10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Bu... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Bu...

#businessmantra #automobilebusiness #lowbudgetbusiness

10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Bu...

10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | ऑटो सेक्टर बिजनेस | BusinessMantra



बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम ऑटो सेक्टर से संबंधित बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ऑटो इंडस्ट्री 80 अरब डाॅलर के ऊपर की इंडस्ट्री बन चुकी है. बिजनेस विशेषज्ञों का कहना है, यह तेजी से ग्रो करने वाला सेक्टर है. इस सेक्टर में काम करने वाले अधिकतर लोगों की पोजीशन कुछ ही सालों में बहुत अच्छी हो जाती है.

ऑटो सेक्टर में सैकड़ों बिजनेस है जिन्हें किया जा सकता है. इस वीडियो में हम ऑटो सेक्टर में किए जाने वाले 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.  आगे भी इस बारे में हम और जानकारी देते रहेंगे. चलिए शुरू करते हैं.


10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Bu...

1. ऑटो पार्ट्स का बिजनेस

ऑटो पार्ट्स का बिजनेस किसी भी छोटे बड़े शहरों में किया जा सकता है. क्योंकि आजकल टूव्हीलर और फोर व्हीलर गांव-गावं तक पहुंच गए है. कब किसे ऑटो पार्ट्स की जरूरत पड़ जाएं यह कहां नहीं जा सकता. आज के समय में ऑटो पार्ट्स का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है. इसमें 40 से 50 प्रतिशत की बचत होती है. ऑटो पार्टस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो ‘ऑटो पार्ट्स का बिजनेस’ देख सकते हैं. जिसका लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में मिल जाएगा.


2. ऑटो एसेसरीज का बिजनेस

ऑटो पार्ट्स की तरह ऑटो एसेसरीज का बिजनेस भी काफी चलने वाला बिजनेस है. आजकल लोग अपने गाड़ी को सजाने के लिए नई-नई चीजें ढुढ़ते ही रहते हैं. ऑटो एसेसरीज में मार्जिन काफी अधिक होती है. जिसकी वजह से इसका बिजनेस करना काफी फायदेमंद होता है.

10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Business Mantra


इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

3. तीन ऑटो डीलरशीप

किसी भी छोटे-बड़े शहर में टू व्हीलर या फोर व्हीलर की डीलरशीप लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.  मोटर कंपनियां आजकल छोटे-छोटे शहरों में डीलरशीप दे रही है. डीलरशीप लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर वीजिट करें वहां दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें. उनसे टर्म एण्ड कंडिशन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.


4. ऑटो वांशिग

टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाॅशिंग की सर्विस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है. इसमें खर्चा ना के बराबर होता है और कमाई बहुत अधिक होती है. टू व्हीलर की वाॅशिंग के लिए 50 से 100 रूपए चार्ज लिए जाते हैं. कार की वांशिग का 250 से 500 रूपए तक चार्ज होता है. लग्जरी कारों की वाशिंग का रेट तो और अधिक होता है. यह रेट छोटे-बड़े शहर के हिसाब से कम या अधिक भी हो सकते हैं. 
इसके साथ-साथ मोबाइल वाशिंग सर्विस भी दे सकते हैं. यानी कस्टमर के काॅल आने पर आप उनके बताएं स्थान पर पहुंच कर कार वाॅश करके दे सकते है. इस तरह की सर्विस देने पर आप कस्टमर से एकस्ट्रा चार्ज ले सकते हैं.

5. ऑटो लांड्री

ऑटो वाशिंग की तरह ऑटो लांड्री का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. ऑटो वाशिंग में कार की बाहरी सफाई की जाती है, जबकि ऑटो लांड्री में कार के इंटीरियल की सफाई की जाती है. ऑटो लांड्री का बिजनेस भरपूर कमाई वाला बिजनेस है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं. जिसका लिंक वीडियो के डिस्कैप्शन में दिया गया है.


6. ऑटो वर्कशाॅप 

नए हो या पुराने टू व्हीलर और फोर व्हीलर आजकल हर छोटे-बड़े शहर यहां तक की गांव में भी मिल जाएंगे. गाड़ी कहां ब्रेक डाउन कर जाएं कहां नहीं जा सकता. ऐसे में गाड़ी को ऑटो वर्कशाॅप तक ले ही जाना पड़ता है.
यदि आप ऑटो मैकेनिक है तो काफी अच्छी बात है यदि नहीं है तो आप अपने यहां दो चार अच्छे मैकेनिक रखकर ऑटो वर्कशाॅप शुरू कर सकते हैं. अच्छी सर्विस देने पर शहर में पहचान बनाने में देर नहीं लगती. माउथ पब्लिसीटी से आपके यहां भीड़ लगने लगेगी. 

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

7. ऑटो डेटिंग-पेंटिंग

गाड़ियों की डेटिंग-पेंटिंग के काम को कोई छोटा-मोटा काम ना समझे. इस बिजनेस में भी काफी इंकम होती है. आजकल लोग अपनी गाड़ी पर हल्का-सा स्क्रेच देखना नहीं चाहते हैं. गाड़ी पर हल्का सा निशान दिखाई देने पर इसे ठीक करवाने के लिए ऑटो डेटिंग-पेंटिंग वाले के पास दौड़े चले आते है. 
ऐसे में आप भी डेटिंग-पेंटिंग का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है. यदि आपको डेटिंग-पेंटिंग का कोई नाॅलेज नहीं है तो आप कुछ अच्छे कारीगर रखकर इसे शुरू कर सकते हैं.

8. सेकेंड हैंड कार एण्ड बाइक का बिजनेस

लोग अपने बजट के अनुसार शौक को पूरा करते हैं. इसलिए आजकल सेकेंड हैंड कार व बाइक का इस्तेमाल बढ़ गया है. जिसके चलते इस बिजनेस डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. यह बिजनेस किसी भी छोटे-बड़े शहर में किया जा सकता है. आजकल सेकेंड हैंड कार व वाईक की सेलिंग ऑनलाइन भी किया जा रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर आयी है.


9. ऑटो मोटिफाई 

ऑटो मोटिफाई करवाना आज फैशन बनता जा रहा है. खास कर यंग जनरेशन अपने नए या पुराने गाड़ियों को नया लुक देने की तलाश में रहते हैं. यदि आपके पास ऑटो मोटिफाई करने के नए-नए आईडियाज है तो आप इसे शुरू करके काफी अच्छी इंकम कर सकते हैं.

Read This :- 
जो युवा अपनी मोटर को मोटिफाई करवाना चाहते हैं वे पैसों की फ्रीक नहीं करते है. बस उन्हें तो अपने मनमुताबिक गाड़ी में बदलावा चाहिए. इसके लिए वे मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैें.
10 Highly Profitable Automobile Business Ideas | आॅटो सेक्टर बिजनेस | Bu...

10. ऑनलाइन ऑटो पार्ट्स सेलिंग

ऑनलाइन का जमाना है. इंटरनेट पर हर चीज बिक रही है. फिर ऑटो पार्ट्स क्यों ना बिके. ऑनलाइन ऑटो पार्ट्स का बिजनेस शुरू कर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ड्राप शीपिंग द्वारा इस बिजनेस को बिना पैसों के शुरू कर के प्रतिमाह लाखों की कमाई कर सकते हैं.

फ्रेंड्स, यहां हमने ऑटो सेक्टर से जुड़े 10 बिजनेसों के बारे में शाॅर्ट में जानकारी दी है. ऑटो सेक्टर से जुड़े और भी बिजनेस उनके बारे में दिनों में हम देते रहेंगे. 

ऑटो सेक्टर से जुड़े किसी भी बिजनेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए वीडियों में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Women Business   1000 रूपए से शुरू    Food Business     Business Ideas         

Read This :-