Sabji Business ka Tarika 2021, सब्जी की दुकान कैसे शुरू करें? Business Mantra, Small Business Ideas Hindi - Business Mantra

Sabji Business ka Tarika 2021, सब्जी की दुकान कैसे शुरू करें? Business Mantra, Small Business Ideas Hindi

small business ideas hindi, फ्रेस फल और सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें, sabji business ka tarika, low investment high profit,  सब्जी बेचने का तरीका,  सब्जी का बिजनेस करने का तरीका, sabji ka business kaise kare in hindi, fruit ka business kaise kare, सब्जी का व्यापार, सब्जी का धंधा कैसे करें



Sabji Business ka Tarika 2021 | Business Mantra | Small Business Ideas Hindi

Sabji ka Business Kaise Kare in Hindi, सब्जी का बिजनेस करने का तरीका | सब्जी की दुकान कैसे शुरू करें?   

हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. इस चैनेल के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज हम जानकारी दे रहे है फ्रेस फल और सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें, sabji business ka tarika, low investment high profit,  सब्जी बेचने का तरीका,  सब्जी का बिजनेस करने का तरीका, sabji ka business kaise kare in hindi, fruit ka business kaise kare, सब्जी का व्यापार, सब्जी का धंधा कैसे करें. 


सब्जी का व्यापार काफी फायदे वाला बिजनेस है. इस बिजनेस को काफी लोगों द्वारा भी किया जा रहा है, फिर इसमें नई बात क्या है. जैसा की आप सभी जानते है कि कोरोना महामारी की वजह से लोग अब काफी सजग हो गए है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने लगे है. ऐसे समय में मार्केट में स्टोर लेकर फ्रेस फल और सब्जी का व्यापार शुरू किया जाए तो काफी अच्छा लाभ कमा सकते है. 

फ्रेस फल और सब्जीयां सभी को पसंद है. सब्जी का व्यापार आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकते है. यह बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस है. फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस में प्राॅफिट की बात करें तो अनलिमिटेड है. जितनी अधिक सेलिंग होगी उतनी अधिक कमाई भी होगी. सब्जी का व्यापार कोई भी शुरू कर सकता है. इसके लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं है. 

सब्जी का धंधा शुरू करने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होगी, sabji business ka tarika, low investment high profit,  सब्जी बेचने का तरीका, सब्जी का बिजनेस करने का तरीका, sabji ka business kaise kare in hindi, fruit ka business kaise kare, सब्जी का व्यापार, सब्जी का धंधा कैसे करें बिजनेस के लिए पब्लिसिटी और मार्केटिंग आदि के बारे में जानना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक पढ़े.


फ्रेस फल और सब्जी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले एक स्टोर यानी दुकान की आवश्यकता होगी. शाॅप का बढ़िया सा नाम रखें जो आर्कषक हो, सरल हो और आपके बिजनेस को आयडेंटीफाई करता हो. शाॅप की डिजाइनिंग ऐसी हो कि उसमें फ्रेस फल और सब्जीयां को बेहतर तरीके से रखा जाएं. शाॅप में फ्रेस फल और सब्जीयों की कीमत मार्केट रेट से कुछ अधिक रखें. फल और सब्जियों को पैकिंग करके रखें ताकि लोगों के ऑर्डर देते ही आप उन्हें पैकेट दे दे. 

यह फ्रेस फल और सब्जी का बिजनेस है इसलिए यह ना समझे कि सिर्फ शाॅप शुरू कर देते ही सेलिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान देना होगा. इससे जुड़ी सभी बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको बिजनेस में कोई लाभ नहीं मिलेगा. आपका टाइम और पैसा दोनों बेकार चला जाएगा. 
यहां बिजनेस से संबंधित जो जानकारी दी जा रही है उन पर अच्छे से गौर करें.  

शाॅप कहां खोलें -

फ्रेस फल और सब्जियों को पैकिंग करके बेचना है, इसलिए इसके रेट भी अधिक होगें. इसलिए फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शाॅप की आवश्यकता होगी. शाॅप एयरकंटीसन होनी चाहिए, ताकि फल और सब्जियां ताजी रह सकें. महंगे फल और सब्जियों को खरीदने वाले कस्टमर भी अमीर और पैसे वाले होगें. इसलिए शाॅप को शहर के पाॅश कालोनी के आसपास या मार्केट में खोलें. 


शाॅप की डिजाइनिंग -

फ्रेस फल और सब्जी की शाॅप की डिजाइनिंग आकर्षक होनी चाहिए. शाॅप के अंदर फ्रेस फल और सब्जीयों को बेहतर तरीके से सजाकर रखें. जिससे हर सब्जी और फल अच्छी तरह से डिसप्ले हो. जिसे देखकर कस्टमर एक की बजाएं दो खरीद कर ले जाएं.

फल और सब्जी की क्वालिटी - 

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है फ्रेस फल और सब्जियों का बिजनेस. इसलिए फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस में ध्यान रहे, शाॅप पर डेली ताजे फल और सब्जियों को लाकर बेचना है. बासी सभी फस और सब्जियों को वहां से हटा देना है. 

अब आप सोच रहे है कि इन बासी सब्जियों का क्या करेंगे. आप इन सब्जियों को छोटे दुकानदार, रेस्टोरेंट, हाथ ठेला पर सब्जियां बेचने वालो को कम दाम पर बेच दें. इससे आपका माल खराब नहीं होगा.

 

फल और सब्जीयों के साइज एक समान हो -

शाॅप में एक ट्रे में एक ही साइज की फल और सब्जियों को रखें. जैसे छोटे साइज के एक साथ मध्यम साइज के एक साथ और बड़े साइज के एक साथ. साइज के हिसाब से आप उनके रेट भी रख सकते है.

फल और सब्जी की पैकेजिंग 

फ्रेस फल और सब्जी की पैकिंग पर विशेष ध्यान दें. फल और सब्जियों की पैकिंग ऐसी हो की लोग देखकर खुश हो जाएं. पैकिंग के लिए मार्केट में कई तरह के पैकिंग सामाग्री मिलते है. आप उन पैकिंग सामाग्री का इस्तेमाल कर सकते है. पैकिंग में आप एक किलो, आधा किलो, 200 ग्राम, 300 ग्राम या फिर आप पीस के हिसाब से भी पैकिंग कर सकते है. 

आलू, प्याज, लहसून और अदरक के लिए जाली वाले बैग ले सकते है. इसी तरह टमाटर, सेम आदि के लिए कागज के गत्ते या थर्माकोल के ट्रे का इस्तेमाल कर सकते है.


फ्रेस फल और सब्जी का व्यापार आॅनलाइन 

फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी किया जा सकता है. फल और सब्जियों का ऑर्डर मिलने पर ऑनडोर डिलेवरी सर्विस आप अपने बिजनेस सेंटर से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी तक फ्री कर सकते है. इसके बाद आप इसमें भी चार्ज जोड़ा जा सकता है.

ऑनलाइन फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते है तो कमेंट बाॅक्स में लिखें हम उस पर भी वीडियो बना देंगे. ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें इस बारे में बिजनेस मंत्रा चैनल पर वीडियो दिए गए है आप उन्हें भी देख सकते है.

सब्जी का व्यापार की लागत 

फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस शुरू करने के लिए बजट की कोई सीमा नहीं है. आप अपने बजट के हिसाब से कितना भी बिजनेस पर खर्च कर सकते है. फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूआत में लगभग 1 से डेढ़ लाख रूपए होना चाहिए, जिससे आप बिजनेस को शुरू कर सकें. 
 

बिजनेस के लिए लोन Business ke liye loan

बिजनेस शुरू करने के बाद जरूरत पड़ने पर आप बैंक से लोन ले सकते है. लोन लेने के लिए बिजनेस से संबंधित एक प्रोजेक्ट तैयार करके बैंक में जमा करनी होगी. प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ बैंक का करेंट एकाउंट, सरकारी डाक्यूमेंट होना चाहिए.

बिजनेस के लिए सरकारी लाइसेंस

फ्रेस फल और सब्जी शाॅप खोलने के लिए कुछ सरकारी नियमों को पूरा करना होगा. यह राज्य एवं शहर के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं. 

शाॅप शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट लायसेंस जिसे गुमस्ता भी कहा जाता है, लेना जरूरी है. इसके अलावा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, जिसे अब उद्धम रजिस्ट्रेशन कहा जाता है, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. 

यदि आप फ्रेस फल और सब्जी का व्यापार को एक ब्रांड के तौर पर करना चाहते है तो कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. शुरूआत में आप चाहे तो बिजनेस को One Person Company के तहत रजिस्टर कर सकते है. बिजनेस के नाम से पैन कार्ड और करेंट एकाउंट होना चाहिए. 

बिजनेस टिप्स BUSINESS TIPS

- फ्रेस फल और सब्जी बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट का अच्छे से सर्वे करें. शहर में किस एरिया में शाॅप लेनी है यह निश्चित करें. इसके बाद बिजनेस की पूरी प्लानिंग अच्छे से कर लें.

- बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले शाॅप का नाम और जरूरी डाक्यूमेंट बनवा लें.  

- स्टोर में एयरकंटीसन की व्यवस्था होनी चाहिए.

- शाॅप पर रोजाना फ्रेस फल और सब्जी रखें. ताकि कस्टमर आप पर आंख मूंद कर भरोसा कर सकें. इसके लिए आप मार्केट से अच्छी सब्जियां खरीद कर लाएं. जो दिखने में साफ-सुथरी, चमकदार और एक ही साइज के हो. लोग एक ही साइज के फ्रेश फल और सब्जी अधिक पसंद करते हैं.

- ध्यान रखें ऑनलाइन जो भी फल और सब्जी कस्टमर को सप्लाई दें वह एकदम फ्रेश होनी चाहिए. इसमें कोई समझौता ना करें.

- मंडी से सब्जी लाने के बाद उनकी अच्छे से सफाई करके ही पैकिंग करें. 

- सब्जी को साफ पानी से सफाई करें. सब्जियों की धुलाई के लिए किसी प्रकार के केमीकल का इस्तेमाल न करें. यह कानूनन अपराध है. 

- सब्जी व फलों की पैकिंग के लिए अच्छे क्वालिटी के सामग्री मार्केट में मिल जाएगें उसका इस्तेमाल करें.

फ्रेंडस, sabji business ka tarika, low investment high profit,  सब्जी बेचने का तरीका,  सब्जी का बिजनेस करने का तरीका, sabji ka business kaise kare in hindi, fruit ka business kaise kare, सब्जी का व्यापार, सब्जी का धंधा कैसे करें, सब्जी बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाइक और शेयर करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी New Business Ideas Hindi के साथ.....नमस्कार! 

कोई टिप्पणी नहीं: