#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है कुछ ऐसे बिजनेसो के बारे में जिन्हें शुरू करना बहुत ही आसान है चाहे वह काम आपको आता है हो या नहीं. आप एक छोटी सी मशीन की मदद से उस बिजनेस को काफी कम पैसों में शुरू करके प्रति दिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.
इन बिजनेस को करने के लिए ना तो अब आपको किसी कारीगर की जरूरत होगी और न ही किसी के भरोसे काम को शुरू करने की आवश्यकता पड़ेगा. आप स्वयं भी इन मशीनों की मदद से बिजनेस को कर सकते है.
आइए जानते है वे कौन-कौन से बिजनेस है जिन्हें आप एक छोटी सी मशीन की मदद से शुरू कर सकते है.
काॅफी मेकर मशीन
काॅफी मेकर मशीन लेकर आप गर्मागर्म काॅफी बेच सकते है. काॅफी मेकर मशीन कई वैरायटी, डिजाइन और क्षमता वाले आते है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और फंक्शन पर डिपेंड करता है.
जैसा मैंने पहले ही कहा है कि काॅफी मेकर मशीन कई तरह के होते है जैसे कैप्सूल काॅफी मशीन, सिंगल सर्व काॅफी मशीन, फिल्टर काॅफी मशीन, फ्रेंच प्रेस काॅफी मेकर आदि. काॅफी मेकर मशीन को फीट करने के लिए बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. इसे कहीं भी एक छोटे से स्टाॅल लगाकर शुरू कर सकते हैं.
काॅफी स्टाॅल आप मार्केट के आसपास, आफीस पाईंट, बस स्टेंड, रेलवे स्टेंड, अस्पताल, पार्क कहीं भी शुरू कर सकते है.
काॅफी मेकर की तरह ही डोसा मेकर मशीन भी कई डिजाइन और वैरायटी की आती है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और डिजाइन पर डिपेंट है. आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी डोसा मेकर मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. डोसा बनाने के लिए आप चाहे तो मार्केट से रेडिमेट राॅ मटेरियल खरीद सकते है या स्वयं भी इसे तैयार कर सकते है.
डोसा मेकर मशीन के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती है. इसे आप भीड़-भाड़ वाली जगह मार्केट के आसपास या फिर फूड स्ट्रीट जैसी जगहों में फूड काॅर्नर लगाकर अच्छी इनकम कर सकते है.
पानी पूरी मेकर मशीन
भारत में सबसे अधिक बीकने वाला फास्ट फूड पानी पूरी के लिए अब पूरी मेकर मशीन आ गई है. मशीन की मदद से कुछ ही समय में सेकड़ो पूरियां तैयार की जा सकती है.
पूरी मेकर मशीन आप घर में एक कमरे में लगा कर शुरू सकते है. इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकती है. इसकी मदद से आप घर से ही पानी पूरी के पूरी तैयार करके उन्हें बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है.
पूरी मेकर मशीन की मदद से पूरी तैयार करके आप शहर में पानी पूरी बेचने वालों को सप्लाई दे सकते है. पूरी के 25 या 50 पीस के पैकेट बनाकर आप सेल के लिए किराणा दुकान, डिपाटमेंटल स्टोर या छोटे-छोटे दुकानदारों को सेलिंग के लिए भी दे सकते है.
रोटी मेकर मशीन
मुंबई, कलक्ता, दिल्ली, चैन्नई जैसे महानगरों में तैयार रोटिया बिकती है. काम काजी लोग तैयार रोटी खरीदते हैं. रोजगार की तलाश में अब छोटे-छोटे शहर भी महानगरों का रूप धारण करने लगे है.
अब तो बड़े शहर हो या छोटे शहर, कस्बों में भी तैयार रोटियां बिकने लगी है. आप रोटी मेकर मशीन खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
रोटी मेकर मशीन में भी सेमी आटो मशीन और आॅटो मशीन आती है. कई मशीनें तो ऐसी भी है जिनमें रोटी पूरी तरह से बेलकर और सिक कर बाहर निकल आती है.
रोटी मेकर मशीन को आप अपने घर में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप मार्केट बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए मशीन के आकार के हिसाब से जगह ले सकते हैं.
रोटी मेकर की मदद से रोटी तैयार करके आप होटल, रेस्टोरेंट, कैंटिग, या आसपास के घरों में सप्लाई दे सकते है.
इस बिजनेस के लिए आपको थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी और पम्पलेट बटवाने पड़ेगें. क्योंकि लोगों को रोटी की जरूरत तो है लेकिन उन्हें यह भी तो पता होना चाहिए कि यह मिलेगी कहां.
माउथ पब्लिसिटी और पम्पलेट की मदद से आप जितना अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देगें लोग आपसे आॅर्डर देकर रोटी खरीगें.
रोटी का बिजनेस कैसे करेगें इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते है जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
पानी का एटीएम
आजकल वाॅटर एटीएम का ट्रेंड चल रहा है जिस तरह से रूप्ए निकालने के लिए शहरों में खास जगहों पर एटीएम लगे हुए है उसी तरह से छोटे-बड़े शहरों में वाॅटर एटीएम लगाया जा रहा हंै ताकि लोगों को स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके।
यह बिजनेस हाल ही में शुरू होने की वजह से काफी कम जगहों पर लगा हुआ है जिसकी वजह से अभी कांपिटिशन न के बाराबर है। यह वाॅटर एटीएम जहां भी लगा हुआ है उनकी इनकम काफी अच्छी हो रही है।
वाॅटर एटीएम शुरू करने के लिए आपको वाॅटर एटीएम मशीन लेना होगा. यह मशीन विभिन्न साइजों और क्षमा में उपलब्ध है। उनकी कैपिसिटि के अनुसार उनकी कीमत है. आप अपने बजट के हिसाब से मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
वाॅटर एटीएम लगाने के लिए 200 वर्गफुट की जगह और उस स्थान पर काॅमाशर््िायल इलैक्ट्रिक कनेक्शन होना जरूरी है.
आप वाॅटर मशीन खरीद कर प्राइम लोकेशन जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टूरिस्ट पैलेस, स्कूल, अस्पताल, मार्केट, रेस्टोरेंट, शापिंग माॅल, आॅफिस जैसे शहर के प्राइम लोेकेशन पर एटीएम वाटर मशीन लगा कर 25 से 30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
फ्रेंड्स, रोटी मेकर बिजनेस, पानी पूरी मेकर बिजनेस, पानी का एटीएम आदि बिजनेस के बारे में कोई भी जानकारी चाहते है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.
खास लिंक
फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब जरूर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए वीडियों में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
5 Most Profitable Food Business: हर मौसम में कमाएं भरपूर : Business Mantra | Business Ideas
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे है कुछ ऐसे बिजनेसो के बारे में जिन्हें शुरू करना बहुत ही आसान है चाहे वह काम आपको आता है हो या नहीं. आप एक छोटी सी मशीन की मदद से उस बिजनेस को काफी कम पैसों में शुरू करके प्रति दिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.
इन बिजनेस को करने के लिए ना तो अब आपको किसी कारीगर की जरूरत होगी और न ही किसी के भरोसे काम को शुरू करने की आवश्यकता पड़ेगा. आप स्वयं भी इन मशीनों की मदद से बिजनेस को कर सकते है.
आइए जानते है वे कौन-कौन से बिजनेस है जिन्हें आप एक छोटी सी मशीन की मदद से शुरू कर सकते है.
काॅफी मेकर मशीन
काॅफी मेकर मशीन लेकर आप गर्मागर्म काॅफी बेच सकते है. काॅफी मेकर मशीन कई वैरायटी, डिजाइन और क्षमता वाले आते है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और फंक्शन पर डिपेंड करता है.
जैसा मैंने पहले ही कहा है कि काॅफी मेकर मशीन कई तरह के होते है जैसे कैप्सूल काॅफी मशीन, सिंगल सर्व काॅफी मशीन, फिल्टर काॅफी मशीन, फ्रेंच प्रेस काॅफी मेकर आदि. काॅफी मेकर मशीन को फीट करने के लिए बहुत अधिक जगह की जरूरत नहीं है. इसे कहीं भी एक छोटे से स्टाॅल लगाकर शुरू कर सकते हैं.
काॅफी स्टाॅल आप मार्केट के आसपास, आफीस पाईंट, बस स्टेंड, रेलवे स्टेंड, अस्पताल, पार्क कहीं भी शुरू कर सकते है.
काॅपी मशीन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
डोसा मेकर मशीन
काॅफी मेकर की तरह ही डोसा मेकर मशीन भी कई डिजाइन और वैरायटी की आती है. उनकी कीमत भी उनकी क्षमता और डिजाइन पर डिपेंट है. आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी डोसा मेकर मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. डोसा बनाने के लिए आप चाहे तो मार्केट से रेडिमेट राॅ मटेरियल खरीद सकते है या स्वयं भी इसे तैयार कर सकते है.
डोसा मेकर मशीन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
डोसा मेकर मशीन के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती है. इसे आप भीड़-भाड़ वाली जगह मार्केट के आसपास या फिर फूड स्ट्रीट जैसी जगहों में फूड काॅर्नर लगाकर अच्छी इनकम कर सकते है.
पानी पूरी मेकर मशीन
भारत में सबसे अधिक बीकने वाला फास्ट फूड पानी पूरी के लिए अब पूरी मेकर मशीन आ गई है. मशीन की मदद से कुछ ही समय में सेकड़ो पूरियां तैयार की जा सकती है.
पूरी मेकर मशीन आप घर में एक कमरे में लगा कर शुरू सकते है. इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकती है. इसकी मदद से आप घर से ही पानी पूरी के पूरी तैयार करके उन्हें बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है.
पूरी मेकर मशीन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पूरी मेकर मशीन की मदद से पूरी तैयार करके आप शहर में पानी पूरी बेचने वालों को सप्लाई दे सकते है. पूरी के 25 या 50 पीस के पैकेट बनाकर आप सेल के लिए किराणा दुकान, डिपाटमेंटल स्टोर या छोटे-छोटे दुकानदारों को सेलिंग के लिए भी दे सकते है.
रोटी मेकर मशीन
मुंबई, कलक्ता, दिल्ली, चैन्नई जैसे महानगरों में तैयार रोटिया बिकती है. काम काजी लोग तैयार रोटी खरीदते हैं. रोजगार की तलाश में अब छोटे-छोटे शहर भी महानगरों का रूप धारण करने लगे है.
अब तो बड़े शहर हो या छोटे शहर, कस्बों में भी तैयार रोटियां बिकने लगी है. आप रोटी मेकर मशीन खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
रोटी मेकर मशीन में भी सेमी आटो मशीन और आॅटो मशीन आती है. कई मशीनें तो ऐसी भी है जिनमें रोटी पूरी तरह से बेलकर और सिक कर बाहर निकल आती है.
रोटी मेकर मशीन को आप अपने घर में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि आप मार्केट बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए मशीन के आकार के हिसाब से जगह ले सकते हैं.
रोटी मेकर की मदद से रोटी तैयार करके आप होटल, रेस्टोरेंट, कैंटिग, या आसपास के घरों में सप्लाई दे सकते है.
रोटी मेकर मशीन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
इस बिजनेस के लिए आपको थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी और पम्पलेट बटवाने पड़ेगें. क्योंकि लोगों को रोटी की जरूरत तो है लेकिन उन्हें यह भी तो पता होना चाहिए कि यह मिलेगी कहां.
माउथ पब्लिसिटी और पम्पलेट की मदद से आप जितना अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देगें लोग आपसे आॅर्डर देकर रोटी खरीगें.
रोटी का बिजनेस कैसे करेगें इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते है जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
पानी का एटीएम
आजकल वाॅटर एटीएम का ट्रेंड चल रहा है जिस तरह से रूप्ए निकालने के लिए शहरों में खास जगहों पर एटीएम लगे हुए है उसी तरह से छोटे-बड़े शहरों में वाॅटर एटीएम लगाया जा रहा हंै ताकि लोगों को स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके।
यह बिजनेस हाल ही में शुरू होने की वजह से काफी कम जगहों पर लगा हुआ है जिसकी वजह से अभी कांपिटिशन न के बाराबर है। यह वाॅटर एटीएम जहां भी लगा हुआ है उनकी इनकम काफी अच्छी हो रही है।
वाॅटर एटीएम शुरू करने के लिए आपको वाॅटर एटीएम मशीन लेना होगा. यह मशीन विभिन्न साइजों और क्षमा में उपलब्ध है। उनकी कैपिसिटि के अनुसार उनकी कीमत है. आप अपने बजट के हिसाब से मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
water atm coin machine देखने के लिए यहां क्लिक करें.
वाॅटर एटीएम लगाने के लिए 200 वर्गफुट की जगह और उस स्थान पर काॅमाशर््िायल इलैक्ट्रिक कनेक्शन होना जरूरी है.
आप वाॅटर मशीन खरीद कर प्राइम लोकेशन जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टूरिस्ट पैलेस, स्कूल, अस्पताल, मार्केट, रेस्टोरेंट, शापिंग माॅल, आॅफिस जैसे शहर के प्राइम लोेकेशन पर एटीएम वाटर मशीन लगा कर 25 से 30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
फ्रेंड्स, रोटी मेकर बिजनेस, पानी पूरी मेकर बिजनेस, पानी का एटीएम आदि बिजनेस के बारे में कोई भी जानकारी चाहते है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.
खास लिंक
WATER ATM BUSINESS : पानी का बिजनेस शुरू करें पानी की तरह कमाई करें
Business Mantra : डोसा बेचकर खड़ी की 100 करोड़ की कंपनी : अमीर बनने का आसान रास्ता
पानीपूरी बिजनेस कम लागत,कम मेहनत और अधिक मुनाफा : हर सीजन में चलने वाला फूड बिजनेस
Roti Making Business
: जल्दी
लाभ
देने
वाला
बिजनेस : Business Mantra
फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब जरूर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए वीडियों में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money