#businessmantra #businessideas
7 successful wedding related business | शादी सीजन में शुरू करें 7 बेस्ट बिजनेस | Business Mantra
7 successful wedding related business | शादी सीजन में शुरू करें 7 बेस्ट बिजनेस | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. आज हम वेडिंग रिलेटेड सात खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
1. ऑनलाइन मैरिज ब्युरो
पुराने जमाने में रिश्ते जोड़ने का काम रिश्तेदार, पंडित या घटक किया करते थे. माॅर्डन तकनीक की बदौलत आज जीवनसाथी के तलाश काम मैरिज व्युरो द्वारा किया जा रहा है. मैरिज व्युरो जीवनसाथी की तलाशने का कार्य तुरंत कर देते हैं.
मैरिज व्युरो का कार्य आजकल ऑनलाइन होने लगा है. जिसके द्वारा एक ही क्लिक पर अपनी पसंद के जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं. ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो का बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इसे शुरू का प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस कार्य को शुरू करने के लिए 50 हजार से एक लाख रूपए खर्च करने की आवश्यकता होगी.
ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो शुरू करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
2. वेडिंग प्लानर
हर माता पिता अपने बच्चे की शादी बड़ी धूमधाम से करना चाहते है ताकि दुनिया देखती रह जाएं. शादी कार्यक्रम में शानदार मेहमाननवाजी, स्वादिष्ट खानपान, सुंदर व आकर्षक सजावट, हर तरह के रस्सों रिवाजों से लेकर छोटे छोटे प्रबंधन वेडिंग प्लानर द्वारा किया जाता है. यह एक चैलेंजिग बिजनेस है. यदि आप क्लाइंट की पसंद और उसके व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर यह कार्य अच्छी तरह से कर सकते है तो इस बिजनेस में आप भरपूर कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को 50 हजार से लेकर एक लाख रूपए में शुरू कर सकते हैं.
3. कैटरिंग बिजनेस
शादी के सीजन में कैटरिंग बिजनेस काफी अच्छा चलने वाला बिजनेस है. यदि आप अच्छे व स्वादिष्ट खाने के साथ अच्छी सर्विस दे सकते हैं और खाने को बेहतरीन ढ़ंग से परोसते सकते है तो इस बिजनेस को शुरू करके प्रति माह हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने में 50 से 60 हजार रूपए खर्च आएंगे. और कमाई की बात करें तो प्रति प्रोग्राम के हिसाब से 40 से 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते है. शादी के सीजन के अलावा यह सालभर चलने वाला बिजनेस है.
4. वेडिंग फोटोग्राफी
शादी के सीजन में स्टील फोटोग्राफर, वीडियो फोटोग्राफर की डिमांड काफी बढ़ जाती है. वेडिंग फोटोग्राफी शुरू करके शादी के सीजन में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. डिजीटल कैमरा आ जाने की वजह से फोटोग्राफी का काम काफी आसान हो गया है. राॅ मटेरियल का खर्चा भी काफी घट गया है. जिससे प्राॅफिट काफी बढ़ गया है.
शादी समारोह में स्टील फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ-साथ आजकल ड्रोन फोटोग्राफी भी तेजी से लोकप्रियत हो रहा है. ड्रोन कैमरे द्वारा काफी अच्छी फोटोगाफी की जाती है.
Read This :-
यही नहीं यदि आप शादी समारोह के सिच्युसेशन को ध्यान में रखकर बढ़िया स्क्रिप्ट लिख सकते हैं तो इस पर पूरी फिल्म बना सकते हैं. इसके द्वारा क्लाइंट से मनमाना चार्ज कर सकते हैं.
वेडिंग फोटोग्राफी काफी प्राफिटेबल बिजनेस है. इसे 1-2 लाख रूपए में शुरू किया जा सकता है. एक सीजन में दो-चार अच्छे कांटेªक्ट मिल जाएं तो बिजनेस की पूरी लागत निकल आती है.
5. वेडिंग ब्युटी सर्विस
विदेशों की तरह अब हमारे देश में भी वेडिंग ब्युटी सर्विस की डिमांड बढ़ रही है. शादी तय होने के कुछ समय पहले से लड़का-लड़की ब्युटी एक्सपर्ट की सलाह लेना शुरू कर देते है. ऐसी ब्युटी सर्विस देने वाले पैकेज की बात करते है जो सगाई से लेकर हनीमून ट्रीप तक खूबसूरती बढ़ाने की सर्विस देते हैं.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
फिलहाल यह सर्विस कुछ ही बड़े शहरों में उपलब्ध है, पर आने वाले दिनों में यह छोटे शहरों में भी पैर पसारने वाला है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक रूपए की आवश्यकता नहीं होगी.
इसे आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. हां, इस बात का ध्यान रखें यदि आपके पास एक चमचमाता हुआ आॅफिस होगा तो आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है.
6. ब्राइडल क्लेकशन
वेडिंग सीजन में बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरों द्वारा वेडिंग कलेक्शन लांच किया जाता है. आप भी अपने शहर में ब्राइडल क्लेकशन की शाॅप शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read This :-
Read This :-
जरूरी नहीं है कि आप खुद डिजाइनिंग करें. दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों से आप बड़े डिजाइनरों के काॅपी किए क्लेकशन भी सेलिंग के लिए ला सकते है. इसमें काफी अच्छा मार्जिन आपको मिल जाएगा. इस बिजनेस को भी आप 1-2 लाख रूपए में शुरू कर सकते है.
7. डीजे म्युजिक का बिजनेस
डीजे म्युजिक का बिजनेस तो सालभर चलने वाला बिजनेस है. शादी के सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. एक छोटे-मोटे फंक्शन की बुकिंग 5 से 7 हजार रूपए लिए जाते है. वहीं शादी के सीजन में रेट बढ़कर 15 से 20 हजार हो जाते हैं. यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से कर पाते हैं तो सालभर में 10 से 15 लाख रूप्ए कमा सकते हैं. इस बिजनेस को छोटे स्तर पर 3 से 5 लाख रूपए में शुरू कर सकते है. इसे बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए कई गुणा अधिक रूपयों की आवश्यकता होगी.
फ्रेंड्स, यहां वेडिंग रिलेटेड बिजनेसं के बारे में शाॅर्ट में बताए गए है. आने वाले वीडियो में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Read This :-
Read This :-