49 Rupees Business Ideas in Hindi अब मध्ययप्रदेश में भी खोल सकते है 49 स्टोर Business Mantra - Business Mantra

49 Rupees Business Ideas in Hindi अब मध्ययप्रदेश में भी खोल सकते है 49 स्टोर Business Mantra

49 Rupees Business Ideas in Hindi,49 store,49 shop,49 shop Business Ideas,49 store Business Ideas,49 स्टोर,10 हजार में शुरू करें बिजनेस,



49 Rupees Business Ideas in Hindi



अब मध्ययप्रदेश में भी खोल सकते है 49 स्टोर Business Mantra


49 Rupees Business Ideas in Hindi अब मध्ययप्रदेश में भी खोल सकते है 49 स्टोर Business Mantra. हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा Business Mantra Blog पर आपका स्वागत है. न्यू बिजनेस आइडिया New Business Ideas Hindi में आज जानकारी दे रही हूं मध्यप्रदेश में भी अब शुरू कर सकते है 49 स्टोर. आप मध्यप्रदेश के किसी भी गांव कस्बे या शहर में रहते है आप अपने एरिया में लो बजट low budget Business में कोई बिजनेस Business करना चाहते है तो आप आसानी से 49 Rupees Business शुरू कर सकते है.

low budget Business लो बजट में आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है ऐसे में आप के लिए 49 स्टोर बिजनेस 49 store Business एक अच्छा ऑप्सन है. बिजनेस शुरू करने के लिए आप लो बजट में 49 स्टोर शुरू करें, जहां हर माल 49 रूपये में बेच सकते हैं. 49 स्टोर शुरू करके आप प्रतिमाह लाखों रूपए की इनकम आसानी से कर सकते हैं. 





यदि आप छोटे स्तर पर 49 स्टोर Small Business को शुरू करना चाहते हैं तो 10 हजार रूपए का माल मंगवा कर 49 स्टोर शुरू कर सकते हैं. 49 स्टोर बिजनेस आइडिया 49 store Business Ideas काफी सिम्पल है. जिस तरह से 99 स्टोर में हर माल 99 रूपीज में बिकते है. उसी तरह से आप 49 स्टोर पर हर प्रोडेक्ट को 49 रूपीज में बेच सकते हैं. 






    दुकान पर हर प्रोडेक्ट को एक ही कीमत में बेचना एक युनीक बिजनेस आइडिया है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मार्केट में इसकी रेंज 99 रूपीज से शुरू होती है. लेकिन हमारा बिजनेस आइडिया उससे भी कम रेंज यानि 49 स्टोर बिजनेस आइडिया का है.


    49 स्टोर कैसे शुरू करें, 49 स्टोर के लिए होलसेल माल कहां से मंगवाएं, 49 स्टोर शुरू करने के लिए कितने रूपए की आवश्यकता होगी, 49 स्टोर बिजनेस से संबंधित लाइसेंस और 49 स्टोर में कितना मुनाफा होगा, सारी बातें समझना चाहते हैं तो आर्टिकल्स को पूरा देखें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप दिए गए नंबर पर जानकारी ले सकते हैं.

     
    Madhya Pradesh : Small Business Ideass | Low Budget Business Ideas in Hindi



    49 स्टोर क्या है


    आइए सबसे पहले 49 स्टोर के बारे में समझते है. 49 स्टोर जैसा की नाम से ही आपको पता चल रहा है कि इस शाॅप में आप हर माल को 49 रूपीज में बेचेंगे. 49 स्टोर में किसी भी आइटम की कीमत 49 रूपीज होगी. चाहे वह बच्चों के खिलौने हो, किचन आइटम हो, मैनस आइटम हो या लेडीज आइटम. 49 स्टोर में बिकने वाले हर प्रोडेक्ट की कीमत एक समान होती है. 




    49 स्टोर में डेली यूज वाले आइटम होते है, जिन्हें लोग अपनी जरूर के हिसाब से खरीदते रहते है. लोगों को पता होता है कि 49 स्टोर में किसी भी सामान को वे 49 रूपीज में खरीद सकते है. साधारण भाषा में कहा जाएं तो 49 रूपये में हर माल बेचने से मतलब है दुकान पर जो भी प्रोडेक्ट बिकेगा उसकी कीमत 49 रूपीज होगी. 


    49 स्टोर कहां शुरू करें


    49 स्टोर आप मध्यप्रदेश के किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते है. आप किसी शहर में रहते है, कस्बें में या गांव में आप वहां 49 स्टोर शुरू कर सकते है. मार्केट में यदि आपकी अपनी दुकान है तो अच्छी बात है यदि स्वयं की दुकान नहीं तो आप किराए पर दुकान लेकर 49 स्टोर शुरू कर सकते है. अक्सर मार्केट में किराए पर दुकान काफी मंहगी होती है, इसलिए मार्केट के आसपास भी आप दुकान लेकर बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.

    ध्यान रहे आप 49 स्टोर चाहे गांव में शुरू करें या शहर में दुकान ऐसी जगह पर हो जहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहां आसपास लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. भीड़भाड़ वाली जगह जैसे मेन मार्केट, रेलने स्टेशन, बस स्टेशन, हाईवे, मेन रोड, हाट बाजार के आसपास आदि जगहों पर शुरू कर सकते है. इन जगहों पर 49 स्टोर शुरू करने पर लोगों को स्टोर के बारे में जल्दी पता चल जाता है और वे आते जाते अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद लेते है.


    49 स्टोर के लिए होलसेल माल कहां से मंगवाएं


    किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोगों को होलसेल माल लाने के लिए दिल्ली या लुधियाना जाना होता था. लेकिन इन शहरों में जाकर होलसेल खरीददारी करना हर किसी के लिए संभव नहीं है. कई बार जानकारी के अभाव में लोगों को नुकसान भी हो जाता है. 

    लेकिन अब मध्यप्रदेश में 49 स्टोर खोलना आसान हो गया है. क्योंकि 49 स्टोर के लिए होलसेल सामान खरीदने के लिए उन्हें दिल्ली या लुधियाना जाने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की राजधानी भोपाल से होलसेल माल मंगवाकर अपने शहर, गांव या कस्बे में 49 स्टोर शुरू कर सकते हैं. 

    लोगों की परेशानी को देखते हुए Business Mantra Blog ऑनलाइन उन्हें 49 स्टोर के लिए होलसेल माल उपलब्ध करवा रही है. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से आप ऑनलाइन प्रोडेक्ट मंगवा सकते है. बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल एक विश्वसनीय चैनल है, इसके माध्यम से देश के अन्य प्रांतों के लोगों द्वारा भी बिजनेस से संबंधित प्रोडेक्ट मंगवाएं जाते है. 




    बिजनेस मंत्रा 49 स्टोर शुरू करने वाले लोगों को होलसेल रेट पर प्रोडेक्ट उपलब्ध करवा रही है. साथ ही साथ नए बिजनेस शुरू करने वालो को बिजनेस के बारे में जानकारी भी दे रही है. यदि आप अपने शहर, गांव या कस्बें में 49 स्टोर शुरू करना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा Business Mantra Blog के दिए गए नंबर पर संपर्क करें.



    यदि आप बड़े बजट पर 49 स्टोर शुरू करना चाहते है तो स्वयं आकर प्रोडेक्ट की खरीददारी कर सकते है या फिर 10 हजार रूपए में ऑनलाइन माल मंगवाकर प्रोडेक्ट की जांच कर सकते है. उसके बाद अपनी पसंद के हिसाब से आॅर्डर देकर माल मंगवा सकते है. यहां आपको एक बाद बता दूं, 49 स्टोर में प्रोडेक्ट के डिजाइन समय समय पर बदलते रहते है. लेकिन क्वालिटी में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आता है. 


    49 स्टोर की लागत


    49 स्टोर शुरू करने के लिए बजट की कोई सीमा नहीं है. 49 स्टोर आप 10 हजार रूपयें से लेकर लाखों रूपए में शुरू कर सकते हैं. आप स्टोर के लिए कितना खर्च करें यह आपके शहर, कस्बे, गांव के ऊपर डिपेंड हैं. यदि आप किसी गांव, कस्बें या स्लम एरिया में दुकान करना चाहते है या आपके पास छोटी दुकान है जहां पर आप 49 स्टोर शुरू करना चाहते है तो आपके पास कम से कम 10 हजार रूपए होने चाहिए. 

    10 हजार रूपए से आप अपना छोटा सा स्टोर शुरू कर सकते हैं. इसके बाद जैसे जैसे प्रोडेक्ट की जरूरत होगी, आप ऑर्डर देकर प्रोडेक्ट मंगवा सकते है. यदि आप बड़े स्तर पर 49 स्टोर शुरू करना है तो यह आपके पास मौजूद बजट पर निर्भर करेगा की आप कितना खर्च कर सकते है.




     

    यदि आपका बजट लाखों रूपए का है और आप किसी शहर में 49 स्टोर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए मार्केट में शाॅप लेनी होगी. दुकान भी बड़ी होनी चाहिए. दुकान में इतना स्पेस हो कि आप अलग अलग केटेगिरी के प्रोडेक्ट को आसानी से रख सकें. जिससे लोगों को अपनी जरूरत का सामान आसानी से दिख जाएं.  बड़े स्तर पर 49 स्टोर शुरू करने के लिए कम से कम दो लाख रूपए की आवश्यकता होगी.


    49 स्टोर के प्रोडेक्ट की लिस्ट 


    गांव, कस्बों से लेकर, छोटे शहरों और बड़ें शहरों में 49 स्टोर की झूम मची हुई है. लोग 49 स्टोर तो शुरू करना चाहते है लेकिन उनके पास प्रोडेक्ट की कोई लिस्ट नहीं है. 49 स्टोर में सामाग्री की काफी लंबी रेंज है. 49 स्टोर में उन्हीं प्रोडेक्ट को बेचा जाता है जिन्हें होलसेल में 30 और 35 रूपए में खरीदें जाते है.

    49 स्टोर में बेचने के लिए जिन प्रोडेक्ट को रखा जाता है वे ज्यादतर घरेलु आइटम होते है. जैसे किचन आयटम, बाथरूम प्रोडेक्ट, स्टेशनरी, क्लिनिंग आइटम, गार्डिनिंग आइटम, होम डेकोरेट प्रोडेक्ट, छोटे-मोटे गिफ्ट आयटम, शो पीस, बच्चों के खिलौने आदि आप बेच सकते हैं. 

    10 हजार में शुरू करें बिजनेस,Best business ideas,business ideas hindi,Business Mantra,low budget business,How to Earn Money,How to Make Money,wholesale market,

     

    49 स्टोर के प्रोडेक्ट की लिस्ट -

    प्लास्टिक आइटम 
    हाउस होल्ड
    गिफ्ट आइटम
    बाथरूम एसेसिरीज
    टेडीबियर
    किचन आइटम
    हैगर
    ब्रश होल्डर
    मसाला डिब्बा
    कप-प्लेट
    छोटे बड़े डिब्बे
    फ्रीज बोतल
    तेल बोतल
    कनटेनर
    एयरट्रट डिब्बा
    फोटो फ्रेम
    लफीग बुद्धा
    कीचेन
    मुर्तिया
    शो पीस
    पेन सेट
    पेन स्टैंड
    सेट
    घड़ी
    बेसलेट
    पेन स्टैंड
    बेडमिंटन
    प्लास्टिक गेंद
    प्लास्टिक बेड
    खिलौना
    पर्स
    ब्युटी प्रोडेक्ट
    सिलाई सेट
    छोटे टब
    छोटी बाल्टी
    मेनस आइटम




    49 स्टोर की पब्लिसीटी 


    49 स्टोर को छोटे स्तर पर शुरू करें या बड़े स्तर पर आपको पब्लिसिटी की जरूरत होगी. आप किसी गांव या कस्बे में छोटे स्तर पर 49 स्टोर शुरू कर रहे है तो माउथ पब्लिसिटी से ही काम चल जाएगा. यदि आप किसी शहर में बड़े स्तर पर 49 स्टोर शुरू कर रहे है तो आपको बड़े स्तर पर पब्लिसिटी की जरूर होगी.

    सबसे पहले आप अपने स्टोर को अच्छे से डेकोरेट करें. प्रोडेक्ट की केटेगरी के अनुसार शाॅप पर आयटम को सजाकर रखें. दुकान पर रोशनी की अच्छी व्यवस्था करें. दुकान पर बड़ा सा आकर्षक बोर्ड लगाएं. जिसमें 49 स्टोर के साथ साथ बड़े बड़े अक्षर में यह जरूर लिखें, यहां हर प्रोडेक्ट 49 रूपीज में मिलता है. दुकान के सामने स्टैंड बोर्ड भी लगवा सकते है, जिस पर आते जाते लोगों का ध्यान जल्दी आकर्षित होता है. अपने दुकान के आसपास, चैराहे पर बैनर या पोस्टर लगवा सकते है. शहर में पम्पलेट बटवाएं. लोकल पेपर पर एड भी दें.  

    पब्लिसिटी के लिए हैंज टैग के साथ शहर के नाम से वाट्सएप पेज बनाएं. आजकल वाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक के माध्यम से आप आसानी से पब्लिसिटी कर सकते है. अपने शहर के लोगों को वाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक से जोड़े. उन्हें गुड मार्निंग मैसेज भेंजते रहे. मैसेज में अपने शाॅप का नाम, पता फोन नंबर भी जरूर डालें. मैसेज के अलावा समय-समय पर अपने यहां के कुछ नए आयटम के फोटो भी पोस्ट करते रहे. कस्टमर को पसंद आने पर वे उसे खरदने के लिए शाॅप पर जरूर आएगे. 




    अपने बिजनेस को लगातार बनाएं रखने के लिए कस्टमर को छोटे मोटे गिफ्ट भी देते रहे. छोटेमोटे गिफ्ट में आप पाॅकेट कलैंडर, कंघी, पेन, पिन, सुई सेट, सेफ्टि पिन, रबरबैंड, पेंसिल, शाॅपनर आदि दे सकते हैं. ऐसे गिफ्ट काफी सस्ते होते हैं पर कस्टमर को काफी अटैक्ट करते हैं और गिफ्ट की वजह से आपके दुकान की माउथ पब्लिसिटी होती रहेगी.  


    49 स्टोर में प्राफिट 


    49 स्टोर में प्राफिट मार्जिन की बात करें तो हर प्रोडेक्ट में अलग-अलग प्राॅफिट होता है. क्योंकि 49 स्टोर में उन्हीं प्रोडेक्ट को बेचा जाता है जिन्हें होलसेल में 30 और 35 रूपए के बीच में खरीदें जाते है. यहां सीधा सा हिसाब करें, मान लें 49 के एक प्रोडेक्ट पर यदि आपको 10 रूपये का प्राॅफिट होता हैं और दिन भर में 100 प्रोडेक्ट बेच लेते हैं तो इस हिसाब से आपकी बचत एक दिन में एक हजार रूपयें की होती है. इसी तरह से महिने में 30 दिन के 30 हजार रूपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं. 


    सरकारी लाइसेंस


    गांव या कस्बों में छोटे स्तर पर 49 स्टोर शुरू करने के लिए किसी तरह के बड़े लायसेंस की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन उस एरिया के ग्राम पंचायत, नगरपालिका से परमिशन जरूर लेना होता है. 

    49 स्टोर के लिए आपके पास एमएसएमई से उद्यम लाइसेंस, नगर पालिका या नगर निगम से शाॅप्टएक्ट लायसेंस लेना अनिवार्य है. आजकल जीएसटी लायसेंस भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा पेन कार्ड, आधारकार्ड, बैक एकाउंट होना चाहिए. इन सभी तरह के डाक्युमेंट यदि आपके पास है तो बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है. 




    49 स्टोर या 99 स्टोर के लिए ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए वीडियो स्किन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें. शुरूआत में कम से कम 10 हजार रूपए का ऑर्डर देकर सामान मंगवा सकते हैं. इसमें आपको हर तरह के आइटम भेंज जाएगें. जिसे देखकर आपको और भी अच्छे से प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी हो जाएगी इसके बाद जिस प्रोडेक्ट की डिमांड होगी आप ऑर्डर देकर मंगवा सकते है. ऑनलाइन माल मंगवा कर नए बिजनेस शुरू करने वालो को पूरा स्पोर्ट दिया जाएगा. उन्हें बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

    फ्रेंड्स, न्यू बिजनेस आइडिया के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog पढ़े. 49 स्टोर की लिस्ट देखने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग देखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार

    कोई टिप्पणी नहीं: