#businessmantra #makemoney
Make money with auto blogging | नए जमाने में कमाई का नया तरीका | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. इस चैनल के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं.
हम जो जानकारी देते हैं वह खास कर नए बिजनेस शुरू करने वालो के लिए होते है. फ्रेंड्स हमारे द्वारा बताएं गए बिजनेस से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में लिखे, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे.
चलिए आते हैं हम अपने टाॅपिक पर.
आज हम ऑटो ब्लागिंग के बारे में जानकारी दें रहे हैं.
ब्लागिंग और वेबसाइट की दुनिया में एक धमाका है ऑटो ब्लागिंग.
ऑटो ब्लॉगिंग द्वारा हर माह सैकड़ों डाॅलर की कमाई असानी से कर सकते हैं. .
यदि आप न्यूज की वेबसाइट में रूचि रखते हैं तो ऑटो ब्लागिंग के द्वारा देश और विदेश के खास समाचार पत्रों के न्यूज को अपने ब्लाॅग या वेबसाइट पर आटोमेटिक पब्लिश कर सकते हैं.
न्यूज ऑटोमेटिक पब्लिश होने की वजह से न्यूज लिखने की परेशानी से आप बच जाएगे. एक बार ऑटो ब्लागिंग वेबसाइट बना लेने के बाद आप लाइफ टाइम इससे कमाई कर सकते हैं.
ऑटो ब्लागिंग वेबसाइट हिन्दी, अंग्रेजी या किसी भी लैंग्वेज में बना सकते है. अपने पसंद की कटेगरी जैसे ब्रेकिंग न्यूज, पाॅलिटिकल्स न्यूज, इंटरटेंमेट, फैशन, बाॅलीवुड, क्राइम, बिजनेस, ब्युटी, एजुकेशन, लाइफस्टाइल, ज्योतिष, टेक्नोलाॅजी आदि में कोई एक चुन सकते हैं या बड़े न्यूज पेपर की तरह ढ़ेर सारे कटेगरी को एक साथ पब्लिश कर सकते हैं.
ऑटो ब्लागिंग पर रोजाना 50 से 100 पोस्ट तक ऑटोमेटिक आ जाते हैं. पोस्ट लिखने का टाइम बचता है. उस टाइम में आप इसे सोशल साइट पर प्रोमोट करने में लगा सकते हैं.
ऑटो ब्लागिंग पर बड़े अखबारे के पोस्ट होने की वजह से इससे वेबसाइट पर काफी अच्छा ट्राॅफिक मिल जाता है. जिसकी वजह से इस पर असानी से एड लगाया जा सकता है. ट्राफिक अधिक होने की वजह से एड अप्रुब होने में कोई टाइम नहीं लगता, 24 से 48 घंटे में अप्रूबल मिल जाता है.
See This Videos :-
जिन लोगों को लेखन में रूचि है. पर पोस्ट लिखने में काफी समय लगता है. ऐसे में वे ऑटो ब्लागिंग के द्वारा कमाई कर सकते हैं. जिस किसी को ऑटो ब्लागिंग में रूचि है. वे इस बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो मुझ से संपर्क कर सकते है.
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है ऑटो ब्लागिंग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें. दूसरों को शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)