99/- Rupees Gift Store Business Plan Hindi, गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें? New Business Ideas - Business Mantra

99/- Rupees Gift Store Business Plan Hindi, गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें? New Business Ideas

#99_store, #99_only, #99_rupees, #99_ gift_shop, #gift_for_girlfriend, #gifts_for_boyfriend,



99/- Rupees Gift Shop Business Plan Hindi, गिफ्ट की दुकान कैसे खोलें? New Business Ideas  


देश के हर छोटे बड़े शहर और कस्बों में बारह महिने गिफ्ट आइटम बिकते है. साल के 365 दिन में किसी ना किसी मौके पर लोगों को गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट की जरूरत होती है. 99 रूपीज स्टोर 99 Rupees Store में सबसे अधिक बिकने वाले आइटमों में है गिफ्ट आइटम. यदि आप 99 रूपीज स्टोर 99 Rupees Store शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो 99 रूपीज गिफ्ट आइटम शाॅप 99 Rupees Gift Items Shop शुरू करें. 99 Rupees Gift Store आज सबसे अधिक डिमांड में है. 


99 रूपीज गिफ्ट स्टोर 99 Rupees Gift Store की डिमांड को देखते हुए होलसेल Wholesale रेट पर प्रोडेक्ट उपलब्ध करवा रही है. यदि आप अपने शहर, गांव या कस्बें में 99 गिफ्ट स्टोर 99 Rupees Gift Store शुरू करना चाहते है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें. New Business शुरू करने वाले कम से कम एक लाख रूपए में 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर 99 Rupees Gift Store शुरू कर सकते हैं. जो ऑलरेडी कोई बिजनेस कर रहे है इसके साथ 99 रूपीज गिफ्ट बिजनेस 99 Rupees Gift Store Business को जोड़ना चाहते है वे कम से कम 10 हजार रूपए का ऑर्डर ऑनलाइन देकर मंगवा सकते है. 

हलो फ्रेंड्स बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर आपका स्वागत है. आज हम बात कर रहे है 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर 99 Rupees Gift Store के बारे में. गिफ्ट आइटम की काफी लंबी रेंज है. मार्केट में गिफ्ट आइटम 70 रूपए से लेकर 500 या हजार रूपए के बिकते है. अक्सर गिफ्ट देते समय लोगों को अपने बजट का भी ध्यान रखना होता है. साधारणतः लोगों का गिफ्ट का बजट 100 रूपए के अंदर होता है. वे मार्केट में जाकर एक निश्चित कीमत पर गिफ्ट आइटम खरीदने की कोशिश करते है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती है. 



किसी भी छोटे बड़े शहर हो या गांव, कस्बा यदि ऐसी जगह पर 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर होगा तो लोगों को खरीददारी करने में आसानी हो जाएगी. वहां के लोगों को तो सहुलियत होगी ही साथ ही साथ नए बिजनेस करने वालो को भी अपने बिजनेस को जमाने में अधिक समय नहीं लगेगा. 

देश के हर छोटे बड़े शहर और कस्बों में बारह महिने गिफ्ट आइटम बिकते है. साल के 365 दिन में किसी ना किसी मौके पर लोगों को गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट की जरूरत होती है. इसके अलावा मदर डे, फादर डे, सिस्टर डे, बदर डे जैसे दिनों में भी बच्चे हो या बुढ़े सभी अपनों के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट खरीदते हैं.

99 रूपीज स्टोर  99 Gift Store में सबसे अधिक बिकने वाले आइटमों में है गिफ्ट आइटम. यदि आप 99 रूपीज स्टोर शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो 99 रूपीज गिफ्ट आइटम शाॅप शुरू करें. यह आज सबसे अधिक डिमांड में है.

99 रूपीज गिफ्ट स्टोर क्या है?  

अब सोच रहे होगें की 99 रूपीज स्टोर के बारे में तो सुना था लेकिन अब यह 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर क्या है? जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है कि यहां पर गिफ्ट आइटम बेचें जाएगें, वह भी मात्र 99 रूपीज में. 


99 रूपीज गिफ्ट स्टोर में केवल गिफ्ट आइटम ही रखें जाते है. गिफ्ट शाॅप में सबसे फेमस नाम है आर्चिज गेलरी. आर्चिज गेलरी गिफ्ट आइटमों के लिए एक जाना माना नाम है. इस नाम को हर कोई जानता है. खासकर युवा वर्ग में यह नाम काफी फेमस है. 

हमारा 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर का कांसेप्ट थोड़ा अलग है. यहां हर तरह के गिफ्ट आइटम तो होगें, लेकिन उनकी कीमत मात्र 99 रूपीज ही होगी. चाहे वह बड़ों के लिए हो या छोटो के लिए, लेडीज के लिए हो या जैंटस के लिए, शो पीस हो या घरेलु आइटम सभी 99 रूपीज में ही बेचने है. 

99 Rupees Gift Store माल कहां से मंगवाएं

लोग 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर तो शुरू करना चाहते है लेकिन माल कहां से मंगाए इस बारे में जानकारी ना होने की वजह से शुरू नहीं कर पाते है. 99 शाॅप के लिए अब लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से होलसेल माल मंगवाएं और अपने शहर, गांव या कस्बे में 99 रूपीज गिफ्ट शाॅप शुरू कर दें.
 
बिजनेस मंत्रा के माध्यम से आप 99 रूपीज गिफ्ट आइटम मंगवा सकते है. बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल एक विश्वसनीय चैनल है, इसके माध्यम से देश के अन्य प्रांतों के लोगों द्वारा भी बिजनेस से संबंधित प्रोडेक्ट मंगवाएं जाते है. बिजनेस मंत्रा की सलाह पर जिन लोगों ने उधोग शुरू किया है वे भी अपने प्रोडेक्ट की सेलिंग बिजनेस मंत्रा चैनल के माध्यम से कर रहे है. 

99 Rupees Gift Store की डिमांड को देखते हुए होलसेल रेट पर प्रोडेक्ट उपलब्ध करवा रही है. यदि आप अपने शहर, गांव या कस्बें में 99 गिफ्ट शाॅप शुरू करना चाहते है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें.

Mob. 9039828298


नए बिजनेस शुरू करने वाले कम से कम एक लाख रूपए में 99 रूपीज गिफ्ट स्टोर शुरू कर सकते हैं. जैसे जैसे प्रोडेक्ट की जरूरत होगी, आप ऑनलाइन प्रोडेक्ट मंगवा सकते है.



जो ऑलरेडी कोई बिजनेस कर रहे है इसके साथ 99 रूपीज गिफ्ट बिजनेस को जोड़ना चाहते है वे कम से कम 10 हजार रूपए का ऑर्डर ऑनलाइन देकर मंगवा सकते है.

99 रूपीज गिफ्ट आइटम की लिस्ट 99 Rupees Gift Items List 

गिफ्ट आइटमों की काफी लंबी रेंज है. इन गिफ्ट आइटमों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि समय समय पर यह बदलते रहते है. मार्केट में हमेशा कुछ ना कुछ नए  डिजाइन के गिफ्ट आइटम लांच होते रहते हैं. शादी विवाह के दौरान तो इनकी मांग काफी बढ़ जाती है. 99 रूपीज गिफ्ट आइटम की लिस्ट देखने के लिए आप बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग देखें, बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में हर केटेगिरी के प्रोडेक्ट की लिस्ट दी गई. यदि आप प्रोडेक्ट की केटेगिरी और क्वालिटी देखना चाहते है तो हमने 10 हजार रूपए में एक पैकेज तैयार किया है, उसके अंतर्गत हर केटेगिरी के आइटमों को रखा गया है जिनकी कीमत 70-75 रूपए है उसे आप 99 रूपीज में आसानी से बेच सकते है.  




आइटम भी प्लास्टिक हाउस होल्ड
गिफ्ट आइटम
बाथरूम एसेसिरीज
टेडीबियर
किचन आइटम
हैगर
ब्रश होल्डर
मसाला डिब्बा
कप-प्लेट
छोटे बड़े डिब्बे
फ्रीज बोतल
तेल बोतल
कनटेनर
एयरट्रट डिब्बा
फोटो फ्रेम
लफीग बुद्धा
कीचेन
मुर्तिया
शो पीस
पेन सेट
पेन स्टैंड
सेट
घड़ी
बेसलेट
पेन स्टैंड
बेडमिंटन
प्लास्टिक गेंद
प्लास्टिक बेड
खिलौना
पर्स
ब्युटी प्रोडेक्ट
सिलाई सेट
छोटे टब
छोटी बाल्टी
मेनस आइटम

99 रूपीज गिफ्ट स्टोर में प्राॅफिट

99 रूपीज गिफ्ट स्टोर में प्राॅफिट की बात की जाएं तो यह अनलिमिटेड है. लेकिन यह अनलिमिटेड प्राॅफिट कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे 


दुकान - 

यदि दुकान आपकी अपनी है तो मंथली किराया नहीं देना पड़ेगा. दुकान में जितनी भी सेलिंग होगी वह आपके प्राॅफिट में जुड़ जाएगी. यदि किराए से दुकान ली है तो वह आपके खर्चे में जुड़ेगा.

कीमत - 

प्राॅफिट मार्जिन प्रोडेक्ट की कीमत पर डिपेंड करता है. यदि आपने होलसेल प्रोडेक्ट मंहगे दामों में खरीदा है तो प्राॅफिट मार्जिन कम होगा. इसे एक उदाहरण से आप अच्छे से समझ सकते है. मान लें आपने 90 रूपए का प्रोडेक्ट खरीदा है तो आपको 9 रूपीज का प्राॅफिट होगा और यदि आपने 70 रूपए के प्रोडेक्ट को 99 रूपीज में बेचगें तो आपको 29 रूपीज का प्राॅफिट होगा. 



क्वालिटी - 

99 रूपीज गिफ्ट स्टोर 99 Rupees Gift Store में प्राॅफिट, सेलिंग पर भी डिपेंट करता है और सेलिंग प्रोडेक्ट की क्वालिटी पर डिपेंट करता है. प्रोडेक्ट की क्वालिटी अच्छी है तो लोग एक बार खरीदारी करने के बाद दोबारा दुकान पर आते है, वर्ना खराब क्वालिटी की पब्लिसिटी करते रहते है. 

इस बात का ध्यान रखें, अच्छी क्वालिटी के प्रोडेक्ट होने पर प्राॅफिट मार्जिन भले ही कम होता है लेकिन सेलिंग अधिक होने की वजह से प्राॅफिट का रेसो बढ़ जाता है. नए बिजनेस करने वाले हो या पुराने बिजनेस करने वाले अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से संपर्क कर सकते है. 

यहां काफी कम फीस पर आपको बिजनेस से संबंधित हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से संपर्क करने के लिए सुबह के 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक संपर्क कर सकते है. पहले आए पहले पाए के लिए आॅनलाइन अपना नाम रजिस्र्टड करवाएं. 

फ्रेंड्स, न्यू बिजनेस आइडिया के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़े.  99 रूपीज स्टोर 99 Rupees Store में सबसे अधिक बिकने वाले आइटमों में है गिफ्ट आइटम. यदि आप 99 रूपीज स्टोर 99 Rupees Store शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो 99 रूपीज गिफ्ट आइटम शाॅप 99 Rupees Gift Items Shop शुरू करें. 99 Rupees Gift Store आज सबसे अधिक डिमांड में है. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार

#99_store, #99_only, #99_rupees, #99_ gift_shop, #gift_for_girlfriend, #gifts_for_boyfriend,

कोई टिप्पणी नहीं: