Rakhi Business | सीजनल बिजनेस | कम दिनों में भरपूर कमाई | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Rakhi Business | सीजनल बिजनेस | कम दिनों में भरपूर कमाई | Business Mantra




#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
Rakhi Business | सीजनल बिजनेस | कम दिनों में भरपूर कमाई | Business Mantra
Rakhi Business


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं.


हम जो जानकारी देते हैं. वह खास कर नए बिजनेस शुरू करने वालो के लिए होते है. फ्रेंड्स हमारे द्वारा बताएं गए बिजनेस से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में लिखे, या नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.

आज हम सीजनल बिजनेस के अंतर्गत राखी के बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है. अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में राखी का त्यौहार आ रहा है. इसके लिए आप अभी से तैयारी शुरू कर दें.


राखी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. छोटे शहर में हो या बड़े शहर में इस बिजनेस को कहीं भी काफी कम पैसों में शुरूकर कम दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं.



इस बिजनेस को कई तरीके से कर सकते हैं.



आप क्रियटिव माइंड के है और आपको राखी बनानी आती है तो जल्दी से  कुछ अच्छे आइडियाज के साथ नए डिजाइन सोचे. आइडिया और डिजाइन के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है.





कुछ नए डिजाइन तैयार करके अपने शहर के होल सेल मार्केट में बड़े होलसेल व्यापारी को डिजाइन दिखाकर आर्डर ले सकते है.


यदि आप अधिक मात्रा में राखियों की सप्लाई दे सकते है तो दिल्ली के सदर बाजार स्थित होलसेल व्यापारियों से मिलें. डिजाइन पसंद आने पर आपको अच्छा आर्डर मिल सकता है. डिजाइन फाइनल करने के साथ साथ वे आपको डिजाइन के नए आइडियाज भी देते है.



यदि आपके पास बजट कम है तो थोक मार्केट से महज 1000 रूपए में राखी बनाने का सामान जैसे धागा, मोती, नग, तार, अन्य सजावटी सामान लाए और इससे राखियां तैयार कर इस बिजनेस को शुय कर सकते हैं.


इन तैयार राखियों को आप रिटेल मार्केट में बेच सकते है. चाहे तो अपने घर के आसपास स्टाॅल लगाकर बेच सकते है.

आनलाइन का जमाना है. आप इसे ईकार्मस वेबसाइट के द्वारा बेच सकते है. फेसबुक, टियुटर, प्रिंटर सेट या वाट्सएप ग्रूप के माध्यम से सेल किया जा सकता है.


जो लोग राखी तैयार नहीं कर सकते है वे थोक मार्केट से बनी बनाई राखी लाकर अपने शहर में लोकल मार्केट में छोटे-बड़े दुकानदारों को सेल कर सकते है.

Read This :-



हर शहर में बहुत से दुकानदार ऐसे होते है जो ऐसे सीजन के मालों की खरीदी करने किसी बड़े शहरों में नहीं जाते है. वे दुकान पर आए सेलर से मोल तोल करके माल की खरीददारी कर लेते है.


दिल्ली का सदर बाजार राखी का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. जिस तरह से तैयार राखी बेच सकते है उसी तरह यहां तैयार राखियां खरीद कर ला सकते है.


मार्केट में अनेक वैरायटी की राखियां उपलब्ध होती है. धागे से बनी राखियां किलो के भाव बिकती है. बच्चों पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं, फिल्मी कलाकारों वाले राखियांे की हमेशा डिमांड रहती है. इनके अलावा कोलकत्ता की रेशमी धागों से बनी राखियां, गुजरात की मेटल से बनी राखियां, मुबंई की नग यानी स्टोन वाली राखियों के लोग दीवाने होते हैं. मार्केट में यह राखियां मंहगे दामों में बिकती है.

Read This :-




इन सबके बीच चीनी राखियों का भी दबदबा है. एक से एक डिजाइन और सुदंर पैकिंग की वजह से यह कस्टमर को खूब आकर्षित करती है. इन राखियों पर काफी अच्छी बचत भी होती है.


दिल्ली के सदर बाजार से राखियां लाकर कुछ राखियों पर तो 50 से 200 परसेंट का मुनाफा कमा सकते हैं.
यदि आप बोलने में निपुण है. आप सामने वाले को अपनी बातों से प्रभावित कर सकते है तो इस बिजनेस के द्वारा 10 से 15 दिनों में लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं.



जो भाई अधिक भाग दौड़ नहीं कर सकते है. वे होलसेल मार्केट से माल लाकर अपने शहर के हाट, बाजार, भीड़भाड़ स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, आॅफिस एरिया में दुकान लेकर या स्टाल लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है.


आप पहली बार इस बिजनेस को कर है तो कुछ बातों का ध्यान रखें.


हर बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी चीजों की परख होनी चाहिए. कहने का मतलब राखियां की पहचान जरूरी है. वर्ना अनेक दुकानदार पुरानी राखियां आपको दे सकते है.

Read This :-

·         24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing business Mantra

·         Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra

·         Pet Grooming service business ideas | जानवरों की देखभाल की सर्विस | Business Mantra

माल के रेट पर ही नहीं क्वालिटी पर ध्यान दें. सस्ते के चक्कर में कुछ भी ना खरीद लें.

ली राखियों के तुलना में पैकिंग वाली राखियां अधिक दामों में बिकती है. इसके लिए पैकिंग मटेरियल भी अलग से लाएं. साथ में इसमें स्टीकर आदि भी मिलते है. उन्हें अलग से खरीद लें. इन चीजों पर अधिक खर्च नहीं आएगा है. यह राखी की कीमत को कई गुणा बढ़ा देगा. आकर्षक पैकिंग की वजह से कस्टमर मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते है.


फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है राखी के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें. दूसरों को शेयर करें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)