिक 80 परसेंट लोन उन्हीं को दिया गया है जिनका स्कारे 750 के ऊपर था.
- बैंक सिविल का पता लगाने के लिए 500 से 1000 रूपए तक चार्ज करती है. आप खुद भी अपना सिविल जांच कर सकते हैं. वह भी फ्री में. कहां से सिविल का पता लगाएं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Get free cibil credit report
- कई बार पुराना लोन पेंडिंग दिखाने पर भी क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. यदि सिविल में यह पेंडिंग दिखाए तो उसे ठीक करवाएं.
- लोन के लिए आवदेन करने वाले व्यक्ति से बैंक लोन लेने के कारण के बारे में पूछती है. यदि वह सही-सही कारण नहीं बता पाता है तो भी बैंक उसे लोन देने से इंकार कर सकती है.
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति ने जिस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन के लिए आवेदन किया है उस व्यक्ति को उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. बैंक अधिकारी द्वारा बिजनेस के प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर यदि वह व्यक्ति सही तरीके से बिजनेस के बारे में समझा नहीं पाता है. ऐसे में भी बैंक उसे लोन देने से इंकार कर सकती है. भले ही वह छोटा सा चाय का बिजनेस ही क्यों ना हो.
5 पानी का बिजनेस जिससे द्वारा कमाए लाखों रुपए महीना : How to start 5 Water Business
- किसी भी व्यक्ति द्वारा बिजनेस के लिए लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक उस बिजनेस का प्रोजेक्ट मांगती है. बिजनेस प्रोजेक्ट में बिजनेस के लिए समय-समय पर लगने वाली राशि, राशि किन-किन चीजों में खर्च होगी, सालाना कितनी कमाई होगी, किस्त के रूप में बैंक को कितना मिलेगा. इन सभी बातों की जानकारी दी हुई होती है. बिजनेस प्रोजेक्ट से बैंक आपके बिजनेस का आकलन करती है और उसके बाद ही लोन देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती है. बिजनेस प्रोजेक्ट ना होने पर बैंक शुरू में ही लोन देने से इंकार कर देती है.
बिजनेस प्रोजेक्ट बिजनेस विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है. या इसे सीए भी तैयार करके देते हैं. जब भी लोन के लिए आवेदन करें बिजनेस प्रोजेक्ट जरूर तैयार कर लें.
बैंक द्वारा लोन के लिए इंकार करने के कुछ अलिखित कारण भी जान लें.
- बैंक लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का सामाजिक आंकलन भी करती है. यदि लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का गांव में या मोहल्ले में इमेज अच्छी नहीं है तो बैंक ऐसे व्यक्ति को लोन नहीं देती है.
Medicinal Plant Contract Farming किसान करें अधिक कमाई जानें पूरी प्रक्रिया : Business Mantra
- बैंक लोन लेने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व और व्यवहार का भी आकलन करती है. व्यक्ति का व्यवहार कुशल ना होना, बात-बात पर मारपीट या गाली गलौच करना, आलसी प्रवृत्ति का होना, निकम्मा होना, दारू पीना जैसे आदतें होने पर बैंक उसे लोन देने से इंकार कर देती है.
बैंक लोन देने से इंकार करे तब क्या करें?
- बैंक द्वारा लोन देने से इंकार करने पर दूसरे बैंक में लोन के लिए आवेदन करें. इसके लिए ग्रामीण बैंक, प्रायवेट बैंक या सहकारी बैंक के पास जा सकते हैं. इनके नियम व शर्ते कम सख्त होते हैं. यहां से लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
mahilabusiness, bhartiya mahila bank business loan, bhartiya mahila business bankloan, mahila business loan, gramin mahila rojgar loan
- आप किसी नए लोन के लिए एप्लिाई कर रहे हैं. यदि आप पर पहले से ही कई तरह के लोन है. तब भी लोन मिलने की संभाना कम हो जाती है. ऐसे में पुराने लोन को क्लीयर करें. इसके बाद ही लोन के लिए एप्लाई करें.
बैंक में लोन के लिए जब आवेदन करें कुछ बातों का ध्यान रखें
- बैंक में लोन के लिए आवेदन के साथ बैंक द्वारा मांग की गई सभी डाॅक्युमेंट सेल्फ साइन के साथ अटैच करें. आवेदन में सभी डाॅक्युमेंट का उल्लेख भी करें.
- आपके पास कोई अनुभव सार्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि हो तो उसका उल्लेख आवेदन में जरूर करें. साथ ही उसकी प्रति भी लगाएं.
99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra
- आवेदन के साथ बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूर अटैच करें.
- आवेदन जमा करते वक्त बैंक अधिकारी को सारे कागजात दिखाने के बाद पूछ ले उन्हें और कोई डाॅक्युमेंट तो नहीं चाहिए. ताकि बाद में किसी डाॅक्युमेंट के ना होने का बहाना बनाकर आपका आवेदन रद्द ना कर सकें.
- यदि आपकी इंकम लोन को एप्रूव्ड करने के लिए पर्याप्त नहीं है तो आप को-एप्लीकेंट के रूप में अपनी पत्नी, परिवार के अन्य सदस्य या दोस्त को भी शामिल कर सकते हैं.
आवेदन रद्द होने पर क्या करे?
- आवेदन रद्द होने पर इस बात का पता लगाने की कोशिश जरूर करें कि आवेदन रद्द होने का कारण क्या है.? यदि बैंक अधिकारी गोलमाल उत्तर दे तो समझ जाएं कुछ गड़बड़ है.
- यदि किसी कमी के बारे में जानकारी दें तो उसे दूर करने दोबारा आवेदन करें.
गोमाता से करोड़ों का लाभ : गोबर के उपले और गोमूत्र बेचे आॅनलाइन : Business Mantra
- इस बात का भी ध्यान रखें लोन रिजेक्ट होने पर बार-बार लोन के लिए एप्लाई ना करें. इससे भी सिविल खराब होता है.फ्रेंड्स, बैंक द्वारा लोन ना मिलने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस बारे में कोई सवाल होने पर कमेंट बाॅक्स में लिखें.
खास लिंक बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Business Mantra youtube Channel :
फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग चैनल पर पहली बार आएं है चैनल को सबक्राइब जरूर करें आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए वीडियों में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money