Online Tea Order Startup / चलो चाय बेचें : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Online Tea Order Startup / चलो चाय बेचें : Business Mantra

#businessmantra #teabusinessinhindi #chaikabusiness

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, tea business plan in hindi, टी बिजनेस, chai ka business, tea business in hindi,

Online Tea Order Startup / चलो चाय बेचें : Business Mantra

चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें | tea business plan in hindi | टी बिजनेस | chai ka business | tea business in hindi


हलो फ्रेंड्स  

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित एक खास जानकारी दे रहे हैं. ऑनलाइन चाय की दुकान के बारे में. ऑनलाइन चाय की दुकान, सुनकर चैंकने या हंसने वाली बात नहीं है.

कई बड़े शहरों में ऑनलाइन चाय की दुकान शुरू हो चुकी है और वे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके में ‘छोटू चायवाला’ नाम से ऑनलाइन चाय की दुकान शुरू हो चुकी है. ‘छोटू चायवाला’ इसके बारे में लोग यह कहने लगे है कि घर की चाय छोड़ो ‘छोटू चायवाले को ऑर्डर करो, जी हां एक क्लिक पर चाय आपके घर पर हाजिर.




चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें | tea business in hindi


 किसी भी शहर में चाय की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ देख सकते है. चाय का लुफत उठाने के लिए घर से या ऑफिस से चलकर दुकान तक जाना पड़ता है. कहीं कहीं तो अच्छी चाय का आनंद लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.

मुंबई के रहने वाले नितिन पुर्यवानी ने लोगों की यह समस्या को दूर करने के लिए ऑनलाइन चाय की दुकान शुरू की. उनका आइडिया काम कर गया. सुबह सूर्य उदय से लेकर देर रात तक उनके यहां चाय के ऑर्डर आने का सिलसिला बना रहता है.
  
इन विडियो को अवश्य देंखे -





छोटू चाय वाला साइट लांच होने के तीन सप्ताह बाद से उन्हें दिन में 50 से 100 चाय के ऑर्डर आने लगे थे अब यह संख्या बढ़ कर कई गुणा अधिक हो गई है. छोटू चाय वाया साइट पर एक दो चाय के अलावा आप इसकी सब्सक्रिपशन लेकर सस्ते दामों में चाय मंगवा सकते है. फिलहाल छोटू चायवाला की सेवा ब्रांदा तक ही सीमित है.




 ऑनलाइन tea business  चाय के दुकान के रिस्पांस को देखते हुए नितिन इसे मुंबई के अन्य इलाकों में भी शुरू करने जा रहा है. साथ ही उनका प्लान अन्य बड़े शहरों में भी ऑनलाइन चाय की दुकान शरू करने का इरादा है.

फ्रेंड्स, जमाना ऑनलाइन का है. हर तरह की चीजें ऑनलाइन बिक रही है. ऐसे में आप भी ऑनलाइन छोटू चायवाला से प्रेरणा लेकर अपने शहर में ऑनलाइन चाय की दुकान शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार करनी होगी. इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं.

इन विडियो को अवश्य देंखे -




chai ka business चाय की दुकान में मोटी कमाई इसे देखते हुए. अनेक आईटी और एमबीए प्राफेशनल से जुड़े लोग इस बिजनेस में उतर रहे हैं. इसके पहले हमने चाय स्टाॅल के बिजनेस के बारे में दो वीडियो अपलोड किये थे. जिसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है. जिसमें हमने बताया था कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता.

नोएडा के दो इंजीनिर्यस चाय की दुकान शुरू कर प्रति माह लाखों की इंकम कर रहे हैं. उनका सालाना टर्न ओवर करोड़ों में हैं. नेट पर यदि आप चाय बिजनेस के इंकम के बारे में जानकारी लेंगे तो आपको एक या दो नहीं दसियों हाई एजुकेशन वाले अच्छी सैलरी छोड़ कर चाय के बिजनेस करने वालों की स्टोरी मिल जाएगी.




फ्रेंड्स, जो लोग छोटे बड़े बिजनेस में अंतर करने में लग जाते हैं. वे पीछे रह जाते हैं. किसी भी छोटे बिजनेस के बारे में सोचने और पेश करने के तरीके को बदल कर आप उस बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं. बेरोजगार रहने से अच्छा है. किसी छोटे बिजनेस को शुरू कर अपने पैरों पर खड़े हो जाएं.

Business Mantra youtube Channel :  

हमें उम्मीद है आप में से किसी को chai ka business आइडिया पसंद आया होगा. हो सकता है आइडिया पसंद आने पर वह इस बिजनेस को शुरू कर दें. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अन्य जानकारी व वेबसाइट तैयार करवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है.



 फ्रेंड्स, जानकारी पसंद आने पर लाइक व कमेंट करें. जो लोग ब्लाग पर नए आए है. सबक्राइब कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Read This :-